नमस्कार दोस्तों , आपका ब्लॉग्गिंग के हिंदी Blog पर स्वागत है। आज में आपको मोबाइल से फ्री ब्लॉग (Blog) कैसे बनाये की सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ।
दोस्तों , ब्लॉग्गिंग आज के समय का सबसे popular Platform है Online Money Earn करने का।
लगभग 18 -34 साल के युवा ब्लॉग्गिंग पर ज्यादा Focus करते है। Maximum युवा के पास Enough Money नहीं होती की वह laptop या Computer Purchase कर ले।
वह पूर्ण रूप से मोबाइल पर ही depend होते है। वह Youtube पर वीडियो देखते है या बहुत सारे आर्टिकल पढ़ते है ताकि वह सफल Blogger बन पाए।
परन्तु लैपटॉप नहीं होने की वजह से वह ब्लॉग्गिंग शुरू नहीं कर पाते है।
ऐसे युवा की जरूरत को ध्यान में रखते हुए आज में एक detail Article लिखने वाला हूँ , जिसके बाद सभी students या मोबाइल पर dependent युवा अपनी ब्लॉग्गिंग की journey को शुरू कर सकता है।
आज का आर्टिकल मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाए की query को ध्यान में रख कर लिखा जा रहा है , ताकि आपको Step by Step Guidance मिल सके।
आज में आपको Hosting , Domain , Theme कैसे setup करनी है। आप किस प्रकार अपना First Post लिखेंगे। आपको कोनसे mandatory Pages बनाने है। सबकुछ डिटेल में जानकारी दूंगा।
इसलिए last तक आज की पोस्ट में बने रहे।
Also, Read –
- Display Social App se paise kaise kamaye
- Instagram Story Views Kaise Badhaye
- Youtube Bharat me kb aaya
- सबसे ज्यादा व्यूज वाला यूट्यूब शॉर्ट कौन सा है?
Step by Step Guidance for मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये-
Step 1- Blogger.com Open करे
सबसे पहले स्टेप में आपको Google पर Type करना है ब्लॉगर , आपके सामने Blogger की Official website आ जायगी।
आपको इसको open करना है, अब आप ब्लॉगर के होमपेज पर आ जायँगे।
यहाँ पर आपको सबसे पहले अपनी Email Id से login करना है। जैसे ही आप login करेंगे तो आप Blogger के Dashboard में login हो जायँगे।
Step 2 – Create Your Blog
अब आपको left side के Top में 3 Dot का option दिखाई देगा , इस पर क्लिक करे।
इस पर क्लिक करने के बाद आपको Create Blog का option दिखाई देगा , आपको इसपर क्लिक करना है।
अब आपके सामने एक new Page दिखाई देगा , जिसमे लिखा होगा Choose a Name For Blog.
आपको यहाँ पर अपना Blog Name Type करना है।
अच्छे से niche Research करके आपको अपना Blog Name Decide करना है।
Blog Name Type करने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है।
अब आपको Choose a Url For your Blog का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको अपनी niche के अनुसार अपना Url select करना है , याद रहे आपको यूआरएल Unique choose करना है नहीं तो आपका ब्लॉग url approve नहीं होगा।
आपके Url में keyword जरूर होना चाहिए वह SEO के लिए जरूरी है।
Finally आपको save के ऊपर क्लिक कर देना है।
आपका Basic website Blogger के ऊपर setup हो चुकी है।
Step 3 – Custom Domain kaise setup kare
दोस्तों , आज के समय में अपनी website को गूगल पर Top में लाने के लिए Custom Domain बहुत ज्यादा जरूरी है।
Custom Domain से मेरा मतलब है TLD domain जैसे .com,.in,.net,.org etc.
