नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको YouTube Video Ke Liye Thumbnail Kaise Banaye के बारे में जानकारी देंगे।
दोस्तों , यूट्यूब आज के समय का सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो प्लेटफार्म है। ज्यादतर सभी लोग यूट्यूब के ऊपर अपने आप को कामयाब करना चाहते है।
यूट्यूब के ऊपर कामयाब होने के लिए आपके Videos का चलना बहुत ज्यादा जरुरी है।
जब तक आपकी Video पर Views नहीं आयंगे तब तक आपका चैनल यूट्यूब पर ग्रो नहीं होगा।
वीडियो पर व्यूज बढ़ाने के लिए आपको मुख्यरूप से 2 चीज़ो पर फोकस करना होता है।
पहला होता है आपकी वीडियो का टाइटल और दूसरा होता है आपकी वीडियो का थंबनेल।
अगर आप अपनी वीडियो के लिए अट्रैक्टिव टाइटल और थंबनेल नहीं बनाते है तो आपके वीडियो के ऊपर कम Clicks आते है।
जिसकी वजह से आपकी वीडियो पर Views नहीं आते है और आपका चैनल ग्रो नहीं होता है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके साथ कुछ टूल्स शेयर करने वाले है जिनका उपयोग करके आप अपने चैनल की वीडियो के लिए दमदार thumbnail बना सकते है।
आप इन टूल्स की मदद से Hd और Attractive थंबनेल Create कर सकते है। चलिए अब हम आज की पोस्ट शुरू करते है।
Thumbnail क्या है –
दोस्तों , थंबनेल एक इमेज होती है जिसको हम अपनी वीडियो के पोस्टर के रूप में use करते है।
यह आपकी वीडियो के अंदर क्या मिलेगा उसकी एक हल्की सी झलक समझाने में मदद करती है।
Thumbnail Audience को वीडियो और आर्टिकल के बारे में Quick Overview देने में मदद करती है।
Also Read –
- Youtube Channel Par Subscribe Kaise Badhaye Free Me
- Youtube channel ko search me kaise laye
- Youtube par playlist kaise banaye
- Google Adsense Pin Verification kaise kare
- Youtube history delete kaise kare
- Instagram Data Save kaise kare
- youtube par tag kaise lagaye
Thumbnail कैसे बनाए –
दोस्तों , में आपके साथ अपने 3 Best Personal Tool शेयर करने वाला हूँ जिसकी मदद से आप easily थंबनेल Create कर सकते है।
1) Canva –
दोस्तों , आज के हमारे पहले टूल का नाम है Canva . इस टूल को ज्यादातर यूट्यूब क्रिएटर use करते है।
इस टूल की सबसे अच्छी बात यह है की इसके Free Plan में आपको बहुत सारे Feature मिल जाते है जिसकी मदद से आप एक अट्रैक्टिव थंबनेल बना सकते है।
इस Tool के अंदर आपको Background Images , स्टॉक्स फोटो , टेक्स्ट , फॉण्ट , Colour , Elements , Videos बहुत सारी चीज़े मिल जाती है।
जिसकी मदद से आप एक आकर्षक थंबनेल बना सकते है।
Canva की मदद से आप यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियोस , पोस्ट , इमेज , पोस्टर यूट्यूब इंट्रो वीडियो और बहुत कुछ फ्री में बना सकते है।
2) PixellLab –
कान्वा के बाद जिस दूसरे टूल को सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है थंबनेल बनाने के लिए उसका नाम है PixellLab
यह एक Professional Thumbnail, Logo और चैनल आर्ट मेकिंग की एप्प है। इसके माध्यम से भी आप High Definition के Logo को बना सकते है।
इस एप्प में आपको बैकग्राउंड पिक्चर , एलिमेंट्स , टेक्स्ट फॉण्ट , कलर और बहुत सारी चीज़े मिल जाती है जो आपको अट्रैक्टिव थंबनेल बनाने में मदद करती है।
आप इससे काफी आसानी से Hd थंबनेल बनाकर सेव कर सकते है।
3) PicsArt –
दोस्तों हमारे तीसरे प्रोफेशनल टूल का नाम है Picsart . यह भी एक जाना माना टूल है।
इस टूल के अंदर आपको बहुत सारी फोटो , Effect और एलिमेंट मिल जाते है जिसकी मदद से आप एक अच्छा थंबनेल बना सकते है।
Hd थंबनेल बनाने के लिए आप इस टूल का use कर सकते है।
Thumbnail का साइज क्या रखे –
