नमस्कार दोस्तों , आज हम Jio Phone Me IPL Kaise Dekhe Hindi के बारे में जानेंगे।
दोस्तों , आईपीएल भारत में एक त्यौहार की तरह Celebrate किया जाता है। हर वर्ष March और April के महीने में आईपीएल का नया संस्करण आता है।
जिसके अंदर सभी टीम आपस में Compete करती है ताकि वह आईपीएल की ट्रॉफी को जीत सके।
आईपीएल के मैच इतने मनोरंजक होते है की लोग उनको देखना चाहते है। अगर आप घर पर मौजूद है तो आप टीवी के माध्यम से मैच का आनंद उठा सकते है।
परन्तु अगर आप बहार या जॉब पर है तो टेलीविज़न के माध्यम से आईपीएल देखना मुश्किल है।
अगर आपके पास स्मार्टफोन होता है तब भी आप कैसे ना कैसे करके आईपीएल मैच को देख सकते है।
परन्तु अगर आपके पास जिओ का कीपैड वाला फ़ोन है तो आईपीएल को देखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
इसलिए आज में आपके साथ बहुत सारे तरिके और माध्यम शेयर करने वाला हूँ जिसके माध्यम से आईपीएल Matches को लाइव देख पाओगे।
दोस्तों , जो तरिके में आपके साथ शेयर करने वाला हूँ उससे आप अपने Jio के Keypad फ़ोन से Ipl को Live देख पायंगे।
इसलिए अगर आपको यह सारे तरिके जानने है तो पोस्ट को लास्ट तक और ध्यान से पढ़ना है।
Jio Mobile में आईपीएल मैच कैसे देखे –
दोस्तों , में आपके साथ बहुत सारे तरिके शेयर करने वाला हूँ जिसके माध्यम से आप आईपीएल मैच देख सकते है।
1 ) Jio Cinema से मैच देखे –
दोस्तों , आप आईपीएल के सारे मैच Jio Cinema App के ऊपर देख सकते है।
दोस्तों , जिओ फ़ोन में जिओ सिनेमा एप्प पहले से ही इनस्टॉल आती है। आपको केवल इस एप्प पर अपनी जिओ सिम से अकाउंट बनाना है।
जैसे ही आपका खाता खुल जायगा उसके बाद आप आईपीएल क्रिकेट का लुप्त उठा सकते है।
आपको केवल अपने जिओ फ़ोन में वह रिचार्ज करवाना है जिसमे जिओ सिनेमा का का पैक उपलब्ध हो।
उसके बाद आप फ्री में आईपीएल के मैच का लुप्त उठा सकते है।
Also Read –
- Mobile Se Paise Kaise Kamaye
- Google Discover Kya Hai
- Whatsapp se live location kaise bheje
- Mobile se Youtube Channel Kaise Banaye
- Android me Chrome Extension kaise chalaye
- दुनिया का सबसे प्रसिद्ध यूट्यूबर कौन है?
2) Jio Cricket App से देखे –
सबसे पहले आपको अपने जिओ फ़ोन के होमपेज पर जाना है। यहाँ पर आपको जिओ स्टोर का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको जिओ स्टोर को खोलकर Sports के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपके सामने Jio Cricket App का ऑप्शन आ जायगा।
आपको इस एप्प को Install कर लेना है और अपने फ़ोन में Open कर लेना है।
अब आपको होमपेज पर आईपीएल का लाइव स्कोर दिखाई दे रहा होगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
अब आप यहाँ से आईपीएल के लाइव मैच की सारी Details निकाल सकते हो।
इस एप्प को इनस्टॉल करना और अकाउंट Create करना बिलकुल फ्री है इसलिए आप यहाँ से फ्री में लाइव स्कोर देख सकते है।
3) यूट्यूब से फ्री में आईपीएल देखे –
दोस्तों , जिओ फ़ोन में Youtube App को पहले से ही इनस्टॉल मिलती है। अगर आपके फ़ोन में एप्प इनस्टॉल नहीं हो तो आप जिओ स्टोर से कर सकते है।
आप यूट्यूब एप्प के माध्यम से भी आराम से आईपीएल मैच को देख सकते है। यूट्यूब से आईपीएल देखने के लिए आपको सिंपल सर्च में टाइप करना है।
आईपीएल लाइव आपके सामने बहुत सारे चैनल आ जायँगे। यह चैनल आपको आईपीएल के लाइव स्कोर की सारी जानकारी देंगे।
कहने का मतलब है यूट्यूब के ऊपर बहुत सारे ऐसे चैनल उपलब्ध है जो आईपीएल की लाइव Commentary करते है।
आप इन चैनल से आईपीएल का लाइव स्कोर यहाँ तक की किस Player ने कितने रन बनाए है।
Bowler Stats , Last Over Stats सभी चीज़ो को देख सकते है।
4) गूगल से फ्री में आईपीएल स्कोर जाने –
दोस्तों , अगर आप Jio cinema का उपयोग नहीं कर पा रहे है यहाँ तक की आप यूट्यूब के माध्यम से भी आईपीएल नहीं देख पा रहे हो।
इस Case में आप गूगल के माध्यम से आईपीएल का लाइव स्कोर जान सकते है।
गूगल से लाइव स्कोर पता करने लिए आपको सिंपल अपने जिओ फ़ोन में ब्राउज़र को ओपन करना है।
अब आपको ब्राउज़र के सर्च में टाइप करना है आईपीएल लाइव। आपके सामने पहले पेज पर ही लाइव स्कोर आ जायगा।
