नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर अभिनन्दन है। आज हम सीखेंगे jio phone me Facebook account delete kaise kare .
दोस्तों , अगर आप इंटरनेट और यूट्यूब के ऊपर यह सर्च कर रहे है की हम Jio फ़ोन के अंदर हम फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट कर सकते है।
आप बिलकुल सही जगह आए है क्योकि आज में आपको बिलकुल साधारण तरीके से बताऊंगा की आप किस अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर सकते है।
दोस्तों , Jio एक कीपैड फ़ोन है और आज के समय में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन चलाते है।
परन्तु किसी कारण या Call Attend करने के लिए हमे एक छोटे फ़ोन को रखना होता है।
ज्यादातर लोग छोटे फ़ोन में jio को prefer करते है क्योकि एक तो यह cheap है और दूसरा इसके अंदर आप इंटरनेट को enjoy कर सकते है।
jio phone के अंदर आपको Facebook या Whatsapp चलाने की भी सुविधा मिल जाती है।
इसलिए हम में से ज्यादतर इस सुविधा का लाभ उठाते है।
पर जब फ़ोन change करने की बारी आती है तब हम सारा डाटा को delete करना चाहते है।
परन्तु जैसे की मैंने आपको बताया jio एक keypad फ़ोन है तो ज्यादातर लोगो को यह चलाना नहीं आता है तो अब अकाउंट डिलीट कैसे करे।
आपकी इसी परेशानी को समझ कर ही हमने आज की पोस्ट बनाई है।
चलिए अब प्रॉब्लम को solve करते है।
Jio Phone में Facebook Delete कैसे करे –
दोस्तों, jio Phone में Facebook Account डिलीट करने के लिए आपको कुछ steps को Follow करना होगा।
स्टेप 1 – फेसबुक में लॉगिन करे
सबसे पहले आपको अपने जिओ फ़ोन के अंदर फेसबुक को ओपन करना है और अपनी email id और Password Fill करके लॉगिन कर लेना है।
स्टेप 2 – 3 डॉट पर क्लिक करे
जब आप अपने फेसबुक अकाउंट के अंदर लॉगिन कर लेंगे उसके बाद आप अपने Homepage पर आ जायँगे।
होमपेज पर आपको लेफ्ट साइड में Top पर 3 dot का option दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
आपके सामने एक New Page Open हो जायगा।
Step 3 – Settings को Open करे
अब आपको इस पेज में नीचे की तरफ scroll करना है। जब आप नीचे की तरफ आयंगे तब आपको Settings का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको यह ऑप्शन open कर लेना है।
Step 4 – Account Ownership और control को open करे –
settings open करने के बाद आपको सबसे पहले your Facebook Information को Find करना है।
यहाँ पर आपको Account Ownership and Control का option नज़र आ जायगा आपको यह ऑप्शन open करना है।
Step 5 – Deactivation and Deletion पर क्लिक करे –
जब आपका page Open हो जायगा तब आपको second number पर Deactivation and Deletion का option दिखाई देगा।
आपको यह option open करना है।
स्टेप 6 – Deactivation और Delete करे
आपको यहाँ से अपने अकाउंट को deactivate और delete करने का ऑप्शन मिल जाता है।
अगर आपको अपना अकाउंट डीएक्टिवेट करना है तो आपको deactivation account पर tick करना है।
फिर आपको Continue to Account Deactivation पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपको अपने फेसबुक का password डालना है और continue पर क्लिक कर देना है।
Finally आपको confirm Deactivation पर क्लिक कर देना है।
आपका Account Deactivate हो जायगा।
अगर आपको अपना अकाउंट डिलीट करना है तो delete Account पर tick करना है और continue to account delete पर click कर देना है।
इसके बाद आपको account delete का reason बताना है और password Fill करके continue पर क्लिक कर देना है।
फाइनली आपको confirm पर क्लिक करना है आपका अकाउंट डिलीट हो जायगा।
Friends एक बात का आपको ध्यान रखना है की account डिलीट करने के बाद आपको 30 दिनों तक login नहीं करना है।
नहीं तो आपका Account वापिस activate हो जायगा।
स्मार्टफोन में फेसबुक डिलीट कैसे करे –
दोस्तों , स्मार्टफोन से फेसबुक को डिलीट करने के लिए आपको कुछ steps Follow करने होँगे।
1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र ओपन करके फेसबुक को ओपन कर लेना है।
2 ) अब आपको अपने menu bar को open करना है और settings पर क्लिक करना है।
3 ) सेटिंग्स के अंदर आपको Account Ownership and Control को open करना है।
4 ) यहाँ पर आपको Deactivation and deletion का ऑप्शन दिखाई देगा।
5 ) आपको यह ओपन करना है और delete Account के ऊपर क्लिक करना है।
6 ) अब आपको यहाँ पर continue का option दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।
7 ) नेक्स्ट पेज में आपको account डिलीट का reason choose करना है और continue पर क्लिक कर देना है।