आप GoDaddy , Name cheap या किसी अन्य website से Top Level Domain Purchase कर सकते है।
Domain Purchase करने के बाद आपको Blogger की settings में जाना है और पब्लिशिंग को Find करना है।
Publishing में आपको Custom Domain का option दिखाई देगा , इस पर क्लिक करे और अपना custom Domain का url यहाँ Type कर दे और और Save पर क्लिक कर दे
अब आपको यहाँ से अपने Cname के Url को copy करना है अपने Godaddy या Name Cheap के DNS में Cname में update कर देना है।
यह सब करने के बाद आपको Blogger में Https को Enable कर देना है।
कुछ घंटो में आपका कस्टम डोमेन ब्लॉगर में Enable हो जायगा।
Step 4 – Theme ko Upload kare
दोस्तों , अपने ब्लॉग को setup करने के बाद आपको अपने ब्लॉग में Theme को इनस्टॉल करना है।
थीम आपके ब्लॉग को एक प्रोफेशनल लुक देती है जिससे User का आपके ब्लॉग पर Interaction Increase होता है।
एक new Blogger के लिए Blogger की Free थीम setup करना ज्यादा सही रहता है।
में आपको ब्लॉगर की फ्री थीम Notable का उपयोग करने की सलाह दूंगा क्योकि यह बहुत fast है और इसका look बहुत simple है।
जो ब्लॉग को एक Professional Look Provide करता है।
Theme को इनस्टॉल करने के लिए आप अपने मोबाइल में ब्लॉगर dashboard के अंदर Theme के option को Find करे।
थीम के अंदर आपको नोटेबल थीम Find करनी है और उस पर क्लिक करना है , अब आपको Apply का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको Apply पर क्लिक करना है , आपकी थीम आपकी वेबसाइट पर अप्लाई हो जायगी।
Step 5 – Theme Customization
थीम अप्लाई करने के बाद Theme Customization बहुत ज्यादा Important हो जाता है।
थीम कस्टमाइज करने के लिए आपको layout के ऑप्शन में जाना है।
Layout में आप अपनी थीम के लिए Logo, Pages , Navigation Bar, Side Widgets, Footer widgets सभी को customize कर सकते है।
Theme को प्रोफेशनल Look देने के लिए आप सभी प्रकार की सेटिंग्स यहाँ से कर सकते है।
Step 6- Blogger Important Settings
दोस्तों , ब्लॉगर को सर्च results में लाने के लिए और इसका seo improve करने के लिए आपको कुछ settings करनी चाहिए।
जैसे – सर्च डिस्क्रिप्शन On करना, SEO Friendly Meta description लिखना, कम्मेंट Settings, Robot.txt settings, sitemap submission.
यह सभी सेटिंग्स बहुत ज्यादा जरूरी है इसी से ही आपके ब्लॉग का एडवांस SEO होता है।
Step 7-Google Search console me Website submission
यह सब settings करने के बाद आपको अपने ब्लॉग को गूगल search console में सबमिट करना होगा।
आपको सबसे पहले गूगल सर्च कंसोल में अकाउंट बनाना है और वहाँ पर अपनी website property को verify करवाना है।
Website property Verify होने के बाद आपको Google Search Console में अपना sitemap submit करना है।
webmaster में सबमिट करने से आपकी वेबसाइट की indexing होने लगती है।
आपके पोस्ट सर्च रिजल्ट में आने लगते है।
Step 8- Important Pages
website पूरी setup करने के बाद आपको कुछ important Pages अपनी website के लिए बनाने है।
Important Pages –
1 ) About us
2 ) Contact us
3 ) Privacy Policy
4 ) Disclaimer
5 ) Term & Condition
आपको यह सभी pages प्रोफेशनल तरिके से create है। आपको ब्लॉगर के pages में जाकर यह pages क्रिएट करने है।
Step 9- Write First Blog Post
फाइनली आपको अपना पहला ब्लॉग पोस्ट लिखना है। ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले आपको प्रॉपर Keyword Research करना है।
आपके Post की length लगभग 1000 से 1500 शब्दो के बीच में होनी चाहिए। आपको अपने आर्टिकल का Onpage और Offpage करना चाहिए।
Onpage –
आपको अपने टाइटल , डिस्क्रिप्शन , First Paragraph , last Paragraph , H1,H2,H3 , Image Alt Txt में keyword जरूर place करने है।
आपको well Optimized Image का use करना है और content Unique और अच्छे से Research करके के लिखना है।
Offpage –
Offpage में आपको कम से कम 5 सोशल मीडिया वेबसाइट में अपना कंटेंट शेयर करना है।
आपको अपनी पोस्ट के लिए High Authority website से Backlinks create करनी है।
Step 10 – Blog Monetization
यह सबसे लास्ट process है , जब आप अपनी वेबसाइट के लिए कम से कम 20 पोस्ट लिख ले और आपकी वेबसाइट 45 days पुरानी हो जाए तो उसके बाद आप Google AdSense या किसी भी Affiliate Program के लिए apply कर दे।
इस प्रकार आप अपने मोबाइल से बने ब्लॉग से Online पैसा कमा पायंगे।
Step 11 – Blog Grow करे –
दोस्तों , ब्लॉग बनाने के बाद आपका Target होना चाहिए की आप अपने ब्लॉग को Fast ग्रो कैसे करे।
ब्लॉग को Fast ग्रो करने लिए आपको इसका Offpage , Onpage seo Properly करना होगा।
