Blogging क्या है और blogging कैसे करे

नमस्कार दोस्तों ,आज के Article के माध्यम से हम यह जानने की कोशिश करेंगे की Blogging क्या है और blogging कैसे करे

दोस्तों Blogging के बारे में जानने से पहले ,हमे यह decide करना होगा की हम Blogging क्यों करना चाहते है।

मेरा जो Personal Experience है उसके अनुसार एक व्यक्ति 2 Reasons के लिए ही ब्लॉग्गिंग शुरू करता है।

1) Hobby

2) Earning money

अगर आप Hobby के लिए Blogging शुरू कर रहे है तो आपको केवल writing की Skills Develop करनी होगी और अपने विचार को अपनी Audience के सामने रखना है।

परन्तु अगर आप पैसे कमाने के लिए Blogging शुरू कर रहे है तो आपको बहुत सारी Skills Develop करनी होगी जिसके बारे में हम आगे Article में पढ़ेंगे।

में आपको थोड़ा सा इन Skills के बारे में Overview दे देता हूँ ताकि आपको आर्टिकल Read करने में मज़ा आए।

एक ब्लॉगर बनाने के लिए आपको Technical , Writing और Keyword Research करने की कला सीखनी होगी।

Technical में आपको Google Search Console और Analytics की knowledge होनी जरुरी है।

Writing में आपको ऑडियंस इंगेजमेंट और Onpage की जानकारी होनी चाहिए।

Offpage Seo भी आपकी ब्लॉग्गिंग की सफलता के लिए बहुत ज्यादा जरुरी है।

अब इन Terms को अच्छे से समझने के लिए हम आज का Article शुरू करते है।

Blogging क्या है और blogging कैसे करे ?

दोस्तों Blogging एक बहुत बड़ी term है। इसको समझने के लिए हमे बहुत सारी छोटी छोटी Terms को समझना होगा।

चलिए अब में आपको इन छोटी छोटी Terms के बारे में हम समझते है।

1) Blog

दोस्तों , ब्लॉग एक माध्यम है जिसके द्वारा Blogger, User को Information Provide करवाता है।

Blog एक प्लेटफार्म है जिसके ऊपर हमे Information, Content ,Entertainment और Knowledge मिलती है।

जैसे – आप रोज newspaper पढ़ते है तो अख़बार एक माध्यम हुआ आपके पास information आने का।

Newspaper or Blog में कुछ अंतर वह भी में आपको समझा देता हु।

1) Newspaper एक Offline माध्यम है यद्यपि कुछ newspaper online and offline दोनों तरिके से काम करते है। परन्तु ब्लॉग Pure Online है।

2) अख़बार के माध्यम से हमे केवल आजकल की घटनाओ के बारे में ज्यादा जानने को मिलता है परन्तु Blog एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसपर हमे इनफार्मेशन के साथ साथ Hobby , Vlogs , Fitness और बहुत सारे Informative content मिलते है।

2) Blogger

दोस्तों Blog की दुनिया में 2 Terms बहुत ज्यादा Important है। पहला Blogger और दूसरा Audience, दोनों एक दूसरे के पूरक है।

Blogger वह व्यक्ति होता है जो आपको Blog के माध्यम से Quality Information Provide करवाता है।

Blogger अपने Blog को maintain करता है, Website Designing, SEO, writing यह उसके मुख्य काम होते है

In short एक Particular Blog के Owner को हम ब्लॉगर कहते है।

जैसे – Indo Blogging Blog का owner में हूँ । इसलिए में एक Blogger हूँ।

Also,Read-

3) Audience-

दोस्तों इस Term को अगर में नहीं भी समझाऊ तब भी आप इसके बारे में समझ जाओगे।

Audience वह लोग होते है जो ब्लॉग पर Information पढ़ने के लिए visit करते है।

जैसे – आप , आप मेरे blog पर Blogging से Related Information पढ़ने आये है।

4) Blogging

दोस्तों ब्लॉग्गिंग एक Activity है। जिसके माध्यम से एक blogger अपने blog को Maintain करता है।

