Hello Friends, आपका आज के SEO Tutorial में स्वागत है। आज में आपको YouTube Se High Quality Backlinks kaise Banaye की सम्पूर्ण जानकारी दूंगा।
दोस्तों , ब्लॉग्गिंग का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है वेबसाइट के ऊपर ट्रैफिक। अगर आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आएगा तो आप अपने ब्लॉग से पैसे नहीं कमा सकते है।
Website का Traffic बढ़ाने के लिए आपको अपनी गूगल के ऊपर Ranking Improve करनी होगी।
Ranking Improve करने के लिए आपको Quality Content और Backlinks बनाने होंगे।
Quality Content आप Research और मेहनत करके बना सकते हो परन्तु Backlink बनाना इतना आसान नहीं होता है।
अगर आप एक High Quality की वेबसाइट से बैकलिंक बनाने जाओगे तो शायद नहीं बना पाओगे।
परन्तु दोस्तों क्या आपको पता है आपके पास एक High Authority की वेबसाइट है जिससे आप बैकलिंक बना सकते हो।
हाँ दोस्तों , उस वेबसाइट का नाम है Youtube . आप यूट्यूब से भी एक बहुत ज्यादा पावरफुल बैकलिंक बना सकते हो।
यह बैकलिंक आपकी वेबसाइट की Authority के साथ साथ आपके ब्लॉग का ट्रैफिक भी Increase करेगी।
मुझे लगता है आप में से बहुत सारे लोग अब Excited हो चुके हो की हम बैकलिंक कैसे बनाए।
चिंता नहीं करे में आपको बहुत सारे तरीक़े बताऊंगा जिससे आप यूट्यूब से बैकलिंक बना पायंगे।
Youtube से Backlink क्यों बनाए –
दोस्तों , अब आपके दिमाग में यह question आ रहा होगा की हमे यूट्यूब से Backlinks क्यों बनानी चाहिए।
में आपको बहुत सारे Facts बता सकता हूँ जो यह Justify करेंगे की यूट्यूब से बैकलिंक बनाना आपको बहुत फायदा देगा।
यूट्यूब World का Number 2 सबसे ज्यादा Query Search करने के लिए use किया जाता है।
इससे आपको यह अंदाज़ा लग गया होगा की यूट्यूब कितना पॉपुलर है और इसकी Authority कितनी ज्यादा High है।
Youtube की Alexa Rank 2 और इसको Domain Authority 100 है इससे साफ़ पता चलता है अगर आप यूट्यूब से बैकलिंक बनाते है तो आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी और Ranking कितनी ज्यादा इम्प्रूव हो सकती है।
दोस्तों , यही मुख्य Reasons जिसकी वजह से आपको यूट्यूब से बैकलिंक जरूर बनाने चाहिए।
Youtube से बैकलिंक बनाने के तरीके –
दोस्तों , में आपके साथ 2 तरिके शेयर करूँगा जिससे आप यूट्यूब से आसानी से बैकलिंक बना पायंगे।
Youtube से बैकलिंक बनाने का First Method –
दोस्तों, हमारे पहले Method के अंदर हम यूट्यूब चैनल के About Page से बैकलिंक बनेंगे।
1 ) सबसे पहले आपको अपने डेस्कटॉप में यूट्यूब को ओपन करके लॉगिन कर लेना है।
2 ) Homepage पर आपको Right Side के Top में Profile का ऑप्शन दिख रहा होगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
3 ) आपके सामने एक New Page आ जायगा। यहाँ पर आपको Your चैनल के ऊपर क्लिक करना है।
4 ) Channel Page में आपको Channel Customization का option दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
5 ) Channel Customization में आपको Basic Info का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसको सेलेक्ट कर लेना है।
6 ) यहाँ पर आपको थोड़ा सा नीचे Scroll करना है और आपको links का ऑप्शन दिखाई दे जायगा।
7 ) Links में आपको Add Link के ऊपर क्लिक करना है। अब आपको 2 Option दिखाई देंगे link title और Url.
