1000 सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ 1000 सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए यूट्यूब पर बताने वाले है।

दोस्तों , जब आप एक नया यूट्यूब चैनल शुरू करते है तब आपके दिमाग में कुछ बाते रहती है।

जैसे की आप अपने चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे पूरा करे और आप अपने चैनल पर 4000 घंटे का वाच टाइम कैसे पूरा करे।

जब भी आप अपना एक नया चैनल शुरू करे तब आपको स्टार्टिंग में ही अपनी स्ट्रेटेजी बनानी होती है।

आपको शुरू में ही सोचना होता है की आपको कैसे अपने यूट्यूब चैनल पर कार्य करना है ताकि आप कम समय में अपना goal प्राप्त कर सके।

आपको वीडियो बनाने की प्लानिंग , थंबनेल , टॉपिक और ट्रेंड्स सभी के बारे में सोचना होगा।

तभी आप अपने चैनल को फ़ास्ट ग्रो कर सकते है और चैनल पर काफी आसानी से और तेजी से 1000 सब्सक्राइबर का आकंड़ा छू सकते है।

चलिए अब में आपके साथ अपनी रणनीति शेयर करने वाला हूँ ताकि आप अपनी चैनल को आसानी से ग्रो कर सके।

1000 सब्सक्राइबर पूरे करने की रणनीति –

1) पॉपुलर और ट्रेंडिंग टॉपिक पर कार्य करें –

देखो अगर आप निरश या घिसे पिटे टॉपिक पर काम करोगे तो आपको कोई फायदा नहीं होने वाला है।

ना तो ऑडियंस आपकी वीडियो देखने में रूचि दिखाएगी और ना ही यूट्यूब आपकी वीडियो recommend करेगा।

इसलिए आपको कुछ पॉपुलर केटेगरी या ट्रेंडिंग वीडियोस पर कार्य आरम्भ करना है तभी आपको सफलता मिलनी शुरू होगी।

कुछ टॉपिक के आईडिया में आपको बता देता हूँ।  जैसे आप रिएक्शन , फैक्ट्स , how  to या रोस्ट वीडियो से शुरुवात कर सकते है।

आप इन टॉपिक के लिए ट्रेंडिंग वीडियो निकाल सकते है।

2) महीने के Goal Set करे –

अगर आप यूट्यूब पर जल्दी 1000 सब्सक्राइबर पूरा करना चाहते है तो आपको महीने के लक्ष बनाने चाहिए।

अगर आप छोटे छोटे लक्ष्य बनायंगे तो आपके गोल पूरा करने का समय बहुत कम लगेगा।

जैसे आपको सोचना चाहिए। जनवरी में मुझे 1000 सब्सक्राइबर प्राप्त करने है , फरबरी में मुझे 300 , मार्च में मुझे 500 .

अगर आप ऐसे लक्ष्य बनाकर काम करेंगे तो आपको अच्छे रिजल्ट्स मिल सकते है।

3) टॉपिक से जुड़ी वीडियो बनाए –

यह पॉइंट बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण और जरूरी है। अगर आप यूट्यूब पर राइट ऑडियंस बनाना चाहते है तो आपको इस पॉइंट को फॉलो करना है।

इस पॉइंट का मतलब है की अगर आपका चैनल फैक्ट्स की niche में आता है तो आपको फैक्ट्स के अनुसार बनाना है।

आपको अपनी niche में कॉमेडी या अन्य कंटेंट को नहीं जोड़ना है।

4) वीडियो की Analytics जरूर चेक करें –

वीडियो की Analytics आपको आपकी वीडियो की पूरी जानकारी दे देता है।

यह आपको यह बताता है की आपकी ऑडियंस ने वीडियो के ऊपर कैसा Engagement दिखाया है।

अब आपको यह देखना की आपकी किस वीडियो से आपको ज्यादा सब्सक्राइबर मिले है।

जिस भी वीडियो से आपको ज्यादा सब्सक्राइबर मिले है आपको उसी टाइप की ज्यादा से ज्यादा वीडियो बनानी चाहिए।

इससे आपको अधिक से अधिक सब्सक्राइबर मिल सकते है।

5) वीडियो के टाइटल , थंबनेल और Tags पर अधिक ध्यान दे –

दोस्तों , अगर आप अपनी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पोहचाना चाहते है तो आपको वीडियो को कीवर्ड्स से optimise करना होगा।

मतलब आपको अपने टाइटल और डिस्क्रिप्शन में राइट कीवर्ड यूज़ करने है। थंबनेल अट्रैक्टिव बनाना है।

अट्रैक्टिव थंबनेल वीडियो पर ज्यादा क्लिक लाएगा। जितने वीडियो पर क्लिक्स और व्यू आयंगे उतने आपके सब्सक्राइबर बढ़ने के चान्सेस अधिक हो जायँगे।

6) चैनल पर नए नए वीडियो डाले –

आपको अपने चैनल पर निरंतर वीडियो को अपलोड करना है तभी आपके चैनल को उचित रीच मिलेगी।

अगर आप वीडियो ज्यादा अपलोड नहीं करेंगे तो आपको कम रीच मिलेगी। वीडियो पर कम व्यूज आयंगे।

यह आपके कम सब्सक्राइबर का कारण बन सकती है।

7) Related Shorts का उपयोग करे –

दोस्तों , शॉर्ट्स की रीच , लॉन्ग वीडियो की तुलना में अधिक है। अगर आप अपने चैनल पर शॉर्ट्स वीडियो भी बनाते है तो आपको फयदा मिल सकता है।

आप अपनी शॉर्ट्स वीडियो में लॉन्ग वीडियो का लिंक लगा सकते है। रिलेटेड शॉर्ट्स फीचर के माध्यम से।

इससे आपको शॉर्ट्स से व्यूज और सब्सक्राइबर मिलेंगे और लॉन्ग वीडियो से भी व्यूज और सब्सक्राइबर मिलेंगे।

सब्सक्राइबर से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे पूरा करें?

Ans – आप ऊपर बताए गए तरीको का अनुसरण करके यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर का लक्ष्य पूरा कर सकते है।

Q2) फ्री यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?

Ans – आप अच्छा कंटेंट पोस्ट करके यूट्यूब से फ्री में सब्सक्राइबर प्राप्त कर सकते है।

Q3) 1000 सब्सक्राइबर होने में कितना समय लगेगा?

Ans – यह आपकी स्ट्रेटेजी पर निर्भर करता है की आप कैसे अपने चैनल को चला रहे है।

फाइनल शब्द 1000 सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट 1000 सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज हमने आपके साथ पूरी स्ट्रेटेजी शेयर कर दी है की आप कैसे यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर पूरा कर सकते है।

आपको इस स्ट्रेटेजी को समझना है और अप्लाई करना है आपको बहुत जल्दी अच्छे रिजल्ट्स प्राप्त होँगे।

आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया और रुचिपूर्ण सीखने को मिला होगा।

Also Read – 

Leave a Reply