नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है हिंदी ब्लॉग पर स्वागत है आज हम आपके साथ Youtube video ka tag kaise pata kare trending के बारे में बात करने वाले है।
दोस्तों , अगर आप यूट्यूब पर काम करते है तो आपको पता ही होगा यूट्यूब पर वीडियो को वायरल करने के लिए
और वीडियो को सर्च रिजल्ट में लाने के लिए वीडियो के seo करने की जरूरत पड़ती है।
Seo का एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग होता है यूट्यूब टैग।
टैग यूट्यूब को यह बताने में मदद करता है की वीडियो किस टॉपिक के बारे में है।
इससे यूट्यूब आपकी वीडियो को सही ऑडियंस को Recommend या suggest करने लगता है।
अब Question उठता है की आप कैसे यूट्यूब वीडियो के लिए राइट टैग को ढूंढ सकते है।
दोस्तों , अगर आपको कीवर्ड रिसर्च की जानकारी है तो आप किसी भी टूल के माध्यम से वीडियो के लिए सही टैग ढूंढ सकते है।
पर अगर आपको कीवर्ड ढूंढ़ने नहीं आते है तो उस केस में आप अपने टॉपिक की किसी भी वीडियो को ओपन कर सकते है।
Tag Extractor tool के माध्यम से कीवर्ड को एक्सट्रेक्ट कर सकते है और उनको अपनी वीडियो में use कर सकते है।
चलिए अब हम आपको बताते है आप कैसे यूट्यूब वीडियो के टैग पता कर सकते है।
यूट्यूब वीडियो के टैग कैसे पता करे –
दोस्तों , में आपको दो तरिके बताऊंगा जिसके माध्यम से आप यूट्यूब वीडियो के टैग पता कर सकते है। दोनों तरीको को आपको बारीकी से सीखना है।
यूट्यूब वीडियो में कौन से टैग है ऐसे पता करे –
सबसे पहले आपको प्लेस्टोर के ऊपर जाना है यहाँ से आपको Tag You एप्प को ढूंढ कर इनस्टॉल कर लेना है।
अब आपको यूट्यूब के ऊपर जाना है यहाँ पर आपको वह वीडियो खोजना है जिसके आप टैग पता करना चाहते है।
अब आपको वीडियो को ओपन कर लेना है। अब आपको वीडियो के नीचे शेयर का आइकॉन दिखाई देगा।
आपको शेयर के ऊपर क्लिक करके कॉपी लिंक पर क्लिक करके लिंक को कॉपी कर लेना है।
अब आपको tag you app पर आना है। यहाँ पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।
अब आपको यहाँ पर get tags from url का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको इसके ऊपर क्लिक करके इसको ओपन कर लेना है।
अब आपके सामने सर्च बॉक्स का ऑप्शन आएगा , आपको यहाँ पर अपना यूआरएल को कॉपी पेस्ट करना है और सर्च पर क्लिक कर देना है।
आपके सामने वीडियो के सारे टैग आ जायँगे जो वीडियो में उपयोग किए गए है।
इस तरिके से आप वीडियो के टैग को ढूंढ सकते है।
दूसरे तरीके से टैग निकाले –
दूसरे तरीके में हम कंप्यूटर का उपयोग करने वाले हैं। सबसे पहले आपको कंप्यूटर पर आना है।
क्रोम में आपको यूट्यूब को सर्च करना है और यूट्यूब को ओपन कर लेना है।
अब आपको क्रोम स्टोर पर जाना है और Vidiq की एक्सटेंशन को इनस्टॉल कर लेना है।
अब आपको वीडियो पर अपना खाता बना लेना है और extension को activate कर लेना है।
अब आपको यूट्यूब सर्च पर जाना है जिस भी वीडियो के कीवर्ड्स निकालने चाहते है उसको सर्च कर लेना है।
अब आपको वीडियो को ओपन कर लेना है। अब आपको Right hand side पर जाना है।
आपको वीडियो की सारी seo डिटेल मिल जायगी। यहाँ पर आपको वीडियो में use हो रहे है टैग भी दिख जायँगे।
आप इन टैग को अपनी वीडियो में यूज़ कर सकते है।
यूट्यूब टैग से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) यूट्यूब वीडियो में टैग कैसे देखें?
Ans – आप Vidiq और Tubebuddy की एक्सटेंशन को इनस्टॉल करके यूट्यूब वीडियो के टैग को देख सकते है।
Q2) यूट्यूब के लिए अच्छे टैग क्या हैं?
Ans – जिन टैग पर अच्छा सर्च वॉल्यूम और कम कम्पटीशन होता है वह अच्छा टैग कहलाता है।
Q3) Dusre ki video ka tags Kaise Copy Kare
Ans – आप tag you app के माध्यम से दूसरे की वीडियो के टैग ढूंढ कर अपनी वीडियो में यूज़ कर सकते है।
अंतिम शब्द Youtube video ka tag kaise pata kare trending
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट Youtube video ka tag kaise pata kare trending बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपके साथ दो बेस्ट तरिके बताए है जिसको फॉलो करके आप यूट्यूब पर बेस्ट वीडियो के ट्रेंडिंग टैग को ढूंढ सकते है।
आपको हमारे द्वारा बताए गए तरिके को फॉलो करना है और आपके सामने दुसरो की वीडियो के टैग आ जायँगे।
आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया और बेस्ट सीखने को मिला होगा।
Also Read –