इसके अलावा आपको Low Competition Keywords find करके उनके ऊपर अच्छा सा पोस्ट Create करते रहना है।
अपने पोस्ट की सोशल मीडिया शेयरिंग भी करनी है ताकि सोशल मीडिया signalling के माध्यम से आपकी पोस्ट गूगल पर रैंक करने लगे।
जब आपकी पोस्ट गूगल पर रैंक होने लग जायगी तब आपके ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक आने लग जायगा।
जितना ज्यादा ट्रैफिक आपके ब्लॉग के ऊपर आएगा आपके ब्लॉग की उतनी ज्यादा earning होने लग जायगी।
ब्लॉग बनाने में कितना खर्चा आता है –
दोस्तों , अगर आप Blogger से ब्लॉग्गिंग करते है तो आपको बिलकुल भी खर्चा नहीं आता है।
क्योकि ब्लॉगर आपको Free में Domain और Hosting Provide करता है।
परन्तु अगर आप WordPress से Blogging शुरू करते है तो आपको Domain और होस्टिंग को खरीदना होगा।
जिसमे आपका 3000 से 4000 तक का खर्चा आ सकता है।
Mobile से ब्लॉग्गिंग करने के लिए Best Apps –
दोस्तों , अगर आप ब्लॉग्गिंग के लिए serious है तो में आपको 4 सबसे Best App बताऊंगा जिससे आप अपनी ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है।
1 ) WordPress App –
दोस्तों , आप wordpress की ऑफिसियल App को इनस्टॉल कर सकते हो और इसके माध्यम से आप अपनी ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते हो।
2 ) Blogger App –
दोस्तों , अगर आपके पास बजट नहीं है तो आप ब्लॉगर को एप्प का उपयोग करके अपनी ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है।
3) मोबाइल एप्प –
दोस्तों , आपको Playstore के ऊपर बहुत सारी Apps मिल जायगी जिसके माध्यम से आप मोबाइल में एप्प के माध्यम से ब्लॉग्गिंग कर सकते है।
आपको यह एप्प Playstore से install कर लेनी है और इसके ऊपर अपना अकाउंट बना लेना है।
इसके बाद आप इन एप्प के ऊपर ब्लॉग्गिंग कर सकते है।
4) Tumblr App –
दोस्तों , Tumblr के अंदर भी आपको ब्लॉग बनाने का ऑप्शन मिलता है। आपको केवल Tumblr लॉगिन करना है।
लॉगिन करने के बाद आपको Tumblr में अपना ब्लॉग बनाना है और उस ब्लॉग के अंदर आपको रेगुलर ब्लॉग पोस्ट लिखने।
ब्लॉग पोस्ट के लिए Image कैसे बनाये –
दोस्तों , अगर आप खुद से Images बनाना चाहते हो तो आप Canva या Pixel Lab एप्प का उपयोग कर सकते है।
परन्तु अगर आप खुद से Images नहीं बनाने चाहते है तो उस Case में Pixel , Pixabay या अन्य Copyright Free Images वाली website से Images निकाल सकते है।
Final words on मोबाइल से फ्री ब्लॉग (Blog) कैसे बनाये-
दोस्तों ,आशा है आपको आज की पोस्ट मोबाइल से फ्री ब्लॉग (Blog) कैसे बनाये बहुत ज्यादा पसंद आएगी।
आज मैंने आपको शुरू से लेकर earning तक किस प्रकार आप एक ब्लॉग setup कर सकते है , detail में बताया है।
आप मेरे द्वारा बताए गए एक एक स्टेप को ध्यान से follow करना , आपके ब्लॉग में किसी भी प्रकार का error नहीं आएगा।
दोस्तों आज मैंने आपको बहुत ही simple और Easy Steps बताए जिसके माध्यम से आप अपना ब्लॉग Create कर सकते है।
आशा है आज आपको कुछ सीखने को मिला होगा।
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाए से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) – ब्लॉग लेखन क्या है?
Ans – दोस्तों , ब्लॉग लेखन का मतलब है आप ब्लॉग के ऊपर किसी भी टॉपिक के ऊपर Complete Information देना।
यह Information Internet के ऊपर Google या अन्य किसी सर्च इंजन के माध्यम से user तक पोहचती है।
Q2)- ब्लॉग की शुरुआत कब हुई?
Ans – ब्लॉग की शुरुवात 23 -8-1999 को हुई थी।
Q3) – ब्लॉग अकाउंट कैसे बनाये
Ans – ब्लॉग पर अकाउंट बनाने के लिए आप ब्लॉगर को ओपन करे और उसमे अपनी email से लॉगिन करे , आपका ब्लॉग अकाउंट create हो जायगा।
Q4) ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाए –
दोस्तों , आप ब्लॉग को गूगल एडसेंसे या एफिलिएट मार्केटिंग से मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते है।
आपको अपने ब्लॉग को पहले ग्रो करना है जब आपके ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक आने लग जाए उसके बाद ही आप ऊपर बताए गए Methods के माध्यम से पैसे कमा सकते है।
Q5) क्या हम ब्लॉग से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है ?
Ans – जी हां , आप ब्लॉग से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है।
Q6) फ्री में ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें?
Ans – आप ब्लॉगर के माध्यम से फ्री में ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है।
Q7) शुरुआती लोगों के लिए ब्लॉग कैसे शुरू करें?
Ans – आप ब्लॉगर प्लेटफार्म का उपयोग करके अपना शुरुवाती ब्लॉग बना सकते है।
Very nice
Very nice information sir
Very nice