8 ) अब आपको अपने Facebook का पासवर्ड fill करना है और continue पर क्लिक कर देना है।
9 ) Finally आपको confirm delete पर क्लिक कर देना है।
आपका Account 30 days में permanently delete हो जायगा।
Without Password के Facebook Account कैसे डिलीट करे –
दोस्तों , Facebook Account डिलीट करने के लिए आपको Password की जरुरत होती है।
परन्तु बहुत दिनों से लॉगिन नहीं करने की वजह से हमे Password याद नहीं रहता है।
इस Case में आप अपना Facebook अकाउंट को कैसे डिलीट कर सकते है।
इसके लिए आपको एक Simple Step Follow करना है। आपको अपनी Facebook id के Password को दोबारा Reset कर लेना है।
Reset करने के लिए आप Forget Password का उपयोग कर सकते है।
जब आपका Password Reset हो जाए उसके बाद आप अपने Facebook अकाउंट को डिलीट कर सकते है।
जिओ फ़ोन में Facebook App कैसे uninstall करे –
दोस्तों , आज के समय में फ़ोन कंपनी कुछ Apps को Default Install कर देती है। आप उन Apps को अपने फ़ोन से हटा नहीं सकते है।
Same इसी प्रकार जिओ फ़ोन में Facebook Default Install होती है। आप इसको Uninstall नहीं कर सकते है।
इसलिए अगर आप अपने फ़ोन में Facebook को uninstall करना चाहते है तो आप उसको uninstall नहीं कर सकते है।
फेसबुक अकाउंट को डिलीट होने से कैसे रोक सकते है –
दोस्तों , जब आप अपना अकाउंट डिलीट करते है तब आपको 14 Days का समय मिलता है।
आप इस Time Period में अपने Account को डिलीट होने से बचा सकते है।
अपने अकाउंट को डिलीट होने से बचाने के लिए आपको अपने फेसबुक में लॉगिन करना है।
Login होने के बाद आपको Cancel Deletion का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।
आपका Account डिलीट होने से बच जायगा।
फेसबुक डिलीट करने से यह बात जरूर ध्यान रखे –
दोस्तों , जब आप अपने जिओ फ़ोन में फेसबुक को Permanently डिलीट कर देते हो उसके बाद आप अपने डाटा को दुबारा Access नहीं कर पाते है।
इसलिए आपको पहले ही अपने डाटा को अपने फ़ोन में Save कर लेना है ताकि कभी Future में आपको जरूरत हो तो आप उसको आसानी से Access कर पाए।
इसके अलावा आपके फ़ोन में इंटरनेट होना चाहिए ताकि आप अपने फेसबुक को Open करके डिलीट कर पाए।
Some Important Question and Answer –
Q1) फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए क्या करेंगे?
Ans – दोस्तों , फेसबुक के ऊपर अकाउंट को permanent डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले अकाउंट delete करना है और उसके बाद 30 days इंतज़ार करना होगा तभी आपका अकाउंट permanent डिलीट होगा।
Q2) मेरा फेसबुक पासवर्ड क्या है?
Ans – दोस्तों , अगर आप अपने फेसबुक का पासवर्ड भूल गए है तो आपको पासवर्ड के नीचे Forget Password का ऑप्शन मिलता है जहाँ से आप अपने Password को बदल सकते है।
Q3) जियो फोन में फेसबुक पर फोटो कैसे डालें?
Ans – दोस्तों , जिओ फ़ोन में फेसबुक पर फोटो लगाने के लिए आपको सबसे पहले जिओ में फेसबुक ओपन करना है।
इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल picture पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको अपनी gallery से picture select करके open कर देना है।
जिओ फ़ोन में फेसबुक पर आपकी फोटो लग जायगी।
Q4) जियो फोन में फेसबुक कैसे चला सकते हैं?
Ans – आप जिओ फ़ोन में Facebook App को इनस्टॉल करके या फिर ब्राउज़र में फेसबुक को ओपन करके use कर सकते है।
Q5) फोन में फेसबुक डिलीट कैसे करें?
Ans – दोस्तों , सबसे पहले आपको फेसबुक के अंदर लॉगिन करना है और सेटिंग्स को ओपन कर लेना है।
सेटिंग्स में आपको deactivate का ऑप्शन नज़र आएगा इसके माध्यम से आप फेसबुक को डिलीट कर सकते है।
Q6) फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कैसे करें?
Ans – दोस्तों , आप फेसबुक सेटिंग के माध्यम से अपना खाता हमेशा के लिए डिलीट कर सकते है।
Q7) मैं अपने जिओ फोन से फेसबुक कैसे डिलीट करूं?
Ans – आप ऊपर बताए गए तरीके को फॉलो करके facebook को delete कर सकते है।
Final words on jio phone me Facebook account delete kaise kare –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट jio phone me Facebook account delete kaise kare से कुछ सीखने को मिला होगा।
मैंने आपको बिलकुल साधारण शब्दो में एक एक स्टेप समझा दिया है। अब आपको अपने jio फ़ोन को ओपन करके यह सभी steps Follow करने है।
कुछ मिनटों में ही आपका अकाउंट Facebook से डिलीट हो जायगा।
दोस्तों , परन्तु आपको यह बात ध्यान रखनी है की आपका अकाउंट permanently 30 days के बाद ही डिलीट होगा।
आशा है आपको आज की पोस्ट पसंद आयी होगी।
Also, Read –