नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज में आपको Google Pay Account Delete Kaise Kare के बारे में जानकारी प्रदान करूँगा।
दोस्तों , गूगल पे एक डिजिटल पेमेंट एप्प है जिसका उपयोग Money Transfer , Mobile Recharge , Bill Payments व अन्य ऑनलाइन भुगतान के लिए किया जाता है।
आप इस एप्प के माध्यम से बिना Cash के भी बाजार से सामान खरीद सकते है शर्त यह है दुकानदार ऑनलाइन पेमेंट Receive करता है।
सीधे शब्दो में व्यख्या की जाए तो यह एक ऐसी एप्प है।
जिसके माध्यम से आप बिना बैंक या एटीएम से पैसे निकाले केवल अपने फ़ोन के माध्यम से पैसे का लेन देन कर सकते है।
परन्तु दोस्तों , कभी कभी हमारा फ़ोन खराब हो जाता है या हमको अपना फ़ोन बदलना पड जाता है।
या फिर जिस बैंक खाते को जोड़कर आपने गूगल पे पर अपना Account बनाया था वह बंद करवाना पड़ जाता है।
इस सभी परिस्तिथि में हमको अपना Google Pay का खाता बंद करवाना पड़ता है या डिलीट करना पड़ता है।
अब Question आता है की आप कैसे अपने गूगल पे के खाते को बंद करवा सकते है।
दोस्तों , इस सवाल का उत्तर हम आपको आजकी पोस्ट में देंगे की आप कैसे गूगल पे पर अपना खाता डिलीट और बंद कर सकते है।
Google Pay Account बंद करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें –
दोस्तों , आपने मन बना लिया है की आप आज अपना गूगल पे का खाता डिलीट या बंद करेंगे।
परन्तु खाते को बंद करने से पहले आपको कुछ चीज़ो को जान लेना जरुरी है ताकि आपको फ्यूचर में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो।
सबसे पहला महत्वपूर्ण बिंदु यह आता है की आपको गूगल पे पर अपने खाते को पूर्ण रूप से बंद करना है।
अगर आप गूगल पे को केवल Uninstall करते है तो आपकी केवल एप्प डिलीट होगी।
आपका गूगल पे का खाता डिलीट नहीं होगा।
दूसरा महत्वपूर्ण बिंदु यह है की एक बार खाता डिलीट होने के बाद आप अपने खाते को दुबारा Recover नहीं कर सकते है।
मतलब ना तो आप अपने खाते की जानकारी निकाल सकते है ना ही आप अपनी पुरानी Transaction के बारे Information निकाल सकते है।
Also Read –
- E Learning kya hai
- Mobile ko Laptop se kaise jode
- Google Meet App Kya Hai
- Twitter Account ko Private kaise kare
- Phonepe Transaction History Delete kaise kare
Google Pay Account डिलीट कैसे करे –
दोस्तों , अब में आपके साथ कुछ महत्वपूर्ण Steps शेयर करने वाला हूँ जिसके माध्यम से आप अपने गूगल पे के खाते को डिलीट कर सकते है।
1 ) सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन Google Pay को ओपन करना है।
2 ) होमपेज पर आपको टॉप में प्रोफाइल आइकॉन दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक करे।
3 ) अब आपके सामने एक New पेज आ जायगा।
यहाँ पर आपको सेटिंग्स का ऑप्शन दिखाई देगा, इसके ऊपर क्लिक करे।
4 ) सेटिंग्स के पेज में आपको बिलकुल लास्ट में Close अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा।
5 ) आपको Close Account के ऊपर क्लिक करना है , आप Automatically Home Page पर रेडिरेक्ट हो जायँगे।
इसका अर्थ है आपका गूगल पे का खाता डिलीट हो चुका है।
अगर आपको Close Account का Option दिखाई नहीं देता है तो आप नीचे दिए गए तरिके से भी अपना खाता डिलीट कर सकते है।
गूगल पे अकाउंट को Permanently डिलीट कैसे करे –
1 ) सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में क्रोम को ओपन करना है।
2 ) अब आपको सर्च में https://myaccount.google.com/ टाइप करना है।
3 ) अब आपको यहाँ पर उस ईमेल से लॉगिन करना है जिससे आपने गूगल पे पर खाता बना रखा है।
4 ) अब आपके सामने आपका गूगल अकाउंट का पेज आ जायगा।
5 ) यहाँ पर आपको Data and Privacy का Option दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
6 ) अब आपको यहाँ पर थोड़ा सा नीचे Scroll करना है और Download or delete your data के Option को Find करना है।
7 ) जैसे ही आपको यह Option दिखाई दे आपको यहाँ पर Delete a Google Service के ऑप्शन पर क्लिक है।
8 ) अब आपको यहाँ पर Again Sign up करना होगा।
9 ) Signup करते ही आपके सामने Delete a Google Service का Option आएगा।
10 ) यहाँ पर आपको गूगल Pay को Find करना है , Google Pay के साथ में आपको Delete का Option दिखाई देगा।
11 ) आपको डिलीट के ऊपर क्लिक करना है और Term & Condition को Accept करके Permanent डिलीट पर क्लिक कर देना है।
आपका गूगल पे अकाउंट डिलीट हो जायगा।
Google Pay से बैंक खाता Remove कैसे करे –
1 ) सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Pay को Open करना है।
2 ) होमपेज पर आपको प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा इसके ऊपर क्लिक करे।
3 ) अब आपको यहाँ पर Bank Account का Option दिखाई देगा इसके ऊपर क्लिक करे।
4 ) आपके जितने भी बैंक अकाउंट होँगे आपके सामने आ जायँगे , आपको वह अकाउंट Select करना है जिसको आप रिमूव करना चाहते है।
5 ) अब आपके सामने उस खाते की सभी जानकारी आ जायगी।
अब आपको Right Side के टॉप में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा।
6 ) आपको 3 डॉट के ऊपर क्लिक करना है यहाँ पर आपको Remove Account का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
7 ) अब आपके सामने एक पॉप उप आ जायगा यहाँ पर आपको बॉटम में Continue का ऑप्शन दिखाई देगा।
8 ) आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है आपका बैंक खाता गूगल पे से रिमूव हो जायगा।
Google Pay से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) क्या हम Google Pay में UPI pin को Change कर सकते है ?
Ans – जी हाँ , आपको गूगल पे में Bank Account के अंदर Upi Pin को बदलने का ऑप्शन मिलता है।
Q2) आप एक दिन में कितनी UPI Transaction कर सकते है ?
Ans – NPCI के अनुसार आप एक दिन में 10 बार UPI Transaction कर सकते है।
Q3) UPI Transaction Limit कितनी है ?
Ans – आप UPI के माध्यम से 1 लाख रूपए तक भेज सकते है।
Q4) क्या मैं अपना GPAY खाता हटा सकता हूं?
Ans – जी हां , दोस्तों अगर आप गूगल पे खाते का उपयोग नहीं करना चाहते है तो आप सेटिंग में जाकर गूगल पे अकाउंट को close कर सकते है।
Q5) क्या मैं अपना गूगल पे ट्रांजेक्शन हिस्ट्री डिलीट कर सकता हूं?
Ans – नहीं , आप Google Pay पर सीधे अपनी Transaction हिस्ट्री को डिलीट नहीं कर सकते है। आप कस्टमर सपोर्ट की मदद से डिलीट कर सकते है।
Q6) गूगल अकाउंट कितने दिन में डिलीट होता है?
Ans – दोस्तों , इंटरनेट के ऊपर उपलब्ध जानकारी के अनुसार डिलीट अप्लाई करने के बाद गूगल आपके खाते को 20 से 25 दिनों में डिलीट कर देता है।
Q7) क्या गूगल अकाउंट डिलीट हो सकता है?
Ans – जी हाँ, अगर आप 2 साल से inactive है तो आपका खाता delete हो सकता है।
Google Pay Account Delete Kaise Kare से आपने क्या सीखा –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट Google Pay Account Delete Kaise Kare आपको काफी ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज मैंने आपको गूगल पे से जुड़े बहुत सारे रोचक तथ्य और जानकारी देने की कोशिश की है।
आप इन रोचक जानकारी का उपयोग अपनी Theoretical और प्रैक्टिकल जानकारी को बढ़ाने में कर सकते हो।
आज हमने मुख्यरूप से गूगल पे के अकाउंट को कुछ Clicks में कैसे डिलीट करे उसके बारे में जानने की कोशिश की है।
आशा है आज की पोस्ट आपकी Knowledge को इम्प्रूव करने में काफी हेल्प करेगी।