न्यू वीडियो पर व्यूज लाने की टिप्स ट्रिक्स

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको न्यू वीडियो पर व्यूज लाने की टिप्स ट्रिक्स बताने वाले है।

दोस्तों , अगर आप यूट्यूब पर काम करते है तो अक्सर आपने यह observe किया होगा की नई वीडियो पर जल्दी से व्यूज नहीं आते है।

आपकी वीडियो पर शुरू में 3, 4 व्यूज आते है या फिर ज्यादा से ज्यादा 100 , 200 Views आते है।

इसके बाद आपकी वीडियो पर व्यूज आने बंद हो जाते है। जब आप दूसरे क्रिएटर जो आपकी ही केटेगरी में काम करते है।

उनकी वीडियो को Observe करते है तो आप पाते है उनके चैनल पर और वीडियो पर 10 , 20 हज़ार या लाखों में व्यूज आते है।

ऐसा क्यों होता है यह सभी Question भी आपके दिमाग में आ रहे होँगे। आजकी पोस्ट में हम सभी Question के उत्तर पाने की कोशिश करेंगे।

में आपको बहुत सारी tips and tricks भी बताऊंगा जिसको फॉलो करके आप अपने व्यूज को enhance कर सकते है।

कहने का मतलब यह है की आप अपनी वीडियो के व्यूज को बढ़ा पायंगे। अगर आपकी वीडियो के व्यूज Struck हो गए है तो आप उनको दुबारा चला पायंगे।

चलिए अब ज्यादा समय खराब नहीं करते हुए आजकी पोस्ट को शुरू करते है।

नई वीडियो पर व्यूज लाए –

में आपको कुछ टिप्स देने वाला हूँ जो आपके चैनल व्यूज को बढ़ाने में मदद करेगा।

1) टाइटल बदलकर देखे –

दोस्तों , यह बहुत ही ज्यादा पावरफुल और कॉमन प्रैक्टिस है। जब आप अपनी वीडियो को अपलोड करे।

अगर आपकी वीडियो अच्छा performance नहीं दे और आपको कम व्यूज प्राप्त हो। तब आपको समय समय पर अपनी वीडियो के टाइटल को बदलकर देखना चाहिए।

में आपको Sure कर रहा हूँ , अगर आप यह प्रैक्टिस फॉलो करते है तो आपको लाभ होगा।

किसी ना किसी टाइटल पर आपकी वीडियो चलने लग जायगी और आपके व्यूज बढ़ने लग जायँगे।

2) Thumbnail बदलकर देखे –

दोस्तों , एक अच्छा थंबनेल , आपकी वीडियो का CTR बढ़ता है जिससे आपके व्यूज बढ़ते है।

अगर आपकी वीडियो का थंबनेल खराब होगा और Clickable नहीं होगा तो आपके व्यूज कभी भी नहीं आयंगे।

इसलिए आपको समय समय पर नए नए थंबनेल अपनी वीडियो पर उपयोग करने चाहिए।  यह ट्रिक भी आपकी वीडियो के व्यूज बढ़ाने में मदद करेगी।

3) End Screen का उपयोग करे –

दोस्तों , यूट्यूब आपको एक बहुत ही तगड़ा फीचर उपलब्ध करवाता है जो आपके वीडियो के व्यूज को बढ़ाने में आपकी बहुत मदद करता है।

इस फीचर का नाम है एन्ड स्क्रीन। अगर आप अच्छा कंटेंट बनायंगे तो Viewer आपकी अन्य वीडियो देखना चाहेंगे।

इस केस में आप एन्ड स्क्रीन फीचर का उपयोग कर सकते है। आप अपनी वीडियो से जुडी Similar वीडियो को एन्ड स्क्रीन में लगा दे।

ताकि व्यूअर उस वीडियो को देखे इससे आप अपनी रुकी वीडियो पर व्यूज ला पायंगे।

4) i Button Feature का उपयोग करे –

इस फीचर के माध्यम से आप अपनी वीडियो के अंदर किसी भी टाइम स्टम्प पर वीडियो को लगा सकते है।

