नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ 1000 subscriber kaise badhaye free में के बारे में जानकारी साझा करने वाले है।
दोस्तों , जब आप यूट्यूब पर काम करने के बारे में सोचते है तब आपके दिमाग में एक Question आता है की आपके यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ेंगे।
कैसे आप अपने पहले 100 सब्सक्राइबर पुरे करेंगे और फिर कैसे आप उनको 500 फिर 1000 सब्सक्राइबर में बदल देंगे।
जब भी आप यूट्यूब पर काम करना शुरू करे तब आपको सबसे पहले अपनी यह स्ट्रेटेजी बनाना है की क्या क्या मेथड अप्लाई करना है
ताकि लोग आपको यूट्यूब पर सब्सक्राइब करना शुरू करे।
आपको अपनी कंटेंट स्ट्रैटजी , वीडियोस स्ट्रेटेजी , सोशल मीडिया , प्रमोशन सभी aspects पर काम करना है।
जब आप अपने सभी aspects पर काम करेंगे और उनको इम्प्रूव करेंगे तभी आपको यूट्यूब पर भर भर कर सब्सक्राइबर प्राप्त होँगे।
यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी हम आपके साथ साझा करने वाले है।
इसलिए आजकी पोस्ट को अच्छे से और ध्यान से read करे ताकि आपको सटीक जानकारी प्राप्त हो।
1) यूट्यूब शॉर्ट्स का उपयोग करें –
सबसे पहले आपको यूट्यूब शॉर्ट्स का उपयोग करना है। यूट्यूब पर शॉर्ट्स बनाने का यह फायदा है की आपको वीडियोस पर अच्छे व्यूज प्राप्त होते है।
अगर आपको अच्छे व्यूज मिलते है तो आपको भर भर के सब्सक्राइबर भी प्राप्त होते है।
अगर आप लॉन्ग वीडियो का उपयोग करेंगे तो आपको उतने व्यूज और सब्सक्राइबर प्राप्त नहीं हो पायंगे जितने आपको शॉर्ट्स के माध्यम से मिल सकते है।
2) ग्रीन स्क्रीन वीडियो का उपयोग करें –
यह भी एक उचित तरीका है जिसके माध्यम से आप सब्सक्राइबर को बढ़ा सकते है।
आपको यूट्यूब के ऊपर ग्रीन स्क्रीन वीडियो बनाना है और कोशिश करे फेमस सेलिब्रिटी पर ग्रीन स्क्रीन बनाए।
इससे उनके fans आपको सब्सक्राइब करेंगे और आपके follower अन्य की तुलना में बहुत तेजी से बढ़ पायंगे।
3) Thumbnail पर काम करे –
देखो अगर यूट्यूब पर व्यूज और सब्सक्राइबर को तेजी से बढ़ना है तो अपनी थंबनेल बनाने की Skills को लगातार Enhance करना है।
जितना हाई कॉलिटी का थंबनेल आप डिज़ाइन करेंगे उतने आपके व्यूज और सब्सक्राइबर आयंगे।
इसलिए अगर आप तेजी से अपने सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते है तो यूट्यूब पर हाई कॉलिटी और क्लिकेबल थंबनेल को अपलोड करे।
4) वीडियो के टाइटल , Tags और डिस्क्रिप्शन पर ध्यान दे –
कभी कभार वीडियो किसी पर्टिकुलर टाइटल या डिस्क्रिप्शन पर नहीं चलती है।
इसलिए आपको लगातार अपनी वीडियो के टाइटल , डिस्क्रिप्शन और टैग्स को बदलता रहना चाहिए।
अगर आप लगातार प्रयाश करेंगे तो एक ना एक समय आएगा जब आपकी वीडियो किसी विशेष टाइटल पर ज्यादा रीच प्राप्त करेगी।
और आपके व्यूज और सब्सक्राइबर तीव्र गति से बढ़ने लग जायँगे।
5) निरंतर प्रयास करें –
दोस्तों , अगर आप यूट्यूब पर सफल होना चाहता है तो आपको हार नहीं मानना है। आपको अपनी स्किल्स पर कार्य करना है।
आपको वीडियो एडिटिंग इम्प्रूव करना है , थंबनेल डिज़ाइन , स्क्रिप्ट राइटिंग सभी छेत्र पर निरंतर प्रयास करने है।
आपकी लगातार वीडियो फ्लॉप होऊंगी पर आपको हार नहीं मानना है आपको वीडियोस को अपलोड करते जाना है।
एक समय आएगा जब आपकी वीडियो चलने लग जायगी और आपके सब्सक्राइबर भी तेजी से बढ़ने लग जायँगे।
6) कंट्रोवर्सी वाले टॉपिक पर वीडियो बनाए –
दोस्तों , यह एक राम बाण है अगर आप कंट्रोवर्सिअल टॉपिक पर काम करते है और वीडियो बनाते है तो।
यूट्यूब algorithm भी आपको सपोर्ट करता है और आपकी वीडियो पर दबा कर व्यूज आते है।
इसलिए आपको कुछ कंट्रोवर्सी वाले टॉपिक पर भी काम करना चाहिए ।
7) सोशल मीडिया का उपयोग करें –
दोस्तों , शुरू में आपके चैनल पर ज्यादा व्यूज नहीं आएंगे। इसलिए आपको सोशल मीडिया का उपयोग करना होगा।
आप सोशल मीडिया के माध्यम से अपने चैनल पर व्यूज और सब्सक्राइबर बढ़वा सकते है।
आपको सोशल मीडिया के ऊपर अपने चैनल को शेयर करना है और अपील करना है की लोग आपके चैनल को सब्सक्राइब करे।
यूट्यूब सब्सक्राइबर से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) 1000 सब्सक्राइबर पर कितने रुपए मिलते हैं?
Ans – यह डिपेंड करता है की आपका चैनल मोनेटाइज है या नहीं है।
Q2) फ्री में सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?
Ans – ऊपर बताए गए पॉइंट्स का अच्छे से अनुसरण करके आप फ्री में सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है।
Q3) अगर मुझे एक साल में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉच टाइम नहीं मिले तो क्या होगा?
Ans – आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज नहीं होगा।
Final Words on 1000 subscriber kaise badhaye free-
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट 1000 subscriber kaise badhaye free बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपके साथ बहुत सारी टिप्स और ट्रिक्स शेयर की है जिसको फॉलो करके आप यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है।
आपको केवल इन टिप्स को अच्छे से अनुसरण करना है आपको बहुत अच्छे रिजल्ट्स कुछ दिनों में मिलने लग जायँगे।
आशा है की आजकी पोस्ट से आपको कुछ नया और ज्ञानपूर्ण सीखने को मिला होगा।
Read More –