नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको Google Chrome Me Dark Mode Enable Kaise Kare के बारे में जानकारी देंगे।
दोस्तों , गूगल क्रोम आज के समय का सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला ब्राउज़र है।
आप गूगल क्रोम के माध्यम से अपनी Personal Profile को Set Up करके अपना पर्सनल Workspace बना सकते है।
क्रोम के ऊपर आप गूगल , बिंग , yahoo इत्यादि सर्च इंजन का उपयोग कर सकते है।
आप इन सर्च इंजन के माध्यम से किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
जो आपके पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों के लिए लाभदायक साबित होती है।
दोस्तों , अगर देखा जाए तो ज्यादातर सभी लोगो का अधिकतर समय क्रोम के ऊपर किसी ना किसी रूप में व्यतीत होता है।
ज्यादा समय व्यतीत करने की वजह से आपकी आँखों के ऊपर स्ट्रेस पड़ता है और आपकी आंखे कमजोर होने लगती है।
अब Question आता है की आप किस तरिके से अपनी आँखों की सेफ्टी कर सकते है।
दोस्तों , इसका उतर है आप अपने क्रोम ब्राउज़र के अंदर डार्क मोड को ऑन कर सकते है।
डार्क मोड से आपकी आँखों पर कम स्ट्रेस पड़ता है और आपकी आंखे कमजोर होने से बच जाती है।
आजकी पोस्ट में हम डिटेल में डिसकस करेंगे की आप कैसे अपने फ़ोन और ब्राउज़र में क्रोम में थीम बदल सकते है।
Dark Mode क्या है –
दोस्तों, Dark Mode एक थीम का प्रकार है। जैसे आपके फ़ोन में बैकग्राउंड में थीम लगी होती है वैसे ही डार्क मोड भी आपके फ़ोन और ब्राउज़र के बैकग्राउंड में अप्लाई होती है।
डार्क मोड थीम का कलर ब्लैक कलर का होता है और टेक्स्ट का कलर वाइट होता है।
जिससे इस थीम का कलर लाइट हो जाता है और यह रात्रि में आपके आँखों पर अच्छा प्रभाव डालती है।
Also Read –
- Whatsapp me Dark mode theme kaise lagaye
- Playstore theme kaise change kare
- Jio Phone Me Photo Ka Background Kaise Badle
- Signal App kya hai aur Isko Install kaise kare
- instagram notification band kaise kare
- youtube autoplay band kaise kare
कंप्यूटर में क्रोम में डार्क मोड कैसे अप्लाई करे –
दोस्तों , कंप्यूटर में Chrome में डार्क थीम अप्लाई करने के सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना है।
ब्राउज़र के होमपेज में आपको टॉप में राइट हैंड साइड में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको 3 डॉट के ऊपर क्लिक करना है। आपके सामने एक New पेज पॉप हो जायगा।
यहाँ पर आपको सेटिंग्स का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
अब आपके सामने एक New Page आएगा , यहाँ पर आपको Customize Your Chrome Profile का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
अब आपके सामने Pick a theme colour का ऑप्शन आएगा।
यहाँ पर आपको बहुत सारे कलर ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको डार्क कलर के ऊपर टिक करना है।
जैसे ही आप Black कलर पर टिक करेंगे वैसे ही आपके क्रोम की बैकग्राउंड थीम ब्लैक कलर में बदल जायगी।
क्या हम अपने बैकग्राउंड थीम को किसी अन्य कलर में बदल सकते है –
जी हां , आपको यहाँ पर बहुत सारे कलर कॉम्बिनेशन मिलते है जैसे – ब्लैक , Yellow , White , Green Etc
आपको जिस भी कलर में इनको बदलना है आपको केवल उसके ऊपर टिक कर देना है और आपका बैकग्राउंड का Colour वैसे ही बदल जायगा।
[ मोबाइल ] क्रोम में डार्क मोड कैसे लगाए –
दोस्तों , मोबाइल में डार्क मोड को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना है।
Chrome के Homepage पर आपको टॉप में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
अब आपके सामने एक New पेज पॉप उप हो जायगा। यहाँ पर आपको सेटिंग्स का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको सेटिंग्स के ऊपर क्लिक करना है।
settings में आपको Theme का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको थीम के ऊपर क्लिक करना है।
थीम के अंदर आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगे , Light , Dark और System Default .
आपको डार्क के ऊपर क्लिक करना है और आपके क्रोम ब्राउज़र की बैकग्राउंड थीम डार्क कलर में बदल जायगी।
Dark Theme उपयोग करने के फायदे –
1 ) डार्क मोड आपके ब्राउज़र की स्पीड को इनक्रीस कर देता है।
2 ) यह आपके ब्राउज़र को Light Weight बनाता है।
3 ) यह आपके ब्राउज़र को Classical Look देता है। जिससे आपका ब्राउज़र दिखने में अट्रैक्टिव लगता है।
4 ) Night Mode का उपयोग करने से आपकी आँखों पर कम स्ट्रेस पड़ता है।
5 ) यह आपकी Eyes की सेफ्टी को Ensure करता है।
डार्क मोड से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) गूगल को डार्क मोड में कैसे करें?
Ans – आप अपने ब्राउज़र की सेटिंग्स में जाकर डार्क थीम को अप्लाई करके गूगल में डार्क मोड को Enable कर सकते है।
Q2) गूगल का थीम कैसे चेंज करें?
Ans – सबसे पहले आपको Browser की सेटिंग्स को ओपन करना है और थीम के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी मनपसंद थीम को सेलेक्ट कर लेना है।
Q3) क्या हम ट्विटर में भी डार्क मोड अप्लाई कर सकते है ?
Ans – जी हाँ , आप ट्विटर के अंदर भी डार्क थीम को लगा सकते है।
Q4) डार्क मोड के नुकसान क्या है?
Ans – Dark Mode ज्यादा उपयोग करने से आँखो की रोशनी कम होती है।
Q5) गूगल को ब्लैक कैसे करें?
Ans – ऊपर बताए गए तरिके को फॉलो करके आप गूगल को ब्लैक कर सकते है।
Q6) डार्क मोड को डिसेबल कैसे करें?
Ans – आप सेटिंग्स में जाकर डार्क मोड को disable कर सकते है।
Final words on Google Chrome Me Dark Mode Enable Kaise Kare –
दोस्तों , मुझे पूरी उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट Google Chrome Me Dark Mode Enable Kaise Kare बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपको बहुत डार्क मोड से जुड़े सारे को पॉइंट्स Clear करने की भरपूर कोशिश की है।
हमने आपको आज यह बताया है की आप कैसे अपने मोबाइल फ़ोन और कंप्यूटर के अंदर क्रोम ब्राउज़र में डार्क थीम को लगा सकते है।
आपको केवल ऊपर बताए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करना है और आपकी थीम आपकी मर्ज़ी के अनुसार बदल जायगी।
आशा है आपको आजकी पोस्ट नई और रोचक जानकारी मिली होगी।