नमस्कार दोस्तों , आपका Indoblogging के ऊपर स्वागत है आज में आपको Instagram Se Facebook Account Kaise Hataye के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा।
दोस्तों , आपको यह तो पता ही होगा इंस्टाग्राम , फेसबुक और Whatsapp यह तीनो एक ही कंपनी के अन्तर्गत आते है।
इसका सीधा सा अर्थ यह है की आप इन तीनो को आपस में Integrate कर सकते हो।
जैसे – जब आप Facebook के ऊपर अपना पेज Create करते हो तब आपको Facebook के ऊपर whatsapp को जोड़ना का ऑप्शन मिलता है।
इसी प्रकार जब आप इंस्टाग्राम के ऊपर अपना अकाउंट Create करते हो तब आपको इंस्टाग्राम को Facebook से जोड़ने का ऑप्शन मिलता है।
आप आसानी से अपने फेसबुक की प्रोफाइल को इंस्टाग्राम के ऊपर जोड़ लेते है परन्तु जब आपको उसको unlink करना चाहते है तब आपको बहुत ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
आपका फेसबुक को इंस्टाग्राम अलग करने के बहुत सारे कारण हो सकते है परन्तु Proper जानकारी नहीं होने की वजह से आप ऐसा नहीं कर पाते है।
परन्तु आपको बिलकुल भी चिंता नहीं करनी है क्योकि में आपके साथ एक Detailed Tutorial शेयर करने वाला हूँ।
जिसको को पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने इंस्टाग्राम से फेसबुक को अनलिंक कर पायंगे।
क्या इंस्टाग्राम पर फेसबुक अकाउंट को जोड़ना चाहिए –
दोस्तों, इस Question का उत्तर आपकी जरूरत के ऊपर निर्भर है।
कहने का मतलब यह है की अगर आप आसानी से किसी भी प्लेटफार्म के ऊपर अपने अकाउंट को open करना चाहते हो तो आपको फेसबुक को लिंक रखना चाहिए।
इसके अलावा अगर आप अपनी इंस्टाग्राम की पोस्ट को फेसबुक के ऊपर एक क्लिक में शेयर करना चाहते है तो भी आपको लिंक करना चाहिए।
परन्तु अगर आप आप अपनी Privacy को Increase करना चाहते है और अपने दोनों Account को separate रखना चाहते है तो आपको दोनों को अनलिंक कर देना चाहिए।
Also Read –
- Jio Phone me Instagram kaise chalaye
- Instagram par likes kaise badhaye
- Instagram Repost kya hai
- jio phone se photo ka background kaise badle
- photo ka background kaise hataye
Instagram से Facebook Account लिंक कैसे करे –
दोस्तों , अगर आप इंस्टाग्राम से अपने अकाउंट को लिंक करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम एप्प को ओपन करना होगा।
2 ) होमपेज में आपको बॉटम में प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
3 ) अब आपके सामने आपकी प्रोफाइल आ जायगी , यहाँ पर आपको टॉप में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा।
4 ) आपको 3 डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करना है और Settings के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
5 ) Settings में आपको Account का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
6 ) Accounts में आपको Sharing to Others App का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
7 ) अब आपके सामने new Page आएगा यहाँ पर आपको फेसबुक का ऑप्शन दिखाई देगा।
8 ) आपको फेसबुक के ऊपर क्लिक करना है। अब आपके सामने new Page आएगा यहाँ पर आपकी Fb की id दिखाई देगी।
9 ) यहाँ पर आपको बॉटम में Continue का Option दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
10 ) Next Page में आपको Yes , Finish Setup का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
आपका Fb Account Instagram से जुड़ जायगा।
Instagram से Facebook Account Unlink कैसे करे –
दोस्तों , अब हमने अपने फेसबुक अकाउंट को इंस्टाग्राम अकाउंट से जोड़ लिया है।
अब इसको अनलिंक कैसे करना है वह में आपको बताता हूँ।
1 ) सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में इंस्टाग्राम एप्प को Open करना है।
2 ) अब आपको अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना है। प्रोफाइल में आपको 3 डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3 ) यहाँ पर आपको सेटिंग्स का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
4 ) सेटिंग्स में आपको Account के ऊपर क्लिक करना है और Sharing to Other Apps के ऊपर क्लिक करना है।
5 ) Sharing to Other Apps में आपको आपके सारे Social media प्लेटफार्म दिख जायँगे।
