Hello Friends, आज में आपको YouTube Shorts Video Viral Kaise Kare के बारे में जानकारी दूंगा।
दोस्तों , यूट्यूब शॉर्ट्स एक जाना माना शार्ट वीडियो का प्लेटफार्म है। इसके ऊपर आप 15 से 60 सेकण्ड्स और अब 3 मिनट तक की वीडियो बना सकते है।
यूट्यूब शॉर्ट्स इस समय लोगो के बीच में बहुत ज्यादा पॉपुलर है। इसके पॉपुलर होने के बहुत सारे कारण है।
जैसे अगर आपकी वीडियो यूट्यूब शॉर्ट्स पर वायरल हो जाती है तो आपको Fame के साथ साथ Youtube Funds से पैसे मिलने के चान्सेस रहते है।
दूसरा इसकी मदद से आपके सब्सक्राइबर बढ़ने के चान्सेस रहते है जिससे आप अपने 1000 सब्सक्राइबर का Criteria काफी आसानी से पूरा कर सकते है।
जब आपके 1000 Subscriber और 4000 घंटे पुरे हो जाते है तब आप यूट्यूब monetization से भी earning कर सकते है।
अगर आप एक Simple यूट्यूब वीडियो बनाते है तो उसके वायरल होने के चान्सेस थोड़े कम रहते है।
परन्तु यूट्यूब ने शॉर्ट्स वीडियो की Reach open कर रखी है इसका अर्थ है अगर आप एक अच्छी वीडियो बना देते है तो आपकी वीडियो के वायरल होने के चान्सेस बढ़ जाते है।
में आपको सारी Detail Guide दूंगा जिसको फॉलो करके आप अपनी यूट्यूब शॉर्ट्स की वीडियो को वायरल कर पायंगे।
चलिए अब हम आज की पोस्ट शुरू करते है।
YouTube Shorts Video Viral कैसे करे –
दोस्तों ,में आपको कुछ टिप्स देने वाला हूँ जो आपको आपकी वीडियो वायरल करने में काफी मदद करेगा।
1 ) Trending Topics के ऊपर वीडियो बनाए –
दोस्तों , चाहे आप Long वीडियो बनाए या Shorts वीडियो बनाए। अगर आप अपनी वीडियो को वायरल करना चाहते है तो आपको Trending Topics के ऊपर काम करना होगा।
Trending Topic का अर्थ है आपको अपनी Niche में सबसे ज्यादा पॉपुलर टॉपिक Find करना होगा।
आप टॉपिक अपने Competitor को Analysis करके प्राप्त कर सकते हो नहीं तो आप गूगल Trends या यूट्यूब Trends की मदद से Trending टॉपिक Find कर सकते हो।
2) Video Interesting बनाए –
दोस्तों , आज के समय में लोग बहुत जल्दी bore हो जाते है। इसका अर्थ है अगर आप without effect या Editing के वीडियो बनांते हो तो लोगो को पसंद नहीं आती है।
इसलिए आपको हमेशा अपनी वीडियो को Interesting और उसकी एडिटिंग को थोड़ा high लेवल का रखना है।
इससे लोग आपकी वीडियो से bore नहीं होँगे और आपकी वीडियो को पूरा देखेंगे।
इससे आपकी वीडियो वायरल होने के चान्सेस बढ़ जाते है।
3) Audience Retention बढ़ाने की कोशिश करें –
दोस्तों , यूट्यूब के ऊपर वीडियो वायरल होने के बहुत सारे फैक्टर है जिसमे से एक फैक्टर Audience Retention भी है।
ऑडियंस Retention के लिए आपको अपनी वीडियो में कुछ एक्स्ट्रा Elements Add करना होगा।
जैसे अगर आप Comedy की वीडियो बनाते हो तो आप last में कुछ बेहतरीन Punch line रख सकते हो।
इससे लोगो का retention आपकी वीडियो में बढ़ेगा और आपकी वीडियो वायरल होने के chances बढ़ जायँगे।
4) Hashtags का उपयोग करे –
दोस्तों , यूट्यूब shorts की वीडियो का Seo long वीडियो से थोड़ा अलग होता है।
यूट्यूब shorts पर आपको Hashtags का उपयोग करना चाहिए। हैशटैग्स वीडियो की Reach को बढ़ाने में मदद करते है।
आपको अपने टाइटल और डिस्क्रिप्शन में 3 से 4 हैशटैग्स का उपयोग करना चाहिए।
अगर आप ट्रेंडिंग हैशटैग्स का उपयोग करते है तो आपकी वीडियो के वायरल होने के chances बढ़ जाते है।
5) Consistency बनाए रहे –
दोस्तों , यूट्यूब एक Discipline प्लेटफार्म है इसका अर्थ है आप जितना इसके ऊपर Consistent रहेंगे उतना आपको फायदा मिलेगा।
अगर आप अपनी वीडियो अपलोड करने की Frequency पर Consistent रहते है तो 100% आपकी एक ना एक वीडियो वायरल हो सकती है।
Consistency का अर्थ है जिस Pattern में आप वीडियो अपलोड कर रहे है वैसे ही डालते रहे।
जैसे अगर आप प्रतिदिन एक Video डालते है तो रोजाना एक वीडियो डाले।
6) एक Niche को Follow करे –
दोस्तों , यूट्यूब , ब्लॉग्गिंग , सोशल मीडिया अगर आप इनके ऊपर कामयाब होना चाहते है तो आपको एक Niche pick करके उसके around ही वीडियो डालनी है।
अगर आप mix वीडियो डालेंगे तो आपके पास Mix Audience build हो जायगी।
जिससे अगर आप off Topic पर वीडियो बनाओगे तो उसपर Views नहीं आयंगे।
इसलिए आपको एक Niche के ऊपर वीडियो बनानी है ताकि आपके पास Core audience बने।
जैसे ही आप अपनी ऑडियंस के ओरिएंटेड वीडियो डालोगे तो वह आपकी पूरी वीडियो देखंगे और आपकी वीडियो वायरल हो जायगी।
7) Attractive Title लिखे –
दोस्तों , वीडियो का टाइटल और Thumbnail बहुत ज्यादा Important होता है उसके ऊपर view बढ़ाने के लिए।
Shorts Video में Thumbnail का Role नहीं होता इसलिए आपको सारा Focus टाइटल पर करना चाहिए।
आप जितना Attractive टाइटल लिखेंगे आपकी वीडियो के वायरल होने के chances उतने ज्यादा हो जायँगे।
8) Vertical Format का उपयोग करें –
दोस्तों , बहुत सारे पॉपुलर Creator जिनकी Shorts वीडियो वायरल हुई है उन्होंने बताया है की उन्होंने अपनी वीडियो को 1:1 या 9:16 के Format में बनाया था।
आप भी अपनी वीडियो को इन्ही Ratio में बनाए क्या पता आपकी वीडियो भी वायरल हो जाए।
9) वीडियो में shorts Music का उपयोग करे –
दोस्तों , क्या आपको पता है अगर आप अपनी वीडियो में Shorts Music का उपयोग करते हो तो भी आपकी वीडियो वायरल हो सकती है।
जब आप अपनी अपनी वीडियो में म्यूजिक का उपयोग करते हो तब audience retention ज्यादा बढ़ जाता है।
Audience Retention बढ़ने से आपकी वीडियो के वायरल होने चान्सेस बढ़ जाते है।
10) Tags का उपयोग करे –
दोस्तों , Tags आपकी वीडियो की Ranking यूट्यूब में improve करने में help करते है।
इसलिए आपको यूट्यूब सर्च से अच्छे – अच्छे Tags को Find करना है और उनकी अपनी वीडियो में use करना है।
इससे आपकी वीडियो पर यूट्यूब सर्च से Views आने लग जायँगे।
11) वीडियो का Proper Seo करे –
दोस्तों , आपको अपनी शॉर्ट्स वीडियो का प्रॉपर seo भी करना चाहिए इससे भी आपकी वीडियो के वायरल होने चान्सेस बढ़ते है।
आपको अपनी वीडियो के टाइटल और description में Keyword को ऑप्टिमाइज़ करना चाहिए।
आपकी वीडियो के Tags में वायरल कीवर्ड का use करना चाहिए साथ में आपको अपनी वीडियो के टाइटल और डिस्क्रिप्शन में वायरल हैशटैग्स का use करना चाहिए।
अगर आप यह प्रैक्टिस फॉलो करते है तो भी आपकी वीडियो वायरल हो सकती है।
12) स्क्रिप्टिंग वीडियो को वायरल करती है –
