यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर पुरे होने पर पैसे मिलते हैं

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज हम आपको यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर पुरे होने पर पैसे मिलते हैं उसकी जानकारी देंगे।

दोस्तों , ज्यादातर लोगो के दिमाग में यह भ्रम बैठा हुआ है की अगर उनके यूट्यूब के ऊपर 1000 सब्सक्राइबर पुरे हो जायँगे तो उनको यूट्यूब से पैसे मिलने शुरू हो जायँगे।

में आपकी जानकारी के लिए बता दूँ ऐसा नहीं है।

अगर आप यूट्यूब से पैसे कामना चाहते है तो आपको यूट्यूब के क्राइटेरिया और उसकी पॉलिसी को समझना होगा और उसको फॉलो करना होगा।

बेसक से आपके यूट्यूब पर लाखो या हज़ारो में फोल्लोवेर्स है पर अगर आप यूट्यूब की कम्युनिटी और क्राइटेरिया की guideline का अनुसरण नहीं करते है।

तो आपका चैनल कभी भी मोनेटाइज नहीं हो सकता है। यूट्यूब के monetization के लिए आपको सब्सक्राइबर नहीं अपितु वाच टाइम की जरूरत भी पड़ती है।

इसके अलावा आपको क्या क्या बाते ध्यान में रखनी है में आपको बताऊंगा। चलिए अब ज्यादा समय खराब नहीं करेंगे।

अब हम आजकी पोस्ट को शुरू करते है।

यूट्यूब पर पैसे कब मिलने शुरू होते है –

दोस्तों , जैसे की मैंने आपको introduction में समझाया की जब आप यूट्यूब के नियम को फॉलो करते है तभी आप पैसे कमाने के हक़दार बनते है।

अब में आपको यूट्यूब के नियम बताता हूँ। सबसे पहले आपको यूट्यूब monetization के नियम को फॉलो करना है।

अगर आप लॉन्ग वीडियो बनाते है तो आपको 4000 घंटे और 1000 सब्सक्राइबर को पूरा करना होगा।

हाफ monetization के लिए 500 सब्सक्राइबर और 3000 घंटे की जरूरत होगी।

अगर आप शॉर्ट्स पर काम करते है 1000 सब्सक्राइबर और 10 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज  की जरूरत होगी।

हाफ के लिए आपको 500 सब्सक्राइबर और 3 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज की जरूरत होगी।

इसके अलावा आपको यूट्यूब की पॉलिसी और कम्युनिटी guideline को भी फॉलो करना होगा।

जब आप यह सभी बाते फॉलो करेंगे तभी आपका चैनल यूट्यूब से पैसा कमाना शुरू करेगा।

कितने सब्सक्राइबर के बाद चैनल पैसे कमाने लग जाता है –

दोस्तों , ऐसा निश्चित नहीं है। अगर आपके यूट्यूब पर 10000 सब्सक्राइबर हो जाते है पर अभी भी आपके 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा नहीं हुआ है।

तब भी आपका चैनल पैसे कमाने लायक योग्य नहीं हुआ है।

जब तक आपके 4000 घंटे पुरे नहीं होँगे तब तक आप यूट्यूब से पैसे कमाने लायक नहीं बनेंगे।

इसलिए सब्सक्राइबर के साथ साथ आपको वाच टाइम के ऊपर भी ध्यान देना है।

10K व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं –

दोस्तों , यह आपके चैनल के केटेगरी पर निर्भर करता है।

अगर आपको earning या tech की Niche है तो आपकी कमाई ज्यादा होती है।

अगर आपकी एंटरटेनमेंट या कॉमेडी या कोई अन्य niche है तो आपकी कमाई कम होती है।

अगर हम मोटा मोटी कमाई की बात करे तो 10k व्यूज के ऊपर आपको 500 से 2000 के बीच में पैसे मिल जाते है।

बाकि यह सब कुछ चैनल से चैनल पर निर्भर करता है।

यूट्यूब कमाई से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) 1k सब्सक्राइबर पर कितना पैसा मिलता है?

Ans – यह आपके चैनल केटेगरी और  वीडियो Adplay पर निर्भर करता है की आपको हज़ार व्यूज के कितने पैसे मिलते है।

Q2) यूट्यूब पैसे कब देता है?

Ans – अगर आपके यूट्यूब पर $100 डॉलर पुरे हो जाते है तो हर महीने की 21 से 25 तारिक के बीच में आपकी पेमेंट रिलीज़ कर दी जाती है।

Q3) यूट्यूब किस आधार पर पैसे देता है?

Ans – यूट्यूब विज्ञापन , मेम्बरशिप , थैंक्स और एफिलिएट मार्केटिंग के आधार पर आपको पैसे देता है।

अंतिम शब्द यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर पुरे होने पर पैसे मिलते हैं-

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर पुरे होने पर पैसे मिलते हैं बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज हमने आपके इस डाउट को सॉल्व कर दिया है की कितने सब्सक्राइबर होने के बाद यूट्यूब से आपको धन मिलना शुरू हो जाता है।

हमने आपको क्राइटेरिया और कंडीशन भी बता दी है की आपको कब पैसे मिलने शुरू होँगे।

आशा है की आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Also Read – 

Leave a Reply