नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको यूट्यूब भारत में कब आया के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे।
दोस्तों , यूट्यूब आज के समय में सबसे ज्यादा लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है। करोड़ो लोग यूट्यूब पर रोजाना active रहते है।
कुछ लोग यूट्यूब के ऊपर Videos देखने के लिए आते है और कुछ लोग यूट्यूब पर वीडियो शेयर करने के लिए आते है।
मतलब यूट्यूब के प्रकार से Eco System है जहाँ पर क्रिएटर और Consumer एक जगह ही उपलब्ध होते है।
आप स्वयं ही क्रिएटर है और वीडियो Consumer भी है।
दोस्तों , अगर हम यूट्यूब के इतिहास की बात करे तो आपको पता है होगा की यूट्यूब की स्थापना 23 अप्रैल 2005 को हुई थी।
परन्तु क्या आपको पता है हमारे देश भारत में यूट्यूब पहली बार कब आया था। आप से अधितकर लोगो को इसका उत्तर नहीं पता है।
इंटरनेट के ऊपर भी इस टॉपिक के बारे में बहुत ही कम जानकारी है।
परन्तु आजकी पोस्ट में हम इस टॉपिक को अच्छे से Explore करेंगे।
ताकि हम आपकी जानकारी को बढ़ा पाए।
चलिए अब हम यूट्यूब इतिहास के बारे में डिटेल से जानने की कोशिश करते है
और आपको भारत में यूट्यूब के इतिहास को समझाने की कोशिश करते है
यूट्यूब क्या है –
यूट्यूब एक विश्व विख्यात वीडियो शेयरिंग का प्लेटफार्म है जिसके अंदर आप वीडियो को देख सकते है और साथ में आप यहाँ पर वीडियो शेयर भी कर सकते है।
यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जहॉ पर Education , Entertainment , News इत्यादि को एक स्थान पर प्राप्त कर सकते है।
यूट्यूब के माध्यम से आप वीडियो को शेयर करके पैसे भी कमा है।
सिंपल शब्दो में कहाँ जाए तो यूट्यूब एक ऐसा Place है जहाँ पर आप एंटरटेमेंट के साथ ऑनलाइन मनी भी Earn कर सकते है।
Also Read –
- Youtube Video Like And Dislike Kaise Kare
- यूट्यूब चैनल को जल्दी से ग्रो कैसे करें?
- Jpg Photo ko Pdf Me Kaise Badle
भारत में यूट्यूब की शुरुआत कब हुई?
दोस्तों , जैसा की हमने आपको शुरुवात में बताया यूट्यूब एक प्रसिद्ध वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है।
परन्तु जब 2005 में यूट्यूब की शुरुवात हुई थी तब ऐसा नहीं था तब यूट्यूब बहुत ही कम देशो में उपलब्ध था।
हमारे देश भारत में भी यूट्यूब 7 May 2008 को गूगल के द्वारा लांच किया गया था।
बेनेट कोलमैन एंड कंपनी, यूटीवी और राजश्री ग्रुप के चेयरमैन और Zoom चैनल व कई प्रोडक्शन हाउस ने मिलकर यूट्यूब को भारत में डेब्यू करवाने में मदद की थी।
जैसे ही यूट्यूब का डेब्यू भारत में हुआ उसके बाद इसने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
आज के समय में अकेले भारत में ही यूट्यूब के करोड़ो Users है।
विश्व में यूट्यूब पहली बार कब Use किया गया –
दोस्तों , अगर हम यूट्यूब की Starting Date की बात करे तो पहली बार यूट्यूब 23 अप्रैल 2005 को यूज़ किया गया था।
इसकी शुरुवात PayPal के 3 पुराने Worker चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम ने 2005 में की थी।
यूट्यूब पर पहला चैनल जावेद करीम ने अपने नाम ” Javed ” पर ही रखा था
और उन्होंने ने ही यूट्यूब पर पहली वीडियो ” Me at the Zoo ” अपलोड की थी।
यूट्यूब के बनाने के बाद इसको November 2006 में गूगल ने 1.65 अरब अमेरिकन डॉलर में खरीद लिया था।
Youtube से जुड़े कुछ रोचक Facts –
1 ) क्या आपको पता है Youtube के ऊपर हर मिनट में 500 घंटे से भी ज्यादा का कंटेंट Upload किया जाता है।
2 ) यूट्यूब इस धरती की दूसरी सबसे ज्यादा Popular वेबसाइट है।
3 ) यूट्यूब सालाना 15 बिलियन अमेरिकन डॉलर से ज्यादा की कमाई करता है।
4 ) यूट्यूब पर हर महीने 1.8 बिलियन से भी ज्यादा ऑडियंस विजिट करती है।
5 ) यूट्यूब पर हर महीने 6 बिलियन Hour की वीडियो देखी जाती है और रोजाना 4 Billion Video Watch की जाती है।
6 ) यूट्यूब पर सबसे ज्यादा म्यूजिक के Content को सर्च किया जाता है।
7 ) यूट्यूब पर सबसे बड़ी वीडियो 571 Hour 1 Minute और 1 सेकंड की है।
8 ) यूट्यूब पर सबसे पहली वीडियो 23 अप्रैल 2005 को यूट्यूब के Co founder द्वारा अपलोड की गयी थी।
यूट्यूब से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और जवाब –
Q1) भारत में पहला यूट्यूब वीडियो कौन सा है?
Ans – यूट्यूब पर सबसे पहली वीडियो 23 अप्रैल 2005 को अपलोड की गयी थी जिसका नाम था Me At the Zoo .
Q2) यूट्यूब का जनक कौन है?
Ans – यूट्यूब के जनक पयपाल के Ex Employee जावेद करीम, चाड हर्ले और स्टीव चेन है।
Q3) यूट्यूब के सीईओ का नाम क्या है?
Ans – यूट्यूब के करंट सीईओ का नाम सुसान वोजसिकी जो 2014 से कार्यरत है।
Q4) यूट्यूब पर पैसा कब मिलता है?
Ans – जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है उसके बाद जब आपकी Ads से कमाई होती है तब आपको पैसे मिलने लगते है।
Q5) यूट्यूब का वर्तमान मालिक कौन है ?
Ans – यूट्यूब के वर्तमान मालिक का नाम गूगल है गूगल ने यूट्यूब को वर्ष 2006 में खरीदा था।
Q6) दुनिया का पहला यूट्यूब कौन है?
Ans -दुनिया का पहला यूटूबेर जावेद करीम है उन्होंने यूट्यूब पर सबसे पहला चैनल बनाया था।
Q7) यूट्यूब के संस्थापक कौन है ?
Ans – चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम youtube के संस्थापक है।
Final Words on यूट्यूब भारत में कब आया –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट यूट्यूब भारत में कब आया आपको बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।
आज हमने आपको यूट्यूब से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताए और साथ में हमने आपको यह भी बताया है की यूट्यूब प्लेटफार्म भारत देश में कब शुरू हुआ था।
आजकी पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके दिमाग के बहुत सारे Question Solve हो गए होँगे।
समय समय पर हम इस पोस्ट को अपडेट भी करते रहेंगे ताकि आप यूट्यूब इतिहास के बारे अच्छे Updated रह पाए।
आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।