दोस्तों , यूट्यूब थंबनेल बनाते समय आपको कुछ मुख्य बातो के ऊपर ध्यान देना चाहिए।
जैसे की आपके थंबनेल का साइज 1280*720 का होना चाहिए। आपको अपने थंबनेल को JPG , GIF या Png के फॉर्मेट में बनाना है।
आपके थंबनेल का साइज 2 Mb से ज्यादा नहीं होना चाहिए और आपका थंबनेल 16:9 के Ratio में होना चाहिए।
Thumbnail को वीडियो में अपलोड कैसे करे –
दोस्तों , यूट्यूब वीडियो में थंबनेल को अपलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए।
1 ) सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में यूट्यूब को ओपन करके इसमें में लॉगिन कर लेना है।
2 ) लॉगिन करने के बाद आपको Right Side के टॉप में प्रोफाइल पिक्चर का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
3 ) अब आपको यहाँ पर यूट्यूब स्टूडियो ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
4 ) अब आपके सामने आपके चैनल का यूट्यूब स्टूडियो ओपन हो जायगा।
5 ) यहाँ पर आपको लेफ्ट साइड में कंटेंट का ऑप्शन दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक करे।
6 ) अब आपके सामने आपके चैनल की सारी वीडियो आ जायगी।
7 ) आपको जिस भी वीडियो के थंबनेल को बदलना है उसके ऊपर क्लिक करे।
8 ) अब आपके सामने आपकी वीडियो की सारी डिटेल आ जायगी। यहाँ पर आपको अपलोड थंबनेल का ऑप्शन दिखाई देगा।
9 ) आपको इसके ऊपर क्लिक करना है। अब आपकी कंप्यूटर की फाइल्स ओपन हो जायगी।
10 ) यहाँ से आपको थंबनेल को सेलेक्ट करके ओपन करना है। जैसे ही आप ओपन करेंगे आपका थंबनेल वीडियो में अपलोड हो जायगा।
Thumbnail लगाने के फायदे –
1 ) थंबनेल लगाने से आपकी वीडियो का CTR इम्प्रूव होता है।
2 ) थंबनेल आपकी वीडियो के Views Increase करने में हेल्प करता है।
3 ) यह आपके चैनल के सब्सक्राइबर्स को बढ़ाने में मदद करता है।
4 ) थंबनेल लगाने से ऑडिएंस का वीडियो पर Trust बढ़ता है।
5) अच्छा थंबनेल आपकी वीडियो के ऊपर क्लिक्स को बढ़ाता है।
यूट्यूब थंबनेल से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) क्या हम यूट्यूब के ऊपर अपलोड किए थंबनेल को बदल सकते है ?
Ans – जी हां , आप यूट्यूब के ऊपर अपलोड किए गए थंबनेल को जितना चाहे उतनी बार बदल सकते है।
Q2) यूट्यूब पर थंबनेल लगाने का स्टैण्डर्ड साइज कितना होना चाहिए ?
Ans – यूट्यूब के अनुसार आपके थंबनेल का साइज 1280 * 720 पिक्सेल का होना चाहिए।
Q3) क्या Thumbnail Video के व्यूज को बढ़ाने में मदद करता है ?
Ans – जी हाँ , थंबनेल आपकी वीडियो के व्यूज को बढ़ाने में अहम रोल प्ले करता है।
Q4) मोबाइल में यूट्यूब के लिए थंबनेल कैसे बनाएं?
Ans – दोस्तो, आप Canva या पिक्सेललैब की मदद से मोबाइल से थंबनेल बना सकते है।
Q5) आप Clickbait थंबनेल कैसे बनाते हैं?
Ans – आप Pixellab या Canva की मदद से Attractive और Clickable Thumbnail बना सकते है।
Q6) प्रोफेशनल थंबनेल कैसे बनाएं?
Ans – आप canva या pixellab के माध्यम से यूट्यूब के लिए प्रोफेशनल थंबनेल बना सकते है।
Q7) व्लॉग के लिए थंबनेल कैसे बनाए ?
Ans – आप कान्वा या पिक्सेलाब के माध्यम से व्लॉग के लिए थंबनेल बना सकते है।
Final words on YouTube Video Ke Liye Thumbnail Kaise Banaye –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट YouTube Video Ke Liye Thumbnail Kaise Banaye बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपके साथ बहुत सारे टूल्स और तरिके शेयर किये जिसके माध्यम से आप अपनी वीडियो के अट्रैक्टिव थंबनेल बना सकते है।
यह टूल्स आपकी यूट्यूब की Journey को काफी ज्यादा आसान कर देंगे। आपको केवल इनको चलाने के ऊपर ज्यादा फोकस है।
आशा है आपको आजकी पोस्ट बहुत ज्यादा Informative और रुचिपूर्ण लगी होगी।