Top 10 youtubers in india in hindi

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे हिंदी ब्लॉग में स्वागत है आज हम आपके साथ top 10 youtubers in india in hindi के बारे जानकारी देने वाले है।

दोस्तों , आज के समय में सभी व्यक्ति यूटूबेर बनाना चाहते है। इसका सीधा सा अर्थ है यूट्यूब आपको नाम , फेम और पैसे तीनो देता है।

पहले आपको नाम , फेम और पैसे कमाने के लिए आपको कोई प्लेटफार्म नहीं मिलता था।

आपको काफी स्ट्रगल करना पड़ता था तब कही जाकर आपको छोटा मोटा कुछ करने को मिलता था।

अब आपको यूट्यूब प्लेटफार्म मिल चुका है जहाँ पर आप अपने हुनर को दिखा सकते है।

लोगो को अगर आपका हुनर पसंद पाएगा तो वह आपको फॉलो करेंगे जिससे आप प्रसिद्ध हो जायँगे।

अगर आप Famous हो गए तो धन तो आपके पास वैसे ही आने लग जायगा।

तो आपको मोटीवेट करने के लिए हम आपके साथ भारत के टॉप 10 youtuber की सूचि शेयर करने वाले है।

जो भारत में सबसे ज्यादा फेमस है और उनके सब्सक्राइबर भी करोड़ो में है कहने का मतलब है मिलियंस में है।

हम आपके साथ टॉप 10 पॉपुलर इंडियन यूटूबेर की सूचि शेयर करने वाले है। चलिए अब ज्यादा समय खराब नहीं करते हुए यूटूबेर की सूचि शेयर करते है।

Top 10 Popular YouTubers in India

भारत में करोड़ो में यूट्यूब चैनल खुले हुए है कुछ व्यक्ति विशेष के है और कुछ कंपनी के द्वारा मैनेज किए जाते है।

हम आपके साथ वह यूट्यूब चैनल शेयर करेंगे जो व्यक्ति विशेष के है।

1 ) आचार्य प्रशांत – Acharya Prashant –

पहला चैनल आचार्य प्रशांत – Acharya Prashant जी का आता है। इनके चैनल के ऊपर 54.4 मिलियन सब्सक्राइबर है।

इनके चैनल हैंडल है @ShriPrashant और इन्होने अपना चैनल 27 Aug. 2014 को शुरू किया था।

2 ) Real fools shorts official –

दूसरे चैनल का नाम है Real fools shorts official है।  इनके चैनल के ऊपर 50.3 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।

इनका चैनल हैंडल है @realfoolsshorts63 और इनका चैनल शुरू हुआ था 14 Jun. 2021 को।

3 ) Anaya Kandhal –

तीसरे चैनल का नाम है Anaya Kandhal . इस चैनल के ऊपर 49.6 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।  यह चैनल 20 Sep. 2016 को शुरू हुआ था।

और चैनल का हैंडल है @AnayaKandhal.

4) Dushyant kukreja –

चौथे चैनल का नाम है Dushyant kukreja . इस चैनल के ऊपर 47.3 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।

यह चैनल 26 Sep. 2015 को शुरू हुआ था और चैनल का हैंडल है @Dushyant_kukreja

5 ) CarryMinati –

पांचवे चैनल का नाम है CarryMinati. चैनल के ऊपर 45 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।  चैनल को 30 Oct. 2014 को शुरू किया गया था।

चैनल का ऑफिसियल हैंडल है @CarryMinati .

6) Shorts Break –

छटे चैनल का नाम है Shorts Break . इस चैनल को 7 Jul. 2021 को शुरू किया गया था। इस चैनल के ऊपर 45 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।

चैनल का ऑफिसियल हैंडल है @ShortsBreak_Official

7) Total Gaming –

सातवें चैनल का नाम है Total Gaming . चैनल के ऊपर एक्टिव 44.1 मिलियन सब्सक्राइबर है।  चैनल को 9 Oct. 2018 को शुरू किया गया था।

चैनल का ऑफिसियल हैंडल है @TotalGaming093

8 ) MR. INDIAN HACKER –

आठवें चैनल का नाम है MR. INDIAN HACKER. चैनल को 21 Jun. 2012 को शुरू किया गया था।

चैनल के ऊपर 44.1 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।  चैनल का ऑफिसियल हैंडल है @MRINDIANHACKER.

9) Techno Gamerz –

नवें चैनल का नाम है Techno Gamerz. चैनल को 13 Aug. 2017 को शुरू किया गया था।

चैनल के ऊपर 44.1 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है। और चैनल का ऑफिसियल हैंडल है @TechnoGamerzOfficial.

10) Priyal Kukreja –

दसवें चैनल का नाम है Priyal Kukreja . चैनल को 23 Apr. 2021 को शुरू किया गया था।  चैनल के ऊपर 41.2 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।

चैनल का ऑफिसियल हैंडल है @Priyal_Kukreja.

यूटूबेर से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) भारत में नंबर 1 यूट्यूबर कौन है?

Ans – popularity के अनुसार भारत का नंबर 1 यूटूबेर carryminati है।

Q2) यूट्यूब का किंग कौन है?

Ans – यूट्यूब का किंग mrbeast को बोला जाता है क्योकि उनके यूट्यूब के ऊपर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर है।

Q3) इंडिया का नंबर वन ब्लॉगर कौन है?

Ans – इंडिया का नंबर 1 व्लॉगर सौरव जोशी व्लॉगस को माना जाता है।

अंतिम शब्द top 10 youtubers in india in hindi –

दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट top 10 youtubers in india in hindi बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।

आज हमने आपके साथ कुछ फेमस यूटूबेर की सूचि शेयर की है। जिनके चैनल के ऊपर भारत में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर है।

सब्सक्राइबर की गिनती रोजाना बदलती रहती है। इसलिए हमारी यही कोशिश रहेगी की आपको updated डाटा दिखाया जाए।

आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया और ज्ञानवर्धक सीखने को मिला होगा।

read more –

Leave a Reply