भाई साहब हमने काफी रिसर्च और एक्सपेरिमेंट किया है तब हमने यह पाया है एक अच्छी स्टोरी टेलिंग हमेशा व्यूज लाने में मदद करती है।
कहने का अर्थ यह है की वीडियो बनाने से पहले आपको एक अच्छी स्टोरी वाली स्क्रिप्ट बनानी है।
अगर अच्छी स्क्रिप्ट का यूज़ करेंगे तो यूजर रिटेंशन बढ़ेगा और वीडियो वायरल हो जायगी।
यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो बनाने के फायदे –
1 ) आपके चैनल पर Day 1 से बहुत सारे Views आने के चान्सेस बढ़ जाते है।
2 ) अगर आपकी वीडियो वायरल हो जाती है तो आप shorts fund से पैसे कमा सकते हो।
3 ) आपका चैनल बहुत जल्दी ग्रो होने लगता है।
4 ) आपके सब्सक्राइबर और Views तेजी से बढ़ने लगते है।
5 ) आप और आपका चैनल बहुत जल्दी Famous हो सकते हो।
Youtube Research से वायरल Keyword Find करे –
दोस्तों , यूट्यूब ने हालही में एक New Feature को अपने Analytics में Add किया है इस फीचर का नाम है यूट्यूब रिसर्च।
आप इस फीचर के माध्यम से वह Keywords Find कर सकते है जो आपके Viewers आपके चैनल में ढूढ़ रहे है।
आपको उन कीवर्ड के ऊपर वीडियो का निर्माण करना है और पब्लिश कर देना।
इससे आपकी वीडियो के वायरल होने Chances बढ़ते है और आपके Views बढ़ते है।
आप इस Tool के माध्यम से यूट्यूब के पॉपुलर कीवर्ड को भी Find कर सकते है।
यूट्यूब शॉर्ट्स से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है ?
Ans – यूट्यूब शॉर्ट्स एक छोटी वीडियो का प्लेटफार्म है जिसके ऊपर आप 15 से 60 सेकंड तक की वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हो।
Q2) क्या Youtube Shorts से पैसा कमाया जा सकता है ?
Ans – हाँ , आप यूट्यूब शॉर्ट्स फंड के माध्यम से पैसे कमा सकते हो।
Q3) यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाए?
Ans – आप यूट्यूब के ऊपर quality और Consistency के माध्यम से Views बढ़ा सकते हो।
Q4) यूट्यूब शॉर्ट्स पोस्ट करने का सबसे अच्छा समय क्या है?
Ans – दोस्तों , यूट्यूब में आपको एनालिटिक्स का ऑप्शन मिलता है यहाँ पर आपको Audience सेक्शन में जाना है यहाँ पर आपको एक ऑप्शन मिलता है जहाँ से आपको आपकी ऑडियंस कब एक्टिव रहती है पता चलता है
Q5) मैं अपना यूट्यूब चैनल शॉर्ट्स कैसे बढ़ाऊं?
Ans – आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर शॉर्ट्स बनाकर और क्वालिटी वीडियो बना के शॉर्ट्स चैनल को ग्रो कर सकते है।
Q6) 3 मिनट की शॉर्ट्स वीडियो को वायरल कैसे करे ?
Ans – आप ऊपर बताई गयी टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो करके 3 मिनट की शॉर्ट्स वीडियो को वायरल कर सकते है।
YouTube Shorts Video Viral Kaise Kare से आपने क्या सीखा –
दोस्तों , आज मैंने आपको बहुत सारे तरिके बताए है जिसके माध्यम से आप यूट्यूब शॉर्ट्स की वीडियो वायरल कर सकते है।
दोस्तों , अगर Simple शब्दो में, में आपको बताऊ तो यूट्यूब के ऊपर कामयाब होने का एक मूलमंत्र है।
आपको यूट्यूब के ऊपर consistent रहना है और दूसरा आपको अपनी Audience को Quality Content Provide करना है।
अगर आप इन दोनों Need को Fulfil कर देते हो आप आसानी से यूट्यूब शॉर्ट्स पर कामयाब हो जाओगे।
आशा है आपको आज की पोस्ट YouTube Shorts Video Viral Kaise Kare पसंद आयी होगी।
Also Read –