नमस्कार दोस्तों , आज में आपको दुनिया में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स किसके हैं के बारे जानकारी दूँगा।
इंस्टाग्राम आज के समय का सबसे ज्यादा पॉपुलर प्लेटफार्म है। सभी लोग इसको विभिन विभिन कारण से use करते है।
जैसे क्रिकेटर और Celebrity अपने Fans से Connect होने के लिए इसका उपयोग करते है।
आम आदमी Entertainment के लिए और अपनी Photos और Videos को शेयर करने के लिए इसका उपयोग करता है।
Influencer पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम का उपयोग करता है।
पर दोस्तों , क्या आपने सोचा है इंस्टाग्राम इतना बड़ा प्लेटफार्म है तो इसके ऊपर सबसे ज्यादा Followers किसके होँगे।
क्या वह व्यक्ति भारत से है या किसी अन्य देश से है। वह व्यक्ति किस Field से संबंधित होगा।
इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा Followers कितने है इसप्रकार के बहुत सारे Question है जो एक आम आदमी के दिमाग में आते होँगे।
दोस्तों , आज की पोस्ट के माध्यम से में आपके सभी Questions के Answer देने की कोशिश करूँगा।
इस पोस्ट के बाद आपको यह पता चल जायगा की इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा followers किसके है और कितने है।
चलिए अब हम आज का आर्टिकल शुरू करते है।
Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai –
दोस्तों , इंस्टाग्राम के ऊपर सबसे ज्यादा Followers खुद Instagram के ही है।
आज के समय की बात करे तो इंस्टाग्राम के कुल 682 मिलियन फोल्लोवेर्स है। यह आंकड़ा पुरे विश्व में सबसे ज्यादा है।
भारत में इंस्टाग्राम के ऊपर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के है।
Also Read –
- India Me Sabse jyada Twitter Followers kiske hai
- Youtube par sabse jyada dekhe jane wala video konsa hai
- फोटो पर गाना कैसे लगाएं
- Whatsapp par live location kaise bheje
- विश्व में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं
- Moj App Par sabse jyada followers kiske hain
- Podcast Meaning In Hindi
Top 13 सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स वाले इंस्टाग्राम अकाउंट –
1) Instagram –
दोस्तों, इस लिस्ट में नंबर 1 पर इंस्टग्राम खुद आता है। इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया की एप्प है।
इंस्टाग्राम के कुल Followers 682 मिलियन है और यह 133 लोगो को Following करता है।
इसने अभी तक कुल 7896 पोस्ट की है। जिसके अंदर यह ज्यादातर अपनी Apps को प्रमोट करते है।
इंस्टाग्राम की User id है @Instagram.
2) Cristiano Ronaldo –
इंस्टाग्राम में सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की लिस्ट में नंबर 2 पर आते है Cristiano Ronaldo.
Cristiano Ronaldo एक प्रोफेशनल फुटबॉलर है और वह विश्व में बहुत ज्यादा Famous है।
इनके इंस्टाग्राम के ऊपर 644 Million Followers है और यह 588 लोगो को Following करते है।
Cristiano ने अभी तक इंस्टाग्राम के ऊपर 3796 पोस्ट की है और उनकी यूजर id है @Cristiano .
3) Lionel Messi –
सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की लिस्ट में नंबर 3 पर Lionel Messi आते है।
Lionel Messi एक विश्व प्रसिद्ध फुटबॉल प्लेयर है और उनको विश्व में ज्यादातर सभी जानते है।
Lionel के इंस्टाग्राम के ऊपर 504 मिलियन फोल्लोवेर्स है और वह 325 लोगो को फॉलो करते है।
मेस्सी ने अभी तक इंस्टाग्राम के ऊपर 1292 पोस्ट किए है और उनकी इंस्टाग्राम यूजर id है @leomessi.
4) Selena Gomez –
इंस्टाग्राम में सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की सूची में नंबर 4 पर Selena Gomez आती है।
Selena Gomez एक Musician, actress, producer और businesswoman है और वह United States से Belong करती है।
सेलेना के इंस्टाग्राम के ऊपर 422 मिलियन फोल्लोवेर्स है और वह 331 लोगो को फोल्लोविंग करती है।
Selena Gomez ने अभी तक इंस्टाग्राम के ऊपर 2031 पोस्ट की है। उनकी इंस्टाग्राम id का नाम है @selenagomez.
5) Kylie Jenner –
इंस्टाग्राम में सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की लिस्ट में नंबर 5 पर आती है Kylie Jenner.
Kylie Jenner एक प्रोफेशनल Television personality, model, and businesswoman है।
इनके इंस्टाग्राम के ऊपर 395 Million Followers है और यह 111 लोगो को Following करते है।
Kylie Jenner ने अभी तक इंस्टाग्राम के ऊपर 7135 पोस्ट की है और उनकी यूजर id है @KylieJenner .
6) Dwayne Johnson –
सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की लिस्ट में नंबर 6 पर Dwayne Johnson आते है।
Dwayne Johnson एक विश्व प्रसिद्ध एक्टर और प्रोफेशनल रेसलर है और उनको लोग The Rock के नाम से ज्यादा जानते है।
रॉक के इंस्टाग्राम के ऊपर 395 मिलियन फोल्लोवेर्स है और वह 48 लोगो को फॉलो करते है।
Dwayne Johnson ने अभी तक इंस्टाग्राम के ऊपर 8001 पोस्ट किए है और उनकी इंस्टाग्राम यूजर id है @therock.
7) Ariana Grande –
इंस्टाग्राम में सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की सूची में नंबर 7 पर Ariana Grande आती है।
Ariana Grande एक Musician and actress है और वह United States से Belong करती है।
Grande के इंस्टाग्राम के ऊपर 376 मिलियन फोल्लोवेर्स है और वह 853 लोगो को फोल्लोविंग करती है।
Ariana Grande ने अभी तक इंस्टाग्राम के ऊपर 301 पोस्ट की है। उनकी इंस्टाग्राम id का नाम है @arianagrande.
8) Kim Kardashian –
दुनिया में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स की श्रेणी में नंबर 8 पर Kim Kardashian आती है।
Kim Kardashian एक Television personality, model, और businesswoman है।
किम के इंस्टाग्राम के ऊपर 359 मिलियन फोल्लोवेर्स है और वह 326 लोगो को फोल्लोविंग करती है।
Kim Kardashian ने अभी तक इंस्टाग्राम के ऊपर 6327 पोस्ट की है और उनकी user id है @kimkardashian.
9) Beyoncé –
दुनिया में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स की श्रेणी में नंबर 9 पर Beyoncé आती है।
Beyoncé एक Musician है और वह यूनाइटेड स्टेट्स अमेरिका से संबंध रखती है।
उनके इंस्टाग्राम के ऊपर 313 मिलियन फोल्लोवेर्स है और वह 1 लोगो को फोल्लोविंग करती है।
Beyoncé ने अभी तक इंस्टाग्राम के ऊपर 2357 पोस्ट की है और उनकी user id है @Beyonce.
10 Khloé Kardashian –
सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की सूची में Khloé Kardashian नंबर 10 पर आते है।
Khloé Kardashian एक Television personality and model है। वह United States की रहने वाली है।
Kardashian के इंस्टाग्राम पर 305 Million Followers है और वह 130 लोगो को Following करती है।
उन्होंने अभी तक इंस्टाग्राम के ऊपर 4598 पोस्ट किये है। उनकी यूजर id है @khloekardashian.
11) Nike –
Most Followers Account की लिस्ट में Nike नंबर 11 पर आती है। Nike एक Sportswear multinational company है।
उनके इंस्टाग्राम पर 302 मिलियन फोल्लोवेर्स है। नाइके इंस्टा पर 213 लोगो को फोल्लोविंग करती है।
उन्होंने अभी तक इंस्टाग्राम पर 1520 पोस्ट किये है। उनकी इंस्टाग्राम id @nike है।
12) Justin Bieber –
इंस्टाग्राम के सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की सूची में Justin Bieber नंबर 12 पर आते है।
Justin Bieber एक Musician है और वह कनाडा से Belong करते है।
जस्टिन के इंस्टाग्राम के ऊपर 295 मिलियन फोल्लोवेर्स है और वह 797 लोगो को फोल्लोविंग करते है।
बीबर ने इंस्टाग्राम के ऊपर 7523 पोस्ट किए है और उनकी यूजर id है @justinbieber .
13) Kendall Jenner –
Most Followers Account की लिस्ट में Kendall Jenner नंबर 13 पर आती है। Kendall एक टीवी पर्सनालिटी औरमॉडल है।
उनके इंस्टाग्राम पर 290 मिलियन फोल्लोवेर्स है। केंडल इंस्टा पर 250 लोगो को फोल्लोविंग करती है।
उन्होंने अभी तक इंस्टाग्राम पर 579 पोस्ट किये है। उनकी इंस्टाग्राम id है @kendalljenner है।
इंडिया में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स किसके है –
दोस्तों , अगर हम भारत की बात करे तो सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम Followers विराट कोहली के है।
विराट कोहली एक प्रोफेशनल क्रिकेटर है और उनके इंस्टाग्राम के ऊपर 271 मिलियन फोल्लोवेर्स है।
विश्व में बात करे तो विराट कोहली 16वे नंबर पर आते है।
इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) एशिया में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं ?
Ans – एशिया में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के है।
Q2) ट्विटर (X) पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं ?
Ans – ट्विटर के ऊपर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स X के मालिक elon musk के है।
Q3) इंस्टाग्राम किस देश का एप्प है ?
Ans – इंस्टाग्राम एक अमेरिकन एप्प है क्योकि इसको एक अमेरिकन कंपनी ने डेवेलोप किया था।
Q4) भारत में इंस्टाग्राम में सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है ?
Ans – भारत में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स विराट कोहली के है।
Q5) दुनिया में नंबर 1 फैन फॉलोइंग कौन है?
Ans – दुनिया में नंबर एक फैन फोल्लोविंग क्रिस्टिआनो रोनाल्डो की है।
दुनिया में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स किसके हैं से आपने क्या सीखा –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज यह पता चल गया होगा की इस पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स किसके है।
मैंने आपको टॉप 13 Accounts के Live डाटा को रखने की कोशिश की है। मेरी कोशिश एहि रहेगी की आपको Fresh से Fresh डाटा शेयर करू।
ताकि आप लोगो को updated इंस्टाग्राम Followers की लिस्ट मिलती रहे है।
आशा है आपको आज की पोस्ट दुनिया में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स किसके हैं आपको पसंद आयी होगी।