8) आपको यहाँ अपने ब्लॉग का नाम और Url में ब्लॉग का यूआरएल fill करके save कर देना है।
आपकी बैकलिंक बन चुकी है और आपकी बैकलिंक आपके यूट्यूब चैनल के अबाउट में show होगी।
Youtube से बैकलिंक बनाने का दूसरा Method –
अब में आपके साथ दूसरा Method Share करने वाला हूँ जिससे आप अपनी बैकलिंक बना पायंगे।
दूसरे मेथड में हम Youtube Description की मदद से बैकलिंक बनेंगे।
आप बैकलिंक बनाने के लिए अपनी Existing Video का उपयोग कर सकते है या आप new Video अपलोड करके बना सकते है।
में यहाँ आपको Existing वीडियो से बैकलिंक कैसे बनानी है वह बताऊंगा।
1 ) सबसे पहले अपने यूट्यूब चैनल में लॉगिन करे और Creator Studio को Open कर ले।
2 ) Creator Studio में आपको Content का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। इसको ओपन कर ले।
3 ) यहाँ पर आपको अपनी वीडियो की list मिल जायगी। आपको किसी भी एक वीडियो को Edit कर लेना है।
4 ) वीडियो Edit करने के बाद आपको Description का option दिखा रहा होगा।
5 ) आपको यहाँ पर एक Simple Format बनाना है ताकि आप अपनी वेबसाइट का लिंक प्रोफेशनल तरिके से दे पाए।
6 ) Format में आपको अपने सोशल मीडिया के लिंक्स और साथ में अपनी वेबसाइट का लिंक देना है।
आपको केवल इतना ही करना है आपकी बैकलिंक यूट्यूब डिस्क्रिप्शन में बन जायगी।
यूट्यूब से बैकलिंक बनाने के फायदे –
दोस्तों , Youtube से बैकलिंक बनाने के आपको बहुत सारे फायदे मिलेंगे जिसमे से कुछ इस प्रकार है।
1 ) यूट्यूब में बैकलिंक बनाने से आपके ब्लॉग की Authority Increase होगी।
2 ) Authority Increase होने से आपके पोस्ट रैंक होने लगेंगे।
3 ) रैंकिंग Increase होने से आपके Blog के ऊपर ट्रैफिक भी आने लगेगा।
4) दोस्तों , यूट्यूब पर बैकलिंक बनाने से आपको गूगल के साथ साथ यूट्यूब से भी ट्रैफिक मिलने लगेगा।
5 ) Youtube पर बैकलिंक बनाने से आपके ब्लॉग की DAऔर PA भी Increase होती है।
6) Youtube एक Reputed Website है इससे बैकलिंक बनाने से आपको Long Term तक फायदा होता है।
यूट्यूब से ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाए –
दोस्तों, एक ब्लॉग को Successful बनाने के लिए उसके ऊपर ट्रैफिक लाना बहुत ज्यादा जरुरी होता है।
ब्लॉग के ऊपर Organic ट्रैफिक लाने में आपको कुछ समय लग सकता है। इसलिए आपको अन्य तरीकों से भी अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना चाहिए।
Youtube एक बहुत ही ज्यादा पावरफुल तरीका है आप यूट्यूब के माध्यम से अपने ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक ला सकते है।
यूट्यूब आपको बहुत सारे तरिके प्रदान करता है जिससे आप अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ा सकते है।
आप यूट्यूब चैनल के About और Description में अपनी वेबसाइट का लिंक दे सकते है।
जब भी कोई व्यक्ति आपकी वीडियो को देखे तो वह about और description से आपकी वेबसाइट को Visit कर सकता है।
इसके अलावा आप Youtube Community Tab या Youtube Story के माध्यम से भी अपने ब्लॉग को प्रमोट कर सकते है।
Youtube Backlink से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1 ) Youtube से आप किस प्रकार की बैकलिंक बना सकते है ?
Ans – Youtube से आपको Nofollow Backlink प्राप्त होती है।
Q2) क्या Google में Youtube की बैकलिंक Count होती है।
Ans – हाँ, गूगल में यूट्यूब की बैकलिंक काउंट होती है। आप गूगल सर्च कंसोल में लिंक में जाकर चेक कर सकते है।
Q3 ) क्या Youtube की बैकलिंक से SEO Improve होता है ?
Ans – यूट्यूब की Domain Authority काफी High है इसलिए इससे मिलने वाली लिंक काफी Powerful होती है।
Q4) क्या यूट्यूब से ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाया जा सकता है ?
Ans – हाँ , अगर आप प्रॉपर तरिके से ब्लॉग का प्रमोशन करते है तो आप अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ा सकते है।
Q5) क्या बैकलिंक्स से पोस्ट रैंक करती है ?
Ans – हाँ , क्योकि बैकलिंक्स से आपकी पोस्ट को लिंक जूस पास होता है जिससे आपकी पोस्ट की अथॉरिटी गूगल के सामने बढ़ती है और आपकी पोस्ट रैंक होने लगती है।
Q6) क्या हमे यूट्यूब से बैकलिंक को बनाना चाहिए ?
Ans – जी हाँ , हमे यूट्यूब से बैकलिंक को बनाना चाहिए यह आपके ब्लॉग की Authority के लिए काफी अच्छा रहता है।
Q7) हमे किस टाइप की बैकलिंक को बनाना चाहिए ?
Ans – हमे web 2.0 टाइप की वेबसाइट से बैकलिंक बनाना चाहिए।
Q8) क्या यूट्यूब बैकलिंक्स देता है?
Ans – जी हां , यूट्यूब से आपको बैकलिंक मिलती है परन्तु यह बैकलिंक नो फॉलो होती है।
Q9) क्या हम यूट्यूब से बैकलिंक्स बना सकते हैं?
Ans – जी हां , आप यूट्यूब के डिस्क्रिप्शन में वेबसाइट का लिंक दे कर बैकलिंक बना सकते है।
Q10) फर्स्ट 100 बैकलिंक्स कैसे प्राप्त करें?
Ans – आप गेस्ट पोस्ट वेबसाइट पर आर्टिकल शेयर करके उनसे बैकलिंक निकाल सकते है।
YouTube Se High Quality Backlinks kaise Banaye से आपने क्या सीखा –
दोस्तों , जैसा का मैंने आपको Introduction में बताया था। ब्लॉग की Authority और Ranking को Improve करने के लिए बैकलिंक बहुत जरुरी है।
Youtube आपको Free में बैकलिंक के साथ साथ ट्रैफिक प्रदान कर रहा है इसलिए आपको यह Opportunity बिलकुल भी नहीं छोड़नी है।
अगर आपके यूट्यूब चैनल नहीं है तो आज ही चैनल बना ले और वहाँ से Quality बैकलिंक बनाना शुरू करे।
आशा है आपको आज का आर्टिकल YouTube Se High Quality Backlinks kaise Banaye अच्छा लगा होगा।
Also,Read –
thanku so much bro this is really helpfull to me
सर एक दिन में कितने बैकलिंक बना सकते है। कही ज्यादा बैकलिंक से नुकसान तो नहीं होगा। प्लीज रिप्लाई दीजिये
ek din me 3 se 5 backlink achi rhti hai
Sir aapne bahut hi acha content or backlink key baare me btaya.thanks.for help