6 ) यहाँ पर आपको फेसबुक के ऊपर क्लिक करना है। अब आप Your Story and Post के पेज पर आ जायँगे।
7 ) यहाँ पर आपको बॉटम में Account Centre का ऑप्शन दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक करे।
8 ) Account Centre में आपको Account और Profile का ऑप्शन दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक करे।
9 ) अकाउंट और प्रोफाइल में आपको आपकी फेसबुक प्रोफाइल दिख जायगी , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
10 ) यहाँ पर आपको Remove Facebook From Account Centre का ऑप्शन दिखाई देगा, इसपर क्लिक करे।
11 ) अब आपके सामने Next Page Open होगा यहाँ पर आपको Continue का ऑप्शन आएगा इसके ऊपर क्लिक करे।
12 ) अब आपके सामने Remove का ऑप्शन आएगा , इसके ऊपर क्लिक करे।
आपका फेसबुक अकाउंट automatically इंस्टाग्राम से अनलिंक हो जायगा।
Instagram से Facebook Account Unlink करने के फायदे –
दोस्तों , अगर आप अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम Account की Privacy को बनाकर रखना चाहते है तो आपको दोनों को अनलिंक रखना चाहिए।
Facebook को Instagram से Unlink करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की आप जो पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करोगे वह अब फेसबुक पर शेयर नहीं होगी।
क्योकि जब हम दोनों को आपस में जोड़ते है तो इंस्टाग्राम की पोस्ट automatically Facebook पर शेयर हो जाती है।
Instagram Story को Facebook पर share कैसे करे –
दोस्तों , अपनी स्टोरी को Facebook के ऊपर शेयर करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी Story Create करनी है।
अब आपको Bottom में Send to का option दिखाई देगा इसके ऊपर क्लिक करे।
अब आपकी स्टोरी के बॉटम में Sharing Option का ऑप्शन दिखाई देगा इसके ऊपर Tap करे।
यहाँ पर आपको Share to Facebook Every time का ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ पर आपको Tap Share पर क्लिक करना है।
आपकी स्टोरी फेसबुक पर शेयर हो जायगी।
इंस्टाग्राम और फेसबुक से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) क्या हम इंस्टाग्राम पर अन्य सोशल मीडिया को जोड़ सकते है ?
Ans – हाँ , आप Sharing to the Apps Feature के माध्यम इंस्टाग्राम को सोशल मीडिया से जोड़ सकते हो।
Q2) क्या हम फेसबुक में इंस्टाग्राम को जोड़ सकते है ?
Ans – हां , आपको फेसबुक प्रोफाइल के अंदर Option मिलता है जहाँ पर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को जोड़ सकते है।
Q3) क्या हम इंस्टाग्राम में ट्विटर को जोड़ सकते है ?
Ans – जी हाँ , आप इंस्टाग्राम के अंदर ट्विटर को जोड़ सकते है। इंस्टाग्राम ट्विटर को जोड़ने का ऑप्शन आपको प्रोवाइड करता है।
Q4) क्या हम फेसबुक से इंस्टाग्राम पर खाता खोल सकते है ?
Ans – जी हाँ , आप फेसबुक id के माध्यम से कुछ स्टेप्स में फेसबुक खाता खोल सकते है।
Q5) क्या हम फेसबुक पर ग्रुप बना सकते है ?
Ans – जी हां , आप फेसबुक के ऊपर कुछ साधारण स्टेप्स को फॉलो करके ग्रुप बना सकते है।
Q6) Instagram se email id kaise hataye
Ans – आप इंस्टाग्राम की सेटिंग में जाकर ईमेल id को हटा सकते है।
Q7) फेसबुक 1000 व्यूज का कितना पैसा देता है?
Ans – अगर आपका फेसबुक पेज मोनेटाइज है तो आप 1000 व्यूज के भारत में 1 से 2 डॉलर कमा सकते है।
Q8) इंस्टाग्राम अकाउंट को फेसबुक से अलग कैसे करें?
Ans – ऊपर बताए गए तरिके को फॉलो करके आप इंस्टाग्राम को फेसबुक से अलग कर सकते है।
Instagram Se Facebook Account Kaise Hataye से आपने क्या सीखा –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट Instagram Se Facebook Account Kaise Hataye बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज मैंने आपको Detailed Tutorial देने की कोशिश की है ताकि आपको किसी अन्य पोस्ट को Read करने की जरूरत नहीं पड़े।
मेरी इस पोस्ट के माध्यम से यह कोशिश रही है की आप Facebook और इंस्टाग्राम को आसानी से लिंक और अनलिंक कर पाए।
मुझे लगता है यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।
आशा है आज आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा।