नमस्कार दोस्तों , आज हम आपके लिए Whatsapp Pay की जानकारी ले कर आए है। आज हम सीखेंगे What is Whatsapp Pay in Hindi .
दोस्तों , आपने Whatsapp का नाम तो सुना ही होगा और आपको यह भी पता होगा की यह एक Messenger App है।
जिसके माध्यम से आप अपने Contacts से बात चीत कर सकते है परन्तु दोस्तों , क्या आपको पता है आप Whatsapp के माध्यम से अपने Contacts को money Transfer भी कर सकते है।
I know Friends, आप में से बहुत सारे लोगो को इसके बारे में जानकारी नहीं होगी जबकि यह Feature आपके Whatsapp में उपलब्ध है।
Whatsapp Payment का Feature पहले Beta Version में था परन्तु अब यह Worldwide Launch कर दिया गया है।
इस फ़ीचर के माध्यम से आप अपने Contacts के साथ पैसे का लेन देन आसानी से कर पायेंगे।
अब आपके दिमाग में यह Question आ रहा होगा की आप कैसे Whatsapp की मदद से पैसे Transfer कर पायंगे।
दोस्तों , जैसे आप Phonepe , Google Pay और Paytm App की मदद से Money Transfer करते है।
Same उसी प्रकार आप Upi की मदद से Whatsapp पर Money Receive और Transfer कर सकते है।
यह काफी आसान है और आप इसको काफी आसानी से कर भी सकते है।
चलिए दोस्तों , अब में आपको whatsapp pay क्या है और Whatsapp Se Paise Kaise Bheje की जानकारी प्रदान करता हूँ।
Whatsapp Pay क्या है –
Whatsapp Pay एक Whatsapp का Payment Feature है जिसके माध्यम से आप Money Receive और Transfer कर सकते है।
यह Feature Upi के ऊपर आधारित है इसका सीधा सा अर्थ है आपको अपने व्हाट्सएप्प पेमेन्ट में UPI के function को enable करना होगा।
इसके बाद आप पैसे का लेन देन कर सकते है।
Whatsapp Payment के माध्यम से आप अपने Contacts को व अन्य Upi उपभोगताओं जैसे- फोन पे और गूगल पे को पैसे ले और दे सकते है।
यह Feature हाल ही में Whatsapp ने सभी उपभोगताओं को प्रदान कर दिया है।
Whatsapp अपनी Security के लिए विश्व प्रसिद्ध है इसलिए इसका यह Payment Feature काफी secure होगा ऐसा माना जाता है।
Whatsapp Pay Use करने से पहले Important बातें –
1 ) सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना है आपके फ़ोन में यह Feature है या नहीं।
2 ) Whatsapp Pay पर Account बनाने से पहले आपके पास Bank Account का होना जरुरी है।
3 ) Upi Pin Set करते समय आपको पिन को ध्यान रखना है नहीं तो आप Payment नहीं कर पायंगे।
4 ) Payment करते समय आपको अपने Contacts के number और id की जाँच जरूर करनी है।
5 ) आप जिस Bank Account को Whatsapp पे से जोड़ेंगे वह फ़ोन नंबर से लिंक होना जरुरी है।
6 ) Whatsapp Pay use करने के लिए आपके पास भारतीय फ़ोन नंबर होना जरुरी है। अगर आपका व्हाट्सएप्प इंटरनेशनल नंबर पर बना हुआ है तो आप यह सुविधा नहीं उपयोग कर पायंगे।
7 ) Whatsapp Pay पर पैसे भेजने के लिए आपके Contact का व्हाट्सएप्प पे पर अकाउंट होना जरुरी है।
8) Whatsapp Pay का उपयोग करने के लिए आपका Whatsapp Account बना होना चाहिए
Whatsapp Payment Use कैसे करे –
दोस्तों , Whatsapp Pay Feature को use करना काफी आसान है। इसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको यह Feature अपने फ़ोन में Activate करना है।
जब यह फ़ीचर आपके Whatsapp में Enable हो जायगा उसके बाद आप अपने Contacts और अन्य Upi उपभोगताओं को money Transfer कर पायंगे।
Simple Words में कहाँ जाए तो आप इसको 2 Steps में Use कर सकते है।
पहले Step Payment Activation का है और दूसरा Step Money Receive और Transfer का है।
Also, Read –
- Blog Me DMCA Protection Badge Kaise Add Kare
- Jio Phone Me Whastapp Id Par Photo Kaise Badle
- Facebook Page Par Whatsapp Button Kaise lagaye
- Google Adsense Pin Verification kaise kare
- Youtube ka ceo kon hai
- youtube par video upload kaise kare
- Google search history delete kare
Whatsapp Pay Feature को Install कैसे करे –
दोस्तों , वैसे तो यह Feature आपके फ़ोन में Default होता है परन्तु कई बार यह Feature Activate नहीं होता है।
अगर आपको अपने फ़ोन में यह Feature दिखाई नहीं दे रहा है तो आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में Playstore को ओपन करना है।
Playstore Open करने के बाद आपको Whatsapp को सर्च करके उसको अपडेट कर देना है।
अब आप अपने फ़ोन में Check करे आपको यह फ़ीचर दिखाई देने लग गया होगा।
Whatsapp Payment Feature को चालु कैसे करे –
1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में व्हाट्सएप्प को ओपन करना है और 3 Dot के ऊपर क्लिक करना है।
2 ) आपके सामने एक New Page आएगा , यहाँ पर आपको Payment के Option पर क्लिक कर देना है।
3 ) अब आपके सामने Payments का Page Open हो जायगा। यहाँ पर आपको Add Payment Method का option दिखाई देगा।
4 ) आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है और Next Page में आपको Continue के ऊपर क्लिक कर देना है।
5 ) अब आपके सामने Term & Condition का पेज आ जायगा , आपको यह Read करके Accept and Continue पर Click कर देना है।
6 ) आपके सामने Select Your Bank का Page Open हो जायगा।
7 ) आपको यहाँ पर सर्च का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको Search में अपना बैंक नाम डालकर उसको Find करके उसको Select कर लेना है।
8 ) अब आपको अपने बैंक से जुड़े फ़ोन नंबर को Verify करना है। आपका फ़ोन नंबर कुछ seconds में Verify हो जायगा।
9 ) अब आपके सामने Add this Account का पेज आएगा , आपको यहाँ पर अपना Bank Account दिखाई देगा और नीचे Add का ऑप्शन दिखाई देगा।
10 ) आपको Add के ऊपर क्लिक करना है और फिर Continue के ऊपर क्लिक करना है।
11 ) अब आपके सामने Verify Debit Card का पेज आ जायगा। आपको अपने डेबिट कार्ड के लास्ट 6 डिजिट और Expiry Date डाल देना है और continue पर क्लिक करना है।
12 ) Next पेज पर आपको Otp का ऑप्शन आएगा , आपको अपने फ़ोन में आये हुए Otp को यहाँ पर Fill कर देना है।
13 ) Otp के नीचे आपको Set UPI Pin का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको यहाँ पर अपनी Upi pin set कर लेनी है।
14 ) अब आपको Confirm Upi pin करना है और Finally आपको Done पर क्लिक कर देना है।
आपका Whatsapp Payment Activate हो जायगा।
Whatsapp Se Paise Kaise Bheje –
1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Whatsapp Pay को open कर लेना है।
2 ) अब आपको वह Contact सेलेक्ट करना है जिसको आप पैसे भेजना चाहते है।
3 ) Contact Select करने के बाद आपके सामने Chat Box Open हो जायगा।
4 ) यहाँ पर आपको Attachment का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।
5 ) अब आपके सामने एक पेज पॉप अप होगा यहाँ पर आपको Payment लिखा दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
6 ) आपके सामने Send Payment का पेज आ जायगा। आपको यहाँ पर Payment Amount और Note लिखना है और Next पर क्लिक कर देना है।
7 ) अब आपको यहाँ पर Send Payment का option दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।
8 ) Next पेज पर आपको Continue पर क्लिक कर देना है।
9 ) अब आपके सामने New पेज आ जायगा जहाँ पर आपको अपना upi Pin डालना है और Pay पर क्लिक करना है।
10 ) अब आपकी Payment Process होगी और कुछ seconds में Payment हो जायगी।
Whatsapp par paise kaise receive kare –
दोस्तों , Whatsapp पर पैसे भेजने और Receive करने का Process एक समान ही है।
अगर आपको किसी से पेमेंट लेनी है तो आपको उस व्यक्ति को अपना फ़ोन नंबर देना होगा।
वह व्यक्ति आपके फ़ोन नंबर पर Whatsapp pay से पैसे भेज देगा और आपको पेमेंट मिल जायगी।
Whatsapp Payment के फायदे –
दोस्तों , Whatsapp Pay के बहुत सारे फायदे है जिसमे से में आपको कुछ बता देता हूँ।
Whatsapp का सबसे बड़ा Benefit यह है की इसके अंदर आपकी Payment Secure होती है।
Secure इसलिए होती है क्योकि Whatsapp के सभी Message End to End Encrypted होते है।
जिसका सीधा सा अर्थ है मैसेज केवल Sender और Receiver देख सकते है।
Whatsapp का दूसरा सबसे बड़ा बेनिफिट यह है की Payment करना Whatsapp में काफी आसान है।
जिस तरिके से आप अपने Contact को मैसेज भेजता है same उसी प्रकार से आपको Payment करनी होती है।
इससे आपको नंबर और upi id याद रखने की जरुरत नहीं होती है।
Whatsapp Pay कैसे काम करता है –
Whatsapp Pay व्हाट्सएप्प का एक फीचर जिसके माध्यम से आप Payments का लेन देन कर सकते है।
पेमेंट का लेन देन UPI के फीचर के माध्यम से होता है। कहाँ जाए तो Whatsapp Upi के माध्यम से पैसे को Transfer करने की सुविधा देता है।
Whatsapp Pay से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1 ) Whatsapp Pay कब Launch हुआ है ?
Ans – Whatsapp Pay पहली बार February 2018 में इंडिया में ट्रायल के रूप में आया था और February 2020 को ऑफिसियल रूप से लाँच की Permission मिल गयी थी।
Q2 ) Whatsapp Payment Feature कितने देश में उपलब्ध है ?
Ans – इंटरनेट की जानकारी के आधार पर Whatsapp Payment कुछ ही देशों में उपलब्ध है।
Q3 ) क्या Whatsapp Payment Secure और Safe है?
Ans – हाँ , क्योकि Whatsapp लोगो के बीच में Security के लिए ही जाना जाता है।
Q4) रिचार्ज पर कैशबैक कैसे पाएं?
Ans – आप रिचार्ज करने के लिए जिस भी Wallet का उपयोग कर रहे है अगर वह आपको Recharge के लिए Cashback ऑफर करता है तभी आप रिचार्ज पर कैशबैक प्राप्त कर पायंगे।
Q5) क्या आप व्हाट्सएप से पैसे भेज सकते हैं?
Ans – जी हां , आप Whatsapp पर Whatsapp Pay के Feature के माध्यम से पैसे का लेन देन कर सकते है।
Q6) क्या व्हाट्सएप पेमेंट भारत में उपलब्ध है?
Ans – जी हाँ, यह Service भारत मे उपलब्ध है आप इसके माध्यम से पैमेंट कर सकते है।
Q7) व्हाट्सएप पर पेमेंट कैसे मिलता है?
Ans – आप ऊपर बताए गए तरिके को फॉलो करके व्हाट्सएप्प पर पेमेंट ले और दे सकते है।
What is Whatsapp Pay in Hindi से आपने क्या सीखा –
दोस्तों , Whatsapp एक जाना माना Messenger App है और यह भी अपने आपको समय के साथ चेंज करना सीख रहा है।
जो इसकी Growth और Future के लिए बहुत अच्छा है। Future में व्हाट्सएप्प और भी बेहतरीन फ़ीचर ला सकता है।
इसलिए आपको इस चीज़ के लिए भी तैयार रहना है चाहिए। आज मैंने आपको What is Whatsapp Pay in Hindi की डिटेल Information देने की कोशिश की है।
इसके साथ हमने यह भी सीखा है की आप किस तरिके से Whatsapp Se Paise Kaise Bheje सकते है।