1 मिलियन सब्सक्राइबर करने वाला पहला यूट्यूबर कौन था?

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको बतायंगे 1 मिलियन सब्सक्राइबर करने वाला पहला यूट्यूबर कौन था?

दोस्तों , आपको हमारे ब्लॉग के माध्यम से यह तो पता लग गया होगा की दुनिया का सबसे बड़ा चैनल कौनसा है।

यहाँ तक की हमने आपको यह भी बताया है की भारत का सबसे बड़ा चैनल कौनसा है।

आपको इस बात की भी जानकारी होगी की दुनिया में सबसे पहली यूट्यूब वीडियो किसने डाली थी।

इसके अलावा हमने आपको यह भी बताया है की भारत में सबसे पहली वीडियो कब डाली गयी थी।

पर दोस्तों , क्या आपको पता है यूट्यूब पर सबसे पहला चैनल कौनसा है जिसने 1 मिलियन सब्सक्राइबर पुरे किए थे।

जितने मुझे आईडिया है आप में से अधिकतर लोगो को इस बात का आईडिया नहीं होगा।

चलो कोई नहीं में आपको बताऊंगा की वह चैनल कौनसा है जिसने यूट्यूब पर सबसे पहले 1 मिलियन सब्सक्राइबर पुरे किए थे।

चैनल ने कब यह milestone पूरा किया था और उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण इस समय चैनल पर कितने सब्सक्राइबर है।

चलिए अब ज्यादा समय नहीं गवाते हुए आज का टॉपिक हम शुरू करते है।

एक मिलियन सब्सक्राइबर वाला पहला चैनल –

यूट्यूब पर 1 मिलियन सब्सक्राइबर सबसे पहले पुरे करने वाले चैनल का नाम है  Fred.

इस चैनल के owner का नाम है Lucas Cruikshank जो USA के रहने वाले थे।  उन्होंने अप्रैल 2009 को 1 मिलियन सब्सक्राइबर पुरे किये थे।

वो अपने चैनल पर Fred Figglehorn character के ऊपर series बनाते थे।

पर उनका चैनल ज्यादा लम्बे समय तक सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला चैनल नहीं रहा था।

August 2009 में Nigahiga चैनल उनको क्रॉस कर दिया था।

Channel Current Data – हालही में इस चैनल के ऊपर 3.02 मिलियन सब्सक्राइबर है। यह चैनल लास्ट 9 year से एक्टिव नहीं है।

इस चैनल पर 189 वीडियो को अपलोड किया गया है। मोस्ट पॉपुलर वीडियो के ऊपर 96 मिलियन व्यूज आये है।

दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल –

दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल mrbeast का है। उनके यूट्यूब के ऊपर 386 मिलियन सब्सक्राइबर है।

उन्होंने अपनी पहली वीडियो आज से 13 साल पहले अपलोड की थी।

उन्होंने आज तक यूट्यूब के ऊपर 862 वीडियो को अपलोड किया है।

उनकी लॉन्ग पॉपुलर वीडियो के ऊपर 784 मिलियन व्यूज आए है और शार्ट में पॉपुलर वीडियो के ऊपर 1.4 बिलियन व्यूज आए है।

भारत का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल –

भारत के सबसे बड़े यूट्यूब चैनल का नाम KL BRO Biju Rithvik है। उनके यूट्यूब के ऊपर 71.2 मिलियन सब्सक्राइबर है।

उन्होंने अपने चैनल के ऊपर सबसे पहली वीडियो आज से 4 साल पहले डाली थी। उनकी मोस्ट पॉपुलर वीडियो के ऊपर 1 बिलियन व्यूज आए है।

यूटूबेर से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) YouTube पर पहले 10 मिलियन सब्सक्राइबर कौन थे?

Ans – भारत की तरफ से यह कारनामा भुवन बाम ने किया था। उनके सबसे पहले 10 मिलियन सब्सक्राइबर हुआ थे।

Q2) वर्ल्ड नंबर 1 यूट्यूबर कौन है?

Ans – दुनिया के नंबर एक यूटूबेर mrbeast है।

Q3) दुनिया का सबसे फेमस चैनल कौन सा है?

Ans – दुनिया का सबसे फेमस यूट्यूब चैनल mrbeast का है।

अंतिम शब्द 1 मिलियन सब्सक्राइबर करने वाला पहला यूट्यूबर कौन था –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट 1 मिलियन सब्सक्राइबर करने वाला पहला यूट्यूबर कौन था से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा।

आज हमने आपको सब कुछ डिटेल में बताया है की पहला यूट्यूब कौन था जिसने यूट्यूब पर 1 मिलियन सब्सक्राइबर सबसे पहले हिट किये थे।

हमने दुनिया और भारत का सबसे बड़ा यूटूबेर कौन है उसकी भी जानकारी आपको दी है।

आशा है आपको आजकी पोस्ट से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा।

Also Read –

Leave a Reply