दोस्तों, आज की पोस्ट में हम इंस्टाग्राम पर फोटो वाले वीडियो कैसे बनाएं के बारे में जानेंगे।
दोस्तों , इंस्टाग्राम एक Amazing सोशल मीडिया एप्प है। आप इसके ऊपर वीडियो , text , इमेज , फ़िल्टर images कुछ भी शेयर कर सकते है।
हालही में कुछ महीनों पहले इंस्टाग्राम ने एक New Feature Launch किया है जिसका नाम है इंस्टाग्राम Reels .
आप इंस्टाग्राम रील के माध्यम से शॉर्ट्स वीडियो बना सकते है। यह इतना पावरफुल Feature है जिसकी Reach लाखों लोगो तक है।
सीधे शब्दो में कहाँ जाएं तो इंस्टाग्राम Reel के माध्यम से आप बहुत जल्दी famous हो सकते है।
परन्तु बहुत सारे youngster को Camera Face करने से डर लगता है जिसकी वजह से वह इंस्टाग्राम रील को use नहीं कर रहे है।
But Don’t Worry आज में आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिसके माध्यम से आप अपनी फोटो से वीडियो बना पायंगे।
फिर आप उस फोटो से बनी वीडियो के अंदर music और text लगा कर इंस्टाग्राम रील पर अपलोड कर देना।
इससे आपको कैमरा भी face नहीं करना पड़ेगा और आप इंस्टाग्राम के ऊपर बहुत जल्दी famous हो जायँगे।
चलिए अब में आपको सारे steps बिलकुल detail में बताता हूँ ताकि आप आज से ही अपनी images की वीडियो बनाना शुरु कर दे।
इंस्टाग्राम के ऊपर Photo से वीडियो कैसे बनाए –
दोस्तों , इंस्टाग्राम के ऊपर फोटो से वीडियो बनाने के लिए हम इंस्टाग्राम Reels Feature का use करेंगे।
अब में आपको वीडियो बनाने की सारी Detail विस्तार से दे देता हूँ।
Step 1 –
दोस्तों , सबसे पहले स्टेप के अंदर में हम अपने इंस्टाग्राम एप्प को update करेंगे।
अपडेट करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की आप मेसे बहुत सारे लोगो ने इंस्टाग्राम को अपडेट नहीं किया होगा।
अपडेट नहीं होने की वजह से आपके फ़ोन में Reel का Feature Enable नहीं हुआ होगा।
इस Feature को enable करने के लिए हम प्लेस्टोर के ऊपर जायँगे और इंस्टाग्राम की एप्प को Update कर देंगे।
कुछ समय बाद आपके इंस्टाग्राम में Insta Reels का ऑप्शन दिखाई देने लग जायगा।
Also Read –
- Instagram Reels Se Paise kaise kamaye
- Instagram Repost kya hai
- Twitter Account ko Private kaise kare
- Online Paise kaise kamaye
- mera email id kya hai
- Social media par video viral kaise kare
Step 2 –
दोस्तों , Next step के अंदर आपको आपको अपनी एप्प को open करना है। आप होमपेज पर आ जायँगे।
यहाँ पर आपको लेफ्ट साइड के Top में + का बटन दिखाई दे रहा होगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
अब आपके सामने एक new पेज आएगा जहाँ पर आपका कैमरा on दिखाई देगा और आपके front side का visual दिखाई देगा।
यहाँ पर आपको बॉटम में बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे परन्तु आपको Reels के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है।
अब आप इंस्टा रील के पेज पर आ जायँगे।
Step 3 –
दोस्तों , आप यहाँ पर दो तरिके से रील बना सकते है एक अपने कैमरे से दूसरा गैलरी में मौजूद वीडियो से।
परन्तु हमे तो फोटो से वीडियो बनानी है इसलिए हमे पहले कुछ फोटो को गैलरी में save करना होगा।
आप जिस भी फोटो को रील में use करना चाहते है उसको गैलरी में save कर ले।
अब आपको रील के ऊपर आना है यहाँ पर आपको लेफ्ट साइड बॉटम में + का निशान दिखाई दे रहा होगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
अब आपको वह फोटो सेलेक्ट करनी है जिसको आप वीडियो में use करना चाहते है।
जब आप फोटो को सेलेक्ट करेंगे तो आप उसको कितने सेकण्ड्स तक वीडियो में दिखाना चाहते है वह adjust कर सकते है।
अब आपको add के ऊपर क्लिक करना है। same इसी प्रकार आपको 3 से 4 फोटो को select करके उनकी appearance को adjust करना है।
अब आपकी फोटो की एक स्लाइड show ready हो जायगी।
Step 4 –
अब अपने फोटो की वीडियो को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप इसके अंदर music , टाइमर और फ़िल्टर लगा सकते है।
