नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको Youtube Channel Ko Search Me Kaise Laye के बारे में जानकारी दूंगा।
दोस्तों , अगर आप यूट्यूब पर काम करना चाहते है और यूट्यूब के माध्यम से पैसे कामना चाहते है।
तो आपको यूट्यूब के बारे में डिटेल से जानना होगा। आपको पता होना चाहिए की आप कैसे यूट्यूब पर Views ला सकते है।
क्योकि Without Views के आपका चैनल भी ग्रो नहीं होगा और साथ में आपके सब्सक्राइबर भी नहीं बढ़ेंगे।
इसलिए आपको सभी युक्ति के बारे जानना चाहिए जिसके माध्यम से आप अपने चैनल को ग्रो कर सकते है।
दोस्तों , यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाने का एक बेस्ट तरीका है आपको अपने चैनल को सर्च रिजल्ट में लाना चाहिए।
क्योकि अगर आपका चैनल यूट्यूब सर्च में आने लग गया तो लोग आपके चैनल को यूट्यूब पर सर्च करके आयंगे।
जिससे आपके चैनल पर व्यूज , सब्सक्राइबर बढ़ने लग जायँगे और आपका चैनल तेजी से ग्रो होने लग जायगा।
अब Question आता है की आप कैसे अपने यूट्यूब चैनल को सर्च रिजल्ट में ला सकते है।
दोस्तों , इस पोस्ट में हम आपको बहुत सारे तरिके बताने वाले है जिसके माध्यम से आप अपनी पोस्ट को सर्च रिजल्ट में ला सकते है।
यूट्यूब चैनल को सर्च में कैसे लाएं –
दोस्तों , हम आपके साथ अपने कुछ पर्सनल तरिके शेयर करने वाले है जिसके माध्यम से आप अपनी वीडियो और चैनल को यूट्यूब सर्च में ला पायंगे।
Also Read –
- Youtube me Comment pin kaise kare
- Youtube Hashtags Not Showing Problem Kaise fix kare
- Youtube videos par like dislike hide kaise kare
- Youtube video viral kaise kare
- दुनिया के सात अजूबे कौन कौन से हैं
- YouTube About मे क्या लिखे
1) यूट्यूब चैनल का Unique नाम रखे –
दोस्तों , अगर आपका यूट्यूब चैनल सर्च रिजल्ट में नहीं आ रहा है ।
तो आपको सबसे पहले अपने यूट्यूब चैनल के नाम पर काम करना है।
आपको थोड़ा सोच विचार करना है और एक ऐसा नाम सोचना है जो यूनिक हो।
क्योकि यूनिक नाम वाला यूट्यूब चैनल बहुत जल्दी यूट्यूब पर रैंक करना लगता है।
जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा चैनल नाम में रखे गए कीवर्ड को सर्च करेगा तब आपका चैनल उसको दिखाई देगा।
इससे आपका यूट्यूब चैनल यूट्यूब सर्च रिजल्ट में दिखाई देने लग जायगा।
2) कम से कम 5 से 6 वीडियो पब्लिश करे –
दोस्तों , अगर आपका चैनल ब्रांड New है और आपने अभी तक अपने चैनल पर एक भी वीडियो अपलोड नहीं की है तो आपके सर्च में आने के चान्सेस थोड़े कम है।
क्योकि यूट्यूब उन चैनल को सर्च में जल्दी दिखाता है जिनके ऊपर कुछ वीडियो अपलोड हुई पड़ी हो।
इसलिए आपको अपने चैनल के ऊपर कम से कम 5, 6 वीडियो को अपलोड करना है।
इससे आपके चैनल की यूट्यूब पर अथॉरिटी बनेगी और वह सर्च में दिखने लग जायगा।
3) चैनल की Settings में कीवर्ड को जरूर जोड़े –
दोस्तों , जब आप अपने यूट्यूब चैनल की Setting को Explore करोगे तब आपको वहाँ पर चैनल कीवर्ड्स का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको इस सेक्शन को अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करना है यहाँ पर आपको चैनल का नाम और Niche के अनुसार कीवर्ड को लिखकर ऑप्टिमाइज़ है।
इससे यूट्यूब के ऊपर आपका चैनल इन कीवर्ड पर ऑप्टिमाइज़ होगा और धीरे धीरे लिखे गए कीवर्ड्स पर दिखाई देने लग जायगा।
4) वीडियो डिस्क्रिप्शन में चैनल का नाम जोड़े –
दोस्तों, आपकी यूट्यूब वीडियो का डिस्क्रिप्शन भी एक बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण जगह है आपको इसको भी ऑप्टिमाइज़ करना चाहिए।
आपको अपनी वीडियो के डिस्क्रिप्शन में अपने चैनल का नाम और वह महत्वपूर्ण कीवर्ड लिखने है जिसपे आप अपनी वीडियो को सर्च में दिखाना चाहते है।
अगर आप अपने कीवर्ड्स को अच्छे से Optimise करेंगे तो डेफिनाटेली आपकी वीडियो और चैनल यूट्यूब सर्च में दिखाई देने लग जायगी।
5) Tags में चैनल का नाम Add करे –
दोस्तों , यूट्यूब वीडियो को सर्च में लाने का एक और मज़ेदार तरीका है यूट्यूब टैग्स।
आपको अपने यूट्यूब टैग्स में अपने चैनल का नाम और अपनी वीडियो से जुड़े कम कम्पटीशन वाले टैग्स को ऐड करना है।
अगर आपके द्वारा जोड़े गए टैग्स पर बहुत कम कम्पटीशन होगा तो Definitely आपकी वीडियो सर्च रिजल्ट में दिखाई देगा।
6) Long Tail कीवर्ड का Use करे –
दोस्तों , अगर आपका चैनल बिलकुल नया है तो आपको अपने चैनल के ऊपर Short Tail Keyword का उपयोग नहीं करना है।
आपको अपने चैनल के टाइटल और डिस्क्रिप्शन को long Tail कीवर्ड से ऑप्टिमाइज़ करना है।
इससे आपके चैनल और वीडियो के सर्च में आने के चान्सेस बढ़ जायँगे।
7) वीडियो का प्रॉपर Seo करे –
दोस्तों , अगर आप अपनी यूट्यूब वीडियो को यूट्यूब सर्च में दिखाना चाहते है तो आपको उसका अच्छे से Seo करना चाहिए।
Seo से हमारा तात्पर्य है आपको अपने टाइटल , डिस्क्रिप्शन और टैग्स में अपने Main और Long Tail Keyword को अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करना है।
8) सोशल मीडिया पर शेयर करे –
दोस्तों , जब हम अपना नया यूट्यूब चैनल बनाते है और उसके ऊपर वीडियो अपलोड करते है।
तब Starting में उसके ऊपर कुछ खास व्यू नहीं आते है जिससे आपकी वीडियो सर्च में नहीं दिखाई देती है।
इसलिए आपको अपनी वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर करना चाहिए ताकि उसके ऊपर स्टार्टिंग में कुछ व्यूज आए।
जिससे आपकी वीडियो यूट्यूब पर रैंक करने लगे और वह यूट्यूब सर्च में दिखाई देने लग जाये।
9) एक Niche पर काम करे –
दोस्तों , अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को फ़ास्ट ग्रो करना चाहते है और उसको सर्च में लाना चाहते है।
उसके लिए आपको Niche Oriented रहना पड़ेगा।
Niche से हमारा अर्थ है आपको एक पर्टिकुलर टॉपिक के आस पास वीडियो बनानी होगी।
अगर आप मिक्स वीडियो बनायंगे तो आपके चैनल की यूट्यूब पर Authority नहीं बनेगी और आपका चैनल जल्दी से यूट्यूब सर्च में नहीं आएगा।
10) एक ही समय पर वीडियो को अपलोड करे –
दोस्तों , Consistency और Timing एक चैनल की ग्रोथ का सबसे बड़ा फैक्टर है।
अगर आप Consistently अपने चैनल पर वीडियो डालेंगे और एक निश्चित समय पर वीडियो अपलोड करेंगे तो इससे आपकी चैनल की अथॉरिटी और व्यूज बढ़ेंगे।
जिसकी वजह से वह ऑटोमेटिकली यूट्यूब सर्च पर दिखाई देने लग जायगी।
11) ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो डाले –
दोस्तों , अगर आप अपनी वीडियो को सर्च में लाना चाहते है तो ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाए और चैनल पर अपलोड करे।
अगर आप अपनी वीडियो ट्रेंडिंग टॉपिक पर बनाते है तो आपकी वीडियो के वायरल होने चांस बढ़ जाते है।
जिससे आपका watch time बढ़ जाता है और आपकी वीडियो यूट्यूब सर्च में दिखने लग जाती है।
यूट्यूब सर्च से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) क्या यूट्यूब सर्च से व्यूज आने पर सब्सक्राइबर इनक्रीस होते है ?
Ans – जी हाँ , अगर आपकी वीडियो ऑडियंस की जरूरत पूरा करती है और उनकी प्रॉब्लम फिक्स करती है तो जरूर आपके सब्सक्राइबर बढेंगे।
Q2) वीडियो को सर्च में कैसे लाए ?
Ans – आपको वीडियो को सर्च में लाने के लिए कीवर्ड रिसर्च पर फोकस करना होगा। आपको एक ऐसा कीवर्ड find करना है जिसपे बहुत ही कम कम्पटीशन हो।
Q3) यूट्यूब वीडियो पर लम्बे समय तक व्यूज कैसे लाए ?
Ans – दोस्तों , आप अपनी वीडियो को यूट्यूब सर्च पर लाकर और टॉप में रैंक करवाकर long Term तक Views ला सकते हो।
Q4) YouTube Channel को जल्दी ग्रो कैसे करे ?
आप अपने चैनल के ऊपर हाई क्वालिटी की वीडियो को रोजाना अपलोड करके अपने Channel को Grow कर सकते है।
Q5) मेरा यूट्यूब चैनल कैसे ग्रोथ करेगा?
Ans – अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर क्वालिटी कंटेंट डालेंगे और consistent रहेंगे तो आपका चैनल खुद ग्रो करने लग जायगा।
Q6) मैं यूट्यूब पर ट्रेंडिंग कीवर्ड कैसे ढूंढूं?
Ans – आप vidiq या अन्य ai tools के माध्यम से trending keywords find कर सकते है।
Final Results on Youtube Channel Ko Search Me Kaise Laye –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट Youtube Channel Ko Search Me Kaise Laye बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने बहुत सारे Facts और Points को Discuss किया है
जिसके माध्यम से हम अपने चैनल और वीडियो को सर्च रिजल्ट में ला सकते है।
आप अपने यूट्यूब चैनल और वीडियो को यूट्यूब सर्च और गूगल दोनों में रैंक करवा कर बहुत सारे व्यूज और सब्सक्राइबर प्राप्त कर सकते है।
आशा है आपको आजकी पोस्ट बहुत ही ज्यादा रुचिपूर्ण और ज्ञानवर्धक लगी होगी।