आप यहाँ से मैच का लाइव स्कोर देख सकते है अगर आपको मैच की अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो आप स्कोर पर क्लिक करके ज्यादा डिटेल निकाल सकते है।
5) फेसबुक एप्प पर जिओ से आईपीएल देखे –
दोस्तों , जिओ फ़ोन में आपको फेसबुक एप्प को चलाने का भी ऑप्शन मिलता है।
आपको जिओ स्टोर से सबसे पहले फेसबुक को इनस्टॉल करना है और उसके बाद यहाँ पर अपना अकाउंट बना लेना है।
जैसे ही आपका अकाउंट यहाँ पर बन जाए तब आपको फेसबुक पर आईपीएल से जुड़े groups और Pages को ज्वाइन कर लेना है।
इन Groups के अंदर आपको आईपीएल से जुड़े स्कोर , Commentary और बहुत सारी Information मिल जाती है।
बहुत सारे ऐसे ग्रुप भी होते है जहाँ पर आपको आईपीएल देखने को भी मिल जाता है।
आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें –
दोस्तों , हाल ही में जिओ सिनेमा ने आईपीएल के डिजिटल राइट्स खरीद लिए है। इसका अर्थ यह है की आपको केवल जिओ सिनेमा की एप्प को इनस्टॉल करना है।
इसके बाद आप फ्री में आईपीएल और women प्रीमियर लीग का लुप्त उठा सकते है।
जियो फोन में Hotstar कैसे चलाएं –
दोस्तों , जिओ एक कीपैड का फ़ोन है इसके अंदर आपको हॉटस्टार की एप्प इनस्टॉल करने का ऑप्शन नहीं मिलता है।
परन्तु आप ब्राउज़र के माध्यम से हॉटस्टार को चला सकते है। आपको ब्राउज़र को ओपन करना है और सर्च में हॉटस्टार को टाइप कर देना है।
अब आपके सामने हॉटस्टार की वेबसाइट आ जायगी यहाँ पर आपको Hotstar के Subscription को Buy कर लेना है।
इसके बाद जिओ फ़ोन में डिज्नी + हॉटस्टार को चला सकते है।
जिओसिनेमा पर आईपीएल मैच कैसे देखें?
आपको अपने फ़ोन में जिओ सिनेमा एप्प को इनस्टॉल करना है अब आपको जिओ सिनेमा पर अपना खाता बनाना है।
इसके बाद आपको कुछ नहीं करना है। जब भी आईपीएल मैच शुरू हो केवल आपको लाइव मैच पर क्लिक करना है।
आप आईपीएल का लुप्त फ्री में उठा पायंगे।
जिओ फ़ोन में आईपीएल कैसे देखे से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) क्या जिओ मोबाइल में लाइव आईपीएल देखा जा सकता है ?
Ans – हाँ , आप Jio Cinema की वेबसाइट के माध्यम से जिओ फ़ोन में लाइव आईपीएल देख सकते है।
Q2) फ्री आईपीएल कैसे देखें?
Ans – दोस्तों , इंटरनेट के ऊपर बहुत सारी वेबसाइट उपलब्ध जिसके माध्यम से आप फ्री में आईपीएल देख सकते है।
Q3) क्या हम आईपीएल से पैसे कमा सकते है ?
Ans – हाँ , आप एफिलिएट मार्केटिंग, Event Marketing और अन्य माध्यम से आईपीएल से पैसे कमा सकते है।
Q4) क्या हम जिओ सिनेमा एप्प को जिओ फ़ोन में use कर सकते है ?
Ans – जी हां , आप जिओ सिनेमा एप्प को जिओ फ़ोन में इनस्टॉल करके यूज़ कर सकते है।
Q5) फोन में लाइव मैच कैसे देखें?
Ans – दोस्तों , आप जिओ सिनेमा एप्प के माध्यम से फ़ोन में लाइव आईपीएल मैच देख सकते है।
Q6) फ़ोन में फ्री आईपीएल कैसे देखें?
Ans – दोस्तों , आप जिओ सिनेमा एप्प के माध्यम से फ़ोन में फ्री आईपीएल देख सकते है।
Q7) जियो फोन में आईपीएल कैसे देखें?
Ans – आप जिओ सिनेमा एप्प के माध्यम से जिओ फ़ोन में फ्री में आईपीएल देख सकते है।
Q8) फोन में मैच कैसे देखें?
Ans – आजकल बहुत सारे ऑनलाइन Apps उपलब्ध है जिसके माध्यम से आप Score और मैच दोनों देख सकते है।
Q9) आईपीएल मैच देखने के लिए क्या करें?
Ans – फ्री में आईपीएल मैच देखने के लिए आप जिओ सिनेमा एप्प को इनस्टॉल करके मैच देख सकते है।
Q10) स्मार्ट फोन में आईपीएल कैसे देखें?
Ans – आप स्मार्टफोन में जिओ सिनेमा एप्प को इनस्टॉल करके फ्री में आईपीएल देख सकते है।
Q11) IPL मोबाइल पर कैसे देखें?
Ans – आप जिओ सिनेमा एप्प के माध्यम से आईपीएल फ़ोन में देख सकते है।
Jio Phone Me IPL Kaise Dekhe Hindi से जुड़े सवाल और जवाब –
दोस्तों , आज मैंने आपके साथ बहुत सारे तरीके शेयर किए है जिसके माध्यम से आप जिओ फ़ोन में फ्री में आईपीएल देख सकते है।
आप ऊपर बताए गए तरिके से फ्री और Paid दोनों तरीको से आईपीएल मैच का मज़ा उठा सकते है।
मैंने आपके साथ Best तरिके Share किए है जो माध्यम से आप आसानी से जिओ फ़ोन की मदद से आईपीएल देख पाओगे।
आशा है आपको आज की पोस्ट Jio Phone Me IPL Kaise Dekhe Hindi बहुत ज्यादा पसंद और Helpful लगी होगी।
अगर आपको पोस्ट पसंद आयी है तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।