एक वीडियो में आप 5 वीडियो को जोड़ सकते है। जो आपके व्यूअर को टॉप में दिखाई देगी।

यहाँ तक की वीडियो आपकी डिस्क्रिप्शन में भी दिखाई देगी। व्यूअर अगर टॉपिक में रूचि रखता है तो वीडियो पर व्यूज आने शुरू हो जायँगे।

5) वीडियो डिस्क्रिप्शन का उपयोग करें –

जब आप किसी भी वीडियो को पब्लिश करते है तो देखने वाले आपकी वीडियो का डिस्क्रिप्शन जरूर चेक करते है।

इसलिए आपको अपनी वीडियो के डिस्क्रिप्शन में अपनी अन्य वीडियो का लिंक देना चाहिए।

इससे ऑडियंस को आपकी अन्य वीडियो भी आसानी से मिल जायगी और आपके व्यूज भी काफी आसानी से बढ़ेंगे।

इसलिए डिस्क्रिप्शन में अपनी वीडियो का लिंक जरूर जोड़े।

6) चैनल के About में लिंक दे –

ज्यादतर viewer आपके चैनल की प्रोफाइल को जरूर check करते है। इसलिए आपको अबाउट को भी अच्छे से यूज़ करना है।

अबाउट में आपको सोशल मीडिया लिंक व् अन्य लिंक्स add करने का ऑप्शन मिलता है।  आप वहाँ पर अपनी वीडियो के लिंक को भी add कर सकते है।

इससे आपकी वीडियो पर व्यूज आने के चान्सेस बहुत ज्यादा बढ़ जाते है।

7) Related Shorts का उपयोग करे –

दोस्तों , यूट्यूब शॉर्ट्स में आपको रिलेटेड शॉर्ट्स का ऑप्शन मिलता है।

आप इसके माध्यम से अपनी लॉन्ग वीडियो के लिंक को शॉर्ट्स में जोड़ सकते है।

आपको अपनी लॉन्ग वीडियो के टॉपिक के अनुसार शॉर्ट्स क्रिएट करना है। शॉर्ट्स को यूट्यूब पर अपलोड करना है।

अब आपको लॉन्ग वीडियो में शॉर्ट्स का लिंक देना है। इससे आपकी शॉर्ट्स से लॉन्ग वीडियो पर व्यूज आने लग जायँगे।

8) यूट्यूब प्रमोशन का उपयोग करें –

यूट्यूब में आपको अपनी शॉर्ट्स और लॉन्ग वीडियो प्रमोट करने का ऑप्शन मिलता है।

आप इस फीचर का उपयोग करके अपनी किसी भी वीडियो को प्रमोट कर सकते है।

पर Condition यह है की प्रमोशन के लिए आपको धन खर्च करना होगा।

वीडियो पर व्यूज और सब्सक्राइबर आपको Genuine मिलेंगे।

यूट्यूब से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) YouTube पर view कैसे बढ़ाएं?

Ans – ऊपर बताए तरीको का अनुसरण करके आप अपनी वीडियो पर व्यूज बढ़ा सकते है।

Q2) यूट्यूब चैनल तेजी से कैसे बढ़ाएं?

Ans – Consistency और Quality का उपयोग करके चैनल को तेजी से ग्रो कर सकते है।

Q3) यूट्यूब चैनल को पॉपुलर कैसे करें?

Ans – यूट्यूब चैनल की ब्रांडिंग बनाकर आप अपने चैनल को पॉपुलर कर सकते है।

Final Words on न्यू वीडियो पर व्यूज लाने की टिप्स ट्रिक्स –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट न्यू वीडियो पर व्यूज लाने की टिप्स ट्रिक्स बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज हमने आपके साथ बहुत सारी टिप्स और ट्रिक्स शेयर की है जो आपके चैनल को ग्रो करने में मदद करेगी।

यह टिप्स आपके नए वीडियो पर व्यूज बढ़ाने में भी मदद करेगी।

आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Also Read – 

Leave a Reply