Blogging के अंदर Writing, SEO, Blog Look और Information को Right Audience तक पोहचना , ब्लॉग्गिंग में आता है।

5) Blogging Tools-

दोस्तों अगर आप ब्लॉगर है और आप Blogging करना चाहते है तो आपको Blogging करने से पहले कुछ Blogging के Tools की जानकारी होनी जरूरी है।

जैसे –

1) Keyword Research-

Blogging शुरू करने से पहले आपको keyword रिसर्च की ठीक ठाक knowledge होनी चाहिए।

क्योकि दोस्तों अगर आपको keyword रिसर्च नहीं करना आएगा तो आपको low competition keyword find नहीं करने आयंगे जिससे आपका Post google पर Rank नहीं करेगा।

Keyword Research में माध्यम से, आपको यह पता चलता है की Audience Actually में किस keyword पर google में query करती है।

In short हम यह कह सकते है की यह लोगो की query identify करने का एक तरीका है।

2) Writing-

Writing भी आपकी blogging के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है। अगर आपको लिखना पसंद नहीं है तो आप कभी भी अपने Audience को Right Content नहीं पोहचा पायंगे। Audience का Trust, Blogger की Writing ही है।

इसलिए अगर आप एक natural writer नहीं है तो आपको दुसरो की writing देख कर , writing skill develop करनी चाहिए।

3) On Page SEO-

आपको थोड़ी बहुत On Page SEO की भी knowledge होनी चाहिए।

Without On page SEO आपको गूगल में website को Rank करवाने में मुश्किल होगी।

4) Off Page SEO-

Off Page SEO भी On page SEO जितना ही important है। यह भी Google में आपकी पोस्ट को Rank करवाने में मदद करता है।

दोस्तों इसके अलावा भी Blogging के बहुत सारे Tools है।

परन्तु basic Blogging शुरू करने के लिए आपको मुख्य रूप से इन Tools की Knowledge होनी जरूरी है।

5) Google Search Console –

दोस्तों, आपको Google Search Console Tool की भी जानकारी होनी चाहिए। यह Tool ब्लॉगर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

आप इस Tool से अपनी Website की Performance , Errors , Sitemap , Links और अन्य Critical जानकारी को Track कर सकते है।

6) Google Analytics –

दोस्तों, आपको अपने ब्लॉग के साथ Google Analytics को भी जोड़ के रखना चाहिए।

Google Analytics के माध्यम से आप अपने user के behaviour , Number of user के बारे जानकारी प्राप्त कर सकते है।

यह आपको यह बताने में भी हेल्प करता है आपका कोनसा page ज्यादा पॉपुलर है।

मुझे लग रहा है आपको Blogging क्या है और blogging कैसे करे पसंद आ रही है। मेरे साथ बने रहे आपको आगे और भी रोचक जांनकारी मिलने वाली है।

Also, read- Kormo App Kya Hai?

Blogging कितने प्रकार की होती है –

दोस्तों , अगर हम ब्लॉग्गिंग की बात करे तो यह बहुत प्रकार की होती है। परन्तु में यहाँ पर मुख्यरूप से 2 प्रकार की ब्लॉग्गिंग पर focus करूँगा।

1 ) Permanent Blogging –

दोस्तों , यह ब्लॉग्गिंग long term की ब्लागिंग होती है और इसका मुख्य Aim अपने ब्लॉग को एक Business के रूप से इस्थापित करना होता है।

इस प्रकार की ब्लॉग्गिंग में हम ऐसे टॉपिक का चुनाव करते है जो सदाबहार होता है। सदाबहार टॉपिक चुनाव करने का मुख्य Aim होता है।

अपने ब्लॉग के ऊपर रेगुलर और Consistent ट्रैफिक लाना है। आपको इस प्रकार के ब्लॉग में Keyword रिसर्च पर ध्यान देना होता है।

आपको रेगुलर Post डालने होते है और अपने ब्लॉग को Maintain करना होता है।

2 ) Event Blogging –

दोस्तों , यह पर्मनंट ब्लॉग्गिंग के बिलकुल विपरीत है। इस प्रकार की ब्लॉग्गिंग में आपको साल में आने वाले त्यौहार और Events पर फोकस करना होता है।

