नमस्कार दोस्तों , आज के शानदार आर्टिकल में आपका स्वागत है। आज में आपको Facebook Par Reels Kaise Banaye की जानकारी प्रदान करूँगा।
दोस्तों , Facebook , Instagram और Whatsapp तीनों एक ही समूह में आते है। दिन प्रति दिन सोशल मीडिया के ऊपर कुछ ना कुछ Trend पर चलता ही रहता है।
जैसे आज के समय में Shorts video बनाने और देखने का बहुत ज्यादा Trend चल रहा है।
सभी बड़े Brands और कंपनी अपने Shorts प्लेटफार्म निकाल रहे है। फेसबुक ग्रुप भी इसमें पीछे नहीं रहा है।
Facebook ने पहले Instagram पर अपना Shorts feature निकाला था जिसका नाम उन्होंने Reels रखा।
Reels की कामयाबी के बाद अब Facebook ने अपने मुख्य प्लेटफार्म पर भी Reels का Feature निकाल दिया है।
इस Feature का नाम फेसबुक ने Facebook Reels रखा है। यह Feature अभी Beta Version में है और इसके ऊपर लगातार testing चल रही है।
दोस्तों , Beta Version में होने की वजह से Facebook ने इसको Reach को बढ़ा रखा है।
इसका सीधा सा मतलब यह है अगर आप इसके ऊपर अपनी Reel बनाते है तो आपके Views और Followers बढ़ने के Chances ज्यादा है।
अब आपके दिमाग में यह Question आ रहा होगा की हम फेसबुक के ऊपर अपनी Reels कैसे बनाए।
आपको बिलकुल भी चिंता नहीं करनी है , केवल आज के आर्टिकल को अच्छे से पढ़ना है आपको Reel बनानी आ जायगी।
Facebook Reels क्या है –
Facebook Reels एक Shorts Video Feature है जिसके माध्यम से आप 15 से 60 Seconds तक की Short वीडियो बना सकते है।
यह Feature Instagram Reels और Youtube Shorts की तरह ही है। आपको यहाँ पर वीडियो बनाने के लिए बहुत सारे Tools दिए जायँगे।
आप Facebook Reels के माध्यम से Comedy , Entertaining , Facts या किसी भी प्रकार की वीडियो बना सकते है।
वीडियो बनाने के लिए आपको Green Screen , Music और Effects जैसे Feature दिए जाते है।
जिसका उपयोग करके आप एक Attractive वीडियो बना सकते है।
फेसबुक रील्स इनस्टॉल कैसे करे –
दोस्तों, अगर आप Facebook Reel के Feature को Use करना चाहते है तो आपको Facebook की App Install करनी होगी।
Reels का Feature आपको ब्राउज़र और Desktop पर नहीं मिलता है।
Facebook को इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले Playstore के ऊपर जाएं और सर्च में टाइप करे फेसबुक।
आपके सामने ऑफिसियल एप्प आ जायगी , इसके आगे आपको इनस्टॉल का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको इसके ऊपर क्लिक करके एप्प को Install कर लेना है।
अगर आपके पास Already App है परन्तु उसके अंदर आपको फेसबुक रील का ऑप्शन दिखाई नहीं दे रहा है।
इस Case में आपको अपनी App को update कर लेना है। आपका Option Enable हो जायगा।
Facebook Par Reels Kaise Banaye –
दोस्तों , में आपके साथ 2 तरिके शेयर करने वाला हूँ जिसकी मदद से आप रील बना पायंगे।
Method 1 –
1) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Facebook App को Open कर लेना है।
2 ) App Open करने के बाद आपको होमपेज पर Reel का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करे।
3 ) अब आपके सामने Reel का Main पेज आ जायगा जहाँ पर आपको वीडियो बनानी है।
4 ) वीडियो बनाने के लिए आपको कैमरे का ऑप्शन मिलता है। आप यहाँ से Front और Back Camera की मदद से वीडियो Record कर सकते है।
5 ) Video Record करने के लिए आपको Bottom में एक Button दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
6 ) आप यहाँ से 30 Second की वीडियो रिकॉर्ड कर ले।
7 ) वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद आपको Edit के ऊपर क्लिक करना है।
8) वीडियो को छोटा करने के लिए आप Trim Option का use कर सकते है।
9 ) Trim करने के बाद आपको अपनी पर वीडियो के ऊपर Music , Text और Sticker लगा लेना है और Next पर क्लिक कर देना है।
10 ) अब आपके सामने Description का option आ जायगा। आपको यहाँ पर एक Attractive Description लिखना है।
11) Caption के साथ साथ आपको यहाँ पर Hashtags भी लगाने है ताकि आपकी Video को Reach मिले।
12 ) Finally आपको Public ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और शेयर Reel पर क्लिक कर देना है।
आपकी रील फेसबुक पर शेयर हो जायगी।
Also, Read –
- Page Experience Update Kya hai
- Jio se Paise Kaise Kamaye
- Instagram Account ka Password kaise change kare
- ओसीआर क्या है
- instagram notification band kaise kare
Method 2 –
दोस्तों , अगर आप Facebook Reels के कैमरा से वीडियो नहीं बनाना चाहते है तो आप दूसरे method की मदद से वीडियो बना सकते है।
इस Method में आपको अपनी Video पहले ही Record कर लेनी है। रिकॉर्ड करने के बाद आपको Facebook Reel को open कर लेना है।
Bottom में आपको गैलरी का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको यहाँ से अपनी वीडियो को सेलेक्ट कर लेना है।
सेलेक्ट करने के बाद आपको अपनी वीडियो में Music और Text लगा लेना है ताकि आपकी वीडियो अट्रैक्टिव लगे।
अब आपको Next पर क्लिक करना है और Description और Hashtags लिख देने है।
फाइनली आपको शेयर रील पर क्लिक कर देना है। आपकी रील फेसबुक पर शेयर हो जायगी।
Facebook Page से Reels कैसे Upload करे –
दोस्तों , अगर आपके पास Facebook Page है तो आप उससे भी अपनी Reels वीडियो को अपलोड कर सकते है।
1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Facebook App को Open कर देना है।
2 ) Homepage पर आपको 3 Dot का option दिखाई देगा इसके ऊपर क्लिक करे।
3 ) यहाँ पर आपको Pages का option दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक करके अपने Page को Open कर ले।
4 ) यहाँ पर आपको Reels का option दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
5 ) अब आपको यहाँ पर अपनी वीडियो अपलोड करनी है और Description और Hashtags लगा कर वीडियो शेयर कर देनी है।
Facebook Reels के Feature –
1) Camera –
आप इस Option की मदद से अपनी रील को Record कर सकते है। आपको यहाँ पर Front और Back Camera Select करने का ऑप्शन मिलता है।
2 ) Add Music –
आपको दूसरा Feature मिलता है Add Music का। आप अपनी वीडियो के ऊपर Trending Music को लगा सकते है।
आपको केवल इस ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है और Music को सर्च करके Add कर देना है।
3 ) Length –
यह Feature बहुत ही ज्यादा Amazing है। आप इसके माध्यम से अपनी Video की Length को Choose कर सकते है।
आप यहाँ पर 15 , 30 और 60 Second तक की वीडियो length Choose कर सकते है।
4 ) Effects –
यह Feature शानदार है क्योकि आप इसके माध्यम से अपनी वीडियो के ऊपर new और Attractive Effects जोड़ सकते है।
5 ) Green Screen –
दोस्तों , यह Feature Facebook Reel ने बहुत ही ज्यादा Amazing Launch किया है।
अगर आप अपने Background को बदलना चाहते है तो Green Screen का use कर सकते है।
Green Screen के माध्यम से आप अपने मनपसंद Background को लगा सकते है।
6 ) Audio –
Audio के Option के माध्यम से आप अपनी वीडियो पर Voice over या Music लगा सकते है। जोकि बहुत अच्छा फीचर है।
7 ) Text –
इस ऑप्शन से आप अपनी वीडियो के ऊपर Inspiring या Motivational जैसा भी आपका मन करे वैसे Text Add कर सकते है।
8 ) Trim और Sticker –
Trim के माध्यम से आप अपनी वीडियो को छोटा या उसका unwanted Part Remove कर सकते है।
स्टीकर से आप अपनी वीडियो के ऊपर अच्छे और सुन्दर स्टीकर लगा सकते है।
Instagram Reels और Facebook Reels में क्या अंतर है –
दोस्तों , Instagram Reel और Facebook Reel में कुछ ज्यादा अंतर नहीं है।
दोनों एक ही कंपनी के Under में आते है और दोनों के Feature एक जैसे ही है। कहाँ जाए तो इंस्टाग्राम reel का विस्तार फेसबुक में कर दिया गया है।
Facebook Reel को अगर आप रेगुलर उपयोग करते है तो आपको यहाँ पर Trending Instagram की Reels भी दिखाई देती है।
Facebook Reels के फायदे क्या है –
1 ) Facebook Reels के माध्यम से आप अपने Facebook अकाउंट को ग्रो कर सकते है।
2 ) इसके माध्यम से आप अपने Follower, likes को भी Increase कर सकते है।
3 ) Facebook Reel के माध्यम से आप अपना ब्लॉग और यूट्यूब चैनल को प्रमोट कर सकते है।
4 ) आप Facebook Reel के माध्यम से Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते है।
5 ) यह आपको Social Media पर Famous होने में आपकी मदद करती है।
6) Facebook Reels के माध्यम से आप अपने Facebook Page को भी ग्रो कर सकते हो।
7) फेसबुक पर रील्स बनाने से आपको रील्स बोनस मिल सकता है जिससे आप धन कमा सकते है।
फेसबुक रील से पैसे कैसे कमाए –
फेसबुक आपको पेज और प्रोफाइल मोनेटाइज करने का ऑप्शन प्रदान करता है। आपको Certain Criteria को पूरा करना पड़ता है।
उसके बाद आपका पेज या प्रोफाइल मोनेटाइज हो जाती है। उसके बाद आप स्टार या ads on reel फीचर के माध्यम से धन कमा सकते है।
Facebook Reels से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) Facebook Reel पर कितनी length की वीडियो बना सकते है ?
Ans – आप Facebook Reel के ऊपर 15 , 30 और 60 Seconds तक की वीडियो बना सकते है।
Q2) Facebook Reel और Instagram Reel में Best कौन सा है ?
Ans – दोस्तों , यह कहना मुश्किल है क्योकि दोनों एक ही Company के under में आते है और दोनों के Feature Almost Same है।
Q3 ) फेसबुक रील का सबसे Best Feature क्या है ?
Ans – दोस्तों , मुझे फेसबुक Reel का सबसे Best Feature Green Screen लगा है।
Q4) Facebook Reels से पैसे कैसे कमाए ?
Ans – दोस्तों , आप Affiliate Marketing और Facebook monetization के माध्यम से पैसे कमा सकते है।
Q5) क्या हम फेसबुक रील पर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है ?
Ans – जी हां , आप फेसबुक रील पर एफिलिएट मार्केटिंग से जुडी वीडियो को अपलोड करके अपने एफिलिएट प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकते है।
Q6) फेसबुक रील कैसे मोनेटाइज होता है?
Ans – अगर आप रोजाना वीडियो डालेंगे तो आपको ads on reels का ऑप्शन मिलता है जिससे आप फेसबुक रील मोनेटाइज कर सकते है।
Facebook Par Reels Kaise Banaye से आपने क्या सीखा –
दोस्तों , आज के समय में सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म और वीडियो Streaming कंपनी अपने आप को Market में जमाना चाहती है।
इसलिए वह आजकल के Youngster की need समझते हुए Shorts वीडियो के प्लेटफार्म को Launch करने लग रही है।
चाहे वो यूट्यूब हो , इंस्टाग्राम हो , MX TakaTak हो या फेसबुक। सब अच्छे Feature के साथ मार्किट में अपने आप को जमाना चाहते है।
इससे कंपनी और Creator दोनों को फायदा हो रहा है। कंपनी Profit कमा रही है और Creator को Popularity मिल रही है।
आशा है आपको आज की पोस्ट Facebook Par Reels Kaise Banaye पसंद आयी होगी।
Such a wonderful information
Regards
Kumar