जब आप अपनी वीडियो को अच्छे से तैयार कर ले तो आपको preview के ऊपर क्लिक करना है।
यहाँ पर आपको यह चेक करना है की आपकी वीडियो अच्छे से तैयार हुई है या नहीं। कुछ कमी रह गयी है तो आप उसको यहाँ पर पूरा कर ले।
यहाँ पर आप अपनी फोटो की वीडियो के अंदर Text Add करना चाहते है तो Add कर सकते है।
फाइनली आपको Next के ऊपर क्लिक कर देना है।
Step 5 –
अब आप एक new Page के ऊपर आ जायँगे। यहाँ पर आपको अपनी रील के लिए caption लिखना है।
दोस्तों , में आपको बता देता हूँ caption एक पोस्ट या रील को वायरल करने के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है।
आपको एक catchy और अट्रैक्टिव कैप्शन लिखना है और कैप्शन के साथ में हैशटैग्स लगाने है।
हैशटैग्स आपको research और सोच समझ के लगाने है क्योकि हैशटैग्स आपके रील की रीच को increase करने में मदद करता है।
जब आप अपना कैप्शन और हैशटैग्स लिख ले उसके बाद आपको शेयर के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है।
आपकी फोटो से बनी वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड हो जायगी।
फोटो से बनी वीडियो और Original वीडियो दोनों में से Best कोन सी रहती है –
दोस्तों , अगर हम फोटो से बनी वीडियो और एक ओरिजिनल वीडियो का comparison करते है तो ओरिजिनल वीडियो ज्यादा engaging होती है।
ओरिजिनल वीडियो के अंदर आपके movement’s और आपके emotion ज्यादा clarity से दिखाई देते है।
जबकि फोटो वाली वीडियो में आपको केवल आपके catch किये गए moments दिखाई देते है।
इसलिए एक ओरिजिनल वीडियो ज्यादा बेस्ट रहती है फोटो से बनी वीडियो की तुलना में।
फोटो वाली वीडियो से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1 ) Instagram Par video kaise banaye song ke sath ?
Ans – दोस्तों , इंस्टाग्राम रील्स में आपको अपनी वीडियो के साथ म्यूजिक लगाने का ऑप्शन मिलता है।
Q2 ) Instagram Live Video Kaise banaye ?
Ans- दोस्तों , इंस्टाग्राम में लॉगिन करने के बाद आपको होमपेज पर टॉप में + का ऑप्शन दिखाई देता है। जैसे ही आप इसके ऊपर क्लिक करते है आपको लाइव वीडियो बनाने का ऑप्शन मिल जाता है।
Q3 ) इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे लाए ?
Ans – दोस्तों , हाई क्वालिटी की पोस्ट और वीडियो को अपलोड करके आप अपने इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा लाइक ला सकते है।
Q4) इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे बनाये ?
Ans – आप इंस्टाग्राम IGTV और Reels के माध्यम से वीडियो बना सकते है।
Q5) आप तस्वीरों से इंस्टाग्राम पर रील कैसे बनाते हैं?
Ans – दोस्तों , अगर आप ऊपर दिए गए टुटोरिअल को फॉलो करते है तो आप तस्वीर से इंस्टाग्राम रील बना सकते है।
Q6) आप इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें कैसे पोस्ट करती हैं?
Ans – आप अपने फ़ोन गैलरी से 5 , 7 फोटो को choose करके स्लाइड शो बना सकते है और फोटो पर वीडियो लगाकर उनको अट्रैक्टिव बना सकते है।
Q7) इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने वाला ऐप कौन सा है?
Ans – आपको बहुत सारे वीडियो एडिटिंग एप्प मिल जाते है जिसका उपयोग करके आप वीडियो बना सकते है।
Final words on इंस्टाग्राम पर फोटो वाले वीडियो कैसे बनाएं
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट इंस्टाग्राम पर फोटो वाले वीडियो कैसे बनाएं बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज मैंने आपको step by step tutorial दिया है की आप किस प्रकार इंस्टाग्राम के ऊपर अपनी फोटो से अट्रैक्टिव वीडियो बना सकते है।
मैंने आपको scratch से लेकर वीडियो को अपलोड करने तक सारे steps डिटेल में बताने की कोशिश की है।
आपको केवल मेरे द्वारा बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करना है , आपकी वीडियो अपने आप बन जायगी।
आशा है आपको आज की पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी होगी।
अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी है तो आप एक कमेंट के माध्यम से अपने विचार व्यक्त कर सकते है।