यह ब्लॉग तभी एक्टिव होते है जब कोई Event आने वाला होता है।

परन्तु इस प्रकार के ब्लॉग की सबसे खास बात यह है की इसके ऊपर ट्रैफिक और Earning Permanent ब्लॉग्गिंग से ज्यादा होती है।

Blogging कैसे करे –

Guys, हमने ऊपर detail में Blogging क्या है उसको समझने की कोशिश की है। अब में आपको Blogging कैसे करे यह समझाने की कोशिश करता हूँ.

दोस्तों इस Post को पढ़ने के बाद मेरी Guarantee है एक Basic Blogging क्या है इसकी आपको पूरी जानकारी मिल जायगी।

Blogging कैसे शुरु करे –

दोस्तों अब में आपको Blogging शुरू करने के लिए आपको क्या क्या steps लेने चाहिए वह समझाऊंगा।

1) Niche Selection-

Guys, मेरा लिए और मेरा जितना भी Experience है उसमे सबसे ज्यादा Important और Critical , Niche Selection है।एक Niche ही आपके blogging के Future को decide करती है।

एक अच्छी Niche आपके ब्लॉग को Success Provide करवा देगी और खराब आपके Blogging career को खत्म भी कर सकती है।

According to me, आपको वह niche select करनी चाहिए जिसमे आपका Passion हो और Competition कम हो।

अगर यह दोनों चीज़े आपको मिल गयी तो Monetary Profit तो आपको अपने आप ही हो जायगा।

जैसे – Blogging के बारे में लिखने और वीडियो बनाने में मुझे मज़े आते है तो में ब्लोग्स के Related कितना भी बड़ा content लिख सकते हूँ ।

2) Platform Selection-

दोस्तों अब अपने एक niche select कर ली है। अब आपको decide यह करना है की आप किस platform पर अपना Blog बनाना चाहते है।

Internet पर बहुत सारे Platform Available है। परन्तु मुख्य रूप से 2 Platform बहुत ज्यादा Famous है। पहला है Blogger और दूसरा है WordPress.

अगर आप Student है या आपके पास money नहीं है तो में आपको ब्लॉगर Recommend करूंगा।

Blogger में आपके पास 2 Option होंगे। पहला अगर आपके पास बिलकुल भी money नहीं है तो आप Blogger की Free Domain ( Blogspot.com) के साथ काम शुरू कर सकते है।

अगर आपके पास थोड़ा बहुत पैसा है तो आप custom domain ( .com,.in,.net) ले कर Blogger पर ब्लॉग्गिंग कर सकते है।

दोस्तों , अगर आपके पास budgeted money है तो आप WordPress का चुनाव कर सकते है।

Also, Read- Tooter App kya hai

3) Blogger पर Blogging कैसे करे –

अब में आपको सिखाऊंगा की आप ब्लॉगर पर Blogging कैसे कर सकते है।

दोस्तों अगर अपने Custom Domain नहीं खरीदी है तो आप Blogger की Free Domain का Use कर सकते है।

Blogger पर Blogging करने के लिए आपके पास एक Gmail Account होना जरूरी है।

आप सबसे पहले Google पर type करे Blogger,सबसे पहला Page, Blogger की Main Website का होगा।

जैसे ही आप उस पर Click करेंगे तो Blogger का main page खुल जायगा।

फिर आपको वहाँ पर Create Blog का Option नज़र आएगा।

Create Blog पर आप जैसे ही Click करेंगे तो आपके सामने Gmail Account का Option आएगा।

अब आपको जिस Gmail Account से ब्लॉगर बनाना है उस पर Click कर दे।

आपका Blogger पर Account बन चुका है। अब आपके सामने Window open हुई होगी

जिसमे आपसे Choose a name for Blog पूछा गया होगा। आपको अपने ब्लॉग का जो Name रखना है वह यहाँ डाल दे।

जैसे – मेरे ब्लॉग का name है Indo Blogging .

अब आप Next पर क्लिक करे। अब आपके सामने नई Window ,open हुई होगी।

जिसमे आपसे Choose a URL For Blog पूछा होगा। कोशिश करे जो आपने अपनी Website का नाम रखा है वहीँ same यहाँ पर रखे।

अब आप next पर क्लिक करे। अब आपसे यह Display Name ko verify करवाएगा।

आप अपना Display Name Confirm कर दे और Finish पर क्लिक करे।

आपका Blogger पर ब्लॉग Account तैयार है। अब आप इसमें पोस्ट डाल सकते है।

4) WordPress पर ब्लॉग्गिंग कैसे करे –

दोस्तों अगर आपके पास कुछ पैसे है Blogging में जाने के लिए तो आपको WordPress जरूर Try करना चाहिए।

दोस्तों WordPress और Blogger में Main Difference है Features का, WordPress में Blogger की तुलना में बहुत ज्यादा Function मिल जाते है।

जैसे – WordPress में आपको On page SEO करने में बहुत ज्यादा आसानी रहती है।

चलिए अब में आपको वर्डप्रेस में Blogging कैसे शुरू कर सकते है वह समझता हु।

WordPress पर Account कैसे बनाये-

दोस्तों WordPress में Blogging करने के लिए आपको 2 चीज़ो की जरूरत होती है।

1) Domain

2) Hosting

सबसे पहले आपको एक अच्छी कंपनी की Hosting Purchase करनी होगी।

Hosting Purchase करने के बाद आप उस होस्टिंग के ( C Panel or H panel) जो भी है उस पर जाये।

वहाँ पर आपको Hosting Setup करने का Option मिलेगा,वहां पर क्लिक करे।

अब आपको Start Now का option show होगा ,उस पर क्लिक करे। यहाँ पर आपको 2 Option नज़र आयंगे।

1) Choose a Domain name
2) Use Existing Domain

यदि आप Hosting से Domain नाम Purchase करना चाहते है तो Choose Domain Name पर Click करे।

यदि आपके पास पहले से ही Domain है तो आप अपना Domain name, Existing Domain name पर Type कर दे।

अब next पर क्लिक करे। अब आपके सामने कुछ Option आयंगे जिसमे आपसे यह पूछा जायगा आप किस Platform पर अपना Blog बनाना चाहते है।

आपको यहाँ WordPress select करना है। अब अपनी email password डाल कर WordPress Account बना ले।

ईमेल और पासवर्ड डालने के बाद आपकी Final setting का Option आएगा।

यहाँ पर आप अपनी वेबसाइट का server कहाँ का choose करना चाहते है यह ऑप्शन आएगा जो Most Important है।

दोस्तों आपको server उस जगह का Choose करना है जहाँ पर आप अपनी website को Rank करवाना चाहते है।

जैसे – Indo Blogger Hinglish Blog है तो इसकी Maximum Viewer India से ही होँगे तो मैंने अपना Server ASIA ( Singapore ) का choose किया है।

इसके बाद आप Finish setup पर क्लिक करे ,कुछ समय में आपका ब्लॉग तैयार हो जायगा।अब आपकी WordPress पर basic website तैयार हो चुकी है।

नोट – अगर आप Domain Name अलग से Use कर रहे है तो आपको Domain name की website पर जा कर Name server को update करना होगा।

Blogger पर custom Domain से Account कैसे बनाए –

दोस्तों, अगर आपके पास कुछ Money है तो आप Godaddy se custom domain Purchase कर सकते है।

First step में आपको Blogger पर account create कर लेना है जिसके बारे में मैंने आपको ऊपर detail समझा दिया है।

अब आपको settings में जाना है और Publishing को सर्च करना है। यहाँ पर आपको Custom domain का option नज़र आ रहा होगा, इसपर click करे।

आपके सामने एक new window pop हो जायगी, यहाँ पर आपको custom domain paste करना है और save पर click करना है।

अब आपके सामने C name , Host और destination की information आ जायगी।

इसके बाद आपने जिस भी website से अपना domain purchase किया है , वहाँ पर जाना है।

यहाँ पर आपको DNS का option नज़र आ रहा होगा।

यहाँ पर आपको C name, Host और destination की information fill करनी है और save पर क्लिक करना है।

अब आपको वापिस ब्लॉगर पर आना है और save पर click करना है।

Final step में आपको Redirect domain का option दिख रहा होगा, इसको on कर दे।

आपके ब्लॉगर Account में Custom Domain Step-up हो चुका है।

ब्लॉग्गिंग के फायदे –

1 ) Blogging करने से आपकी Writing Skills में सुधार होता है।

2 ) ब्लॉग्गिंग करने से आपकी Knowledge में विकाश होता है।

3 ) ब्लॉग्गिंग के माध्यम से आप पैसे कमा सकते है।

4 ) ब्लॉग्गिंग के माध्यम से आप Self Dependent बन सकते है।

5 ) ब्लॉग्गिंग एक ऐसा Platform है जिससे लोगो के बीच में आपकी Reputation और Popularity बढ़ती है।

6 ) Blogging के माध्यम से आप अपने विचार लोगो के सामने व्यक्त कर कर सकते है।

7) ब्लॉग्गिंग से आपकी Writing Skill, Website Designing और Website Maintenance की स्किल develop होती है।

8) ब्लॉग्गिंग से आपको बहुत सारी स्किल की जानकारी होती है जिसके माध्यम से आप फ्री लैंसिंग से पैसे कमा सकते है।

9) ब्लॉग्गिंग के माध्यम से आप घर बैठकर पैसे कमा सकते है।

10) ब्लॉग्गिंग के लिए आपको एक फ़ोन और इंटरनेट की जरूरत ही होती है।

Blogging से पैसे कैसे कमा सकते है –

दोस्तों , ब्लॉग्गिंग एक बहुत बड़ा बिज़नेस है आप ब्लॉग से Passive Income कमा सकते है

में आपको कुछ तरीके बता सकता हूँ जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है।

1 ) दोस्तों , आप अपने ब्लॉग को गूगल एडसेंस से Monetize करवा कर पैसे कमा सकते है।

2 ) आप एक Affiliate ब्लॉग शुरु कर सकते है जहाँ पर आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते है।

3 ) आपका ब्लॉग पुराना है और इसकी DA अच्छी है तो आप Guest या Backlink के माध्यम से पैसे कमा सकते है।

4 ) आप अपने ब्लॉग पर अपनी खुद के Product या Services को Sell कर सकते है।

5 ) आप अपने ब्लॉग के माध्यम से छोटे Creator को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।

6) आप Guest Post और Sponsor पोस्ट के माध्यम से पैसे कमा सकते है

7) आप आर्टिकल writing के माध्यम से पैसे कमा सकते है।

8) आप वेबसाइट डिज़ाइन और Maintence की सर्विस प्रोवाइड करके पैसे कमा सकते है।

9) आप Blogging से फ्री लैंसिंग करके पैसे कमा सकते है।

10) आप अपने offline Business को ब्लॉग्गिंग से ऑनलाइन करके पैसे कमा सकते है।

11) दोस्तों , आप सीपीए मार्केटिंग या Refer And Earn का ब्लॉग Create करके उस पर आप ऑफर्स या एप्प को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।

12) आप ट्रेवल , फ़ूड इत्यादि का ब्लॉग बना सकते हो और उसको ग्रो करके आप ऑफलाइन Hotels वगैरा को प्रमोट कर सकते है। प्रमोट करने के बदले में आप पैसे चार्ज कर सकते है।

ब्लॉग्गिंग के लिए महत्वपूर्ण Points –

दोस्तों , ब्लॉग्गिंग करते समय आपको कुछ बातो का विशेष रूप से ध्यान रखना होता है।

1 ) आपको अपने ब्लॉग के लिए Consistent , Dedicated और Passionate होना चाहिए।

2 ) आपको अपने ब्लॉग के माध्यम से हमेशा high quality का content Produce करना चाहिए।

3 ) आपका ब्लॉग Unique होना चाहिए और Post की Value हाई होनी चाहिए।

4 ) आपको ब्लॉग्गिंग करते समय धैर्य रखना चाहिए क्योकि ब्लॉग्गिंग से Result धीरे धीरे मिलते है।

5 ) आपको ब्लॉग्गिंग को एक Business के रूप में Treat करना चाहिए क्योकि आप इसके माध्यम से long Term तक पैसे कमा सकते हो।

मुफ्त में ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे –

दोस्तों , आपको इंटरनेट के ऊपर बहुत सारे प्लेटफॉर्म्स मिल जाते है जिसके माध्यम से आप Free में ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है।

इन Platforms के ऊपर आपको एक रूपए की भी Investment नहीं करनी होती है।

यह प्लेटफॉर्म्स है Blogger और Tumblr . आप इन दोनों मेसे किसी भी एक प्लेटफार्म का चुनाव कर सकते है और अपनी ब्लॉग्गिंग की Journey को शुरू कर सकते है।

मोबाइल से ब्लॉग्गिंग शुरू कैसे करे –

मोबाइल से ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

उसके बाद केवल आपको ब्लॉगर के ऊपर अपना खाता बनाना है और ऊपर मेंशन सभी बातो को ध्यान में रखना है।

आप कुछ ही दिनों में पैसे कमाने वाला ब्लॉग सेटअप करके धन कमाने लग जायँगे।

Final words on Blogging क्या है और blogging कैसे करे –

दोस्तों आज मैंने आपको Blogging क्या है और blogging कैसे करे detail में explain की है।

आज मैंने आपको Detail में सबकुछ समझाया है। आपको यह Detail Guide की माध्यम से ब्लॉग्गिंग के बारे में अच्छी जानकारी मिली होगी।

अगर आपको इसी तरह की Detail Guide चाहिए तो आप हमारे Telegram Channel को Follow कर सकते है।

अगर आपको मेरी Post पसंद आयी है तो इसको ज्यादा से ज्यादा share करे।

Blogging क्या है और blogging कैसे करे से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) What is blog and example?

Ans – ब्लॉग एक Writing Platform है जहाँ पर आप अपनी Knowledge के अनुसार बाते लिख सकते है।

आपका लेख इंटरनेट के ऊपर प्रकाशित होता है, जिसको विभिन प्रकार की ऑडियंस पढ़ती है।

जैसे – योगा का एक ब्लॉग

Q2) How do I start a blog monetization?

Ans – ब्लॉग को आप विभिन प्रकार से monetize कर सकते हो जैसे AdSense की Ads Run करके या आप Affiliate marketing करके भी पैसे कमा सकते है।

Q3) – How do I start a blog with no money?

Ans – आप ब्लॉगर के Free Plan की तरफ जा सकते है, जहाँ आपको hosting और Domain के लिए खर्चा नहीं करना होता है।

ब्लॉगर आपको स्वयं Hosting प्रोवाइड करता है और Blogspot.com का फ्री डोमेन provide करता है।

जिससे आप बिना पैसा लगाए ब्लॉग शुरू कर सकते है।

Q4) ब्लॉगिंग से कितने पैसे मिलते हैं?

Ans – दोस्तों , यह आपकी Niche और ब्लॉग के ट्रैफिक के ऊपर डिपेन्ड करता है। अगर आपकी हाई cpc की Niche होगी और उसपे ज्यादा ट्रैफिक आएगा तो आप उससे ज्यादा पैसे कमा पाओगे।

Q5) ब्लॉगर क्या काम करता है?

Ans – ब्लॉगर ब्लॉग पर पोस्ट पब्लिश करता है , ब्लॉग का seo व अन्य तकनीकी खामिओ को दूर करने में मदद करता है।

Q6) ब्लॉगिंग के लिए क्या जरूरी है?

Ans – ब्लॉग्गिंग के लिए आपको एक Subject Topic पर command जरुरी है , अगर आपको जानकारी होगी तो आप ब्लॉगर या वर्डप्रेस से ब्लॉग शुरू कर सकते है।

2 thoughts on “Blogging क्या है और blogging कैसे